जम्मू-कश्मीर: गणतंत्र दिवस से पहले बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराए गए हथियारों का जखीरा बरामद
जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) के पास सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान की एक बड़ी आतंकी साजिश को विफल कर दिया है। जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक अग्रिम क्षेत्र से पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के जरिए गिराई गई हथियारों की खेप बरामद की गई है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि दो पिस्तौल, तीन मैगजीन, 16 कारतूस और एक ग्रेनेड सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह को बाधित करने के आतंकवादियों के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
इसे भी पढ़ें: Reliance Jio का मेगा आईपीओ तोड़ेगा सारे रिकॉर्ड? शेयर बाज़ार में अब तक का सबसे बड़ा इश्यू लाने की तैयारी।
अधिकारियों ने बताया कि सीमा पार से ड्रोन की संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) की एक संयुक्त टीम ने शुक्रवार देर रात घगवाल क्षेत्र के पलोरा गांव में तलाश अभियान शुरू किया।
इसे भी पढ़ें: RBI के डिप्टी गवर्नर ने शून्य-धोखाधड़ी वाली बैंकिंग और पारदर्शिता पर दिया जोर
अधिकारियों के अनुसार, तलाशी दल को एक नाले के किनारे पीले रंग की टेप में लिपटा एक पैकेट मिला, जिसे बम निरोधक दस्ते की मदद से खोला गया। उन्होंने बताया कि पैकेट से हथियार बरामद किए गए। अधिकारियों ने बताया कि अंतिम सूचना मिलने तक तलाश अभियान जारी था।
बरामदगी का विवरण
अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षा बलों को सीमावर्ती इलाके में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिली थी, जिसके बाद चलाए गए ऑपरेशन में निम्नलिखित सामग्री बरामद हुई:
2 पिस्तौल
3 मैगजीन
16 कारतूस
1 हैंड ग्रेनेड
गणतंत्र दिवस को लेकर अलर्ट
यह बरामदगी ऐसे समय में हुई है जब पूरे केंद्र शासित प्रदेश में 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) समारोह की तैयारियां चल रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादी इस राष्ट्रीय पर्व में खलल डालने की फिराक में हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने स्पष्ट किया है कि सीमा पर निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक कड़ा कर दिया गया है ताकि किसी भी घुसपैठ या हमले के प्रयास को पूरी तरह विफल किया जा सके।
Jaipur Audi Accident | जयपुर में तेज रफ्तार ऑडी कार ने 16 लोगों को रौंदा, इलाके में फैली दहशत, एक की मौके पर ही मौत
शुक्रवार देर रात जयपुर के एक व्यस्त इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक तेज़ रफ़्तार ऑडी कार बेकाबू हो गई और पैदल चलने वालों और सड़क किनारे दुकानदारों को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम 16 अन्य घायल हो गए। चश्मदीदों ने इस मंज़र को "पूरी तरह से अराजकता" बताया। यह हादसा जयपुर के जर्नलिस्ट कॉलोनी इलाके में खराबास सर्कल के पास हुआ, जहां लग्जरी गाड़ी पहले एक रोड डिवाइडर से टकराई और फिर तेज़ी से सड़क किनारे की ओर मुड़ गई। इसके बाद कार करीब 30 मीटर तक ठेले और अस्थायी दुकानों को रौंदती हुई आगे बढ़ी और अपने रास्ते में आने वाली हर चीज़ को कुचल दिया।
पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल चार लोगों को सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसने बताया कि यह घटना शुक्रवार देर रात शहर की पत्रकार कॉलोनी इलाके में खरबास सर्कल के पास हुई जब तेज रफ्तार कार पहले डिवाइडर से टकराई और बेकाबू होकर 30 मीटर तक सड़क किनारे स्थित दुकानों और ठेलों को टक्कर मारती चली गई।
इस घटना में वहां खड़ी कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने बताया कि कार में चार लोग सवार थे और कथित तौर पर सभी नशे की हालत में थे। उसने बताया कि एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, जबकि अन्य मौके से फरार हो गए। उसने बताया कि कार को जब्त कर लिया गया है। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जयपुरिया अस्पताल ले जाया गया।
इनमें से आठ लोगों को भर्ती किया गया, जबकि अन्य को निजी अस्पतालों में ले जाया गया या वे परिजनों के साथ घर चले गए। पुलिस ने बताया कि घायलों में से एक भीलवाड़ा निवासी रमेश बैरवा की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल चार मरीजों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटना पर दुख जताया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों को उचित इलाज उपलब्ध कराया जाए। उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने घायलों का हाल जानने के लिए जयपुरिया अस्पताल का दौरा किया।
राजस्थान | जयपुर में तेज रफ्तार ऑडी ने 16 लोगों को कुचल डाला। 1 युवक की मौत हुई, 15 घायल हैं। ऑडी सवार चारों युवक नशे में थे। एक पकड़ा गया है, 3 भाग निकले। pic.twitter.com/CZAwNHyIwY
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) January 10, 2026
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi





















