उमंग सिंघार का आरोप ‘एमपी में भावांतर योजना फेल’, कहा- 90 हजार से ज्यादा किसानों का पैसा अटका, सरकार से तुरंत भुगतान की मांग
उमंग सिंघार ने आरोप लगाया है कि मध्यप्रदेश में भावांतर योजना पूरी तरह फेल हो गई है। उन्होंने कहा कि किसानों को मंडी में सोयाबीन बेचे हुए बीस दिन हो गए लेकिन अब भी भावांतर राशि नहीं मिल पाई है। कांग्रेस नेता ने कहा कि हजारों किसान इसे लेकर शिकायत कर चुके हैं। वो अपने …
ऋतिक के बर्थडे पर संजय खान का स्पेशल पोस्ट:एक्स दामाद के लिए लिखा-मैं तुमसे प्यार करता हूं बेटा, तलाक के बाद भी रिश्ता बरकरार
एक्टर ऋतिक रोशन आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर एक्टर की पहली पत्नी सुजैन खान के पिता संजय खान ने उनके लिए एक स्पेशल नोट लिखा। इस नोट के साथ उन्होंने ऋतिक और पूरी फैमिली के साथ कई फोटो शेयर की हैं। संजय ने नोट में एक्स दामाद के साथ अपने खूबसूरत रिश्ते के बारे में बात की है। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक नोट में वो लिखते हैं- “मैं पहली बार ऋतिक रोशन से जायद के जरिए मिला था। उस वक्त वो टीनएजर थे। उस समय मुझे सुबह की राइड के लिए एक नई साइकिल की जरूरत थी। मैंने जायद से कैजुअली इसका जिक्र किया। उसने मुस्कुराते हुए कहा कि इस बारे में सही सलाह के लिए ऋतिक ही सही इंसान हैं। ऋतिक ने अपना वादा निभाया और एक सुबह मुझसे मिलने आए। उन्होंने मुझे लेटेस्ट मॉडल्स के बारे में विस्तार से बताया…जैसे कि आजकल चलन में चल रहे तीन-स्पीड गियर सिस्टम के बारे में। उनका एक्सप्लेनेशन एकदम स्पष्ट, सटीक और शांत, सच्चे आत्मविश्वास के साथ था, जिससे मैं बहुत प्रभावित हुआ। मुझे जरा भी अंदाजा नहीं था कि ऋतिक एक दिन मेरी बेटी सुजैन से शादी करेंगे और हमारे परिवार का हिस्सा बन जाएंगे।” संजय आगे लिखते हैं- “हमारी कैजुअल बातचीत से पता चलता था कि स्टारडम के पीछे एक डिसिप्लिन्ड प्रोफेशनल छिपा हुआ है। जो फोकस्ड, सम्मानजनक और अंदर की बात जानने के लिए उत्सुक रहता है। वो फिल्म जगत के बारे में मेरी राय जानना चाहते थे। मैं लंबे समय से अपने दोस्तों से कहता आया हूं कि उनकी सक्सेस डेडीकेशन और क्रॉफ्ट के दम पर मिली है। आज ऋतिक बॉलीवुड के सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में से एक हैं- एक एक्टर, एक स्टार और अपनी कला के निरंतर स्टूडेंट। बेटी सुजैन से ही मुझे मेरी खुशियां मिलीं...मेरे पोते रेहान और हृधान दो सुंदर अद्भुत लड़के जिन्हें उन्होंने अपनी पूरी ईमानदारी के साथ पाला-पोसा। उनका सेपरेशन गरिमापूर्ण था, कभी कड़वाहट भरा नहीं। मैं दोस्तों से मजाक में कहता हूं कि उसने ऋतिक को ‘हुकुम के दो इक्के’ गिफ्ट में दिए हैं। 10 जनवरी को, जब लाखों लोग जश्न मना रहे हैं, मैं ऋतिक को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं, जो स्वास्थ्य, शांति, खुशी और समृद्धि से भरपूर हो। जन्मदिन मुबारक हो, ऋतिक। मैं तुमसे प्यार करता हूं, बेटे।” इसके साथ ही, उन्होंने इस पोस्ट में ऋतिक रोशन, बेटे जायद खान, बेटी सुजैन खान और फराह खान को टैग किया है। ऋतिक और सुजैन खान के रिश्ते की बात करें तो दोनों लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने साल 2000 में शादी कर ली थी। साल 2006 में कपल के पहले बेटे रेहान का जन्म हुआ और 2008 में दूसरे बेटे ह्रदान का। कपल ने 14 की लंबी शादी को साल 2014 में खत्म कर लिया। फिलहाल ऋतिक सिंगर, एक्ट्रेस सबा आजाद के साथ रिलेशनशिप में हैं। वहीं, सुजैन अर्सलान गोनी के साथ रिश्ते में हैं। तलाक के बाद ऋतिक और सुजैन काफी अच्छे दोस्त हैं। दोनों अक्सर अपने पार्टनर के साथ एक-दूसरे के खुशियों में शामिल होते रहते हैं। दोनों बेटों की परवरिश साथ मिलकर कर रहे हैं।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
Mp Breaking News















.jpg)






