Responsive Scrollable Menu

राहु केतु एक अलग और अतरंगी दुनिया में ले जाएगी:पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा बोले- हमारी फिल्म में एक से बढ़कर एक धुरंधर हैं

कॉमेडी और फैंटेसी के अनोखे मिश्रण के साथ फिल्म राहु केतु दर्शकों के लिए एक बिल्कुल अलग दुनिया लेकर आ रही है। फिल्म में पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की जोड़ी तीन साल बाद फिर से साथ नजर आने वाली है, जिसे दर्शकों ने पहले फुकरे फ्रेंचाइजी में खूब पसंद किया था। इस बार दोनों कलाकार अपने किरदारों, फिल्म की सोच और राहु-केतु जैसे विषय को मस्ती भरे अंदाज में पेश करने को लेकर खासे उत्साहित हैं। हाल ही में पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत में फिल्म से जुड़ी तैयारी, अपने किरदारों, कॉमेडी और फैंटेसी के इस नए प्रयोग, दर्शकों की उम्मीदों और अपने अब तक के फिल्मी सफर पर खुलकर बात की। राहु केतु फिल्म से आप दोनों का जुड़ाव कैसे हुआ और दर्शकों से किस तरह की उम्मीदें हैं? पुलकित सम्राट- यह फिल्म बेहद दिलचस्प है, जिसमें कॉमेडी और फैंटेसी का खूबसूरत मिश्रण देखने को मिलेगा। राहु केतु आपको एक अलग और अतरंगी दुनिया में ले जाएगी। बच्चों को तो यह फिल्म पसंद आएगी ही, साथ ही आपके अंदर के बच्चे को भी खूब एंटरटेन करेगी। तीन साल बाद मैं और वरुण एक बार फिर साथ स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं। जैसे फुकरे से हमें दर्शकों का प्यार मिला, वैसी ही उम्मीद इस फिल्म से भी है। वरुण शर्मा- हम सबने राहु-केतु के बारे में जितना भी सुना है, उससे डरते आए हैं। लेकिन यह फिल्म बताती है कि डरने की जरूरत नहीं है, बस अपने कर्म सही रखने चाहिए। अगर कर्म अच्छे होंगे तो सब अच्छा होगा और अगर कर्म बुरे होंगे तो राहु-केतु पीछा नहीं छोड़ते। इसी सोच पर यह फिल्म आधारित है, जिसे बड़े मस्तीभरे अंदाज में पेश किया गया है। फिल्म के लेखक विपुल विग हैं, जिन्होंने फुकरे और उसकी फ्रेंचाइजी लिखी है। जैसे दर्शकों ने हनी और चुचा की जोड़ी को प्यार दिया, वैसे ही राहु केतु में भी हमारे किरदारों को पसंद किया जाएगा। हनी और चुचा की जोड़ी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया, लेकिन तीन साल बाद फिर साथ आने में इतना वक्त क्यों लगा? वरुण शर्मा- फुकरे 2013 में आई, दूसरा पार्ट 2017 में और फिर महामारी के कारण तीसरा पार्ट 2023 में रिलीज हो पाया। यानी हर फिल्म के बीच लगभग चार साल का गैप रहा। अच्छी स्क्रिप्ट तैयार होने में वक्त लगता है। मैं और पुलकित ने साथ ही अपनी प्रोफेशनल जर्नी शुरू की थी। आज हमारा रिश्ता परिवार जैसा हो गया है। सेट पर हमारे बीच कोई झिझक नहीं होती, पूरा कम्फर्ट रहता है और यही चीज काम को और बेहतर बनाती है। पुलकित, आपने रोमांटिक और इंटेंस किरदार निभाए हैं। राहु केतु ने आपको किस तरह आपके कंफर्ट जोन से बाहर निकाला? पुलकित सम्राट- मेरी और वरुण की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री कमाल की है और हर फिल्म के साथ लोगों की उम्मीदें भी बढ़ती जा रही हैं। इसलिए मेहनत भी दोगुनी करनी पड़ती है। इस फिल्म में मेरा किरदार एक मिथकीय अवतार जैसा है, जो दर्शकों को काफी दिलचस्प लगेगा। कुछ सीन्स में मैं पूरे लाल रंग में नजर आऊंगा और वरुण नीले रंग में दिखेंगे। फिल्म फैंटेसी वर्ल्ड में है, इसलिए हमें ग्रीन स्क्रीन पर शूट करने का मौका मिला। वरना फुकरे के समय तो हम गटर में शूट कर रहे थे। इसके अलावा हमने हिमाचल को एक बिल्कुल नए अंदाज में दिखाया है, जो शायद पहले किसी ने नहीं देखा होगा। पूरी टीम ने बहुत मेहनत की है। फिल्म के बाकी कलाकारों के साथ इम्प्रोवाइज करने का कितना मौका मिला? वरुण शर्मा- मैं और पुलकित तो हर सीन में इम्प्रोवाइज करते रहते थे। अगर कभी कुछ समझ नहीं आता, तो कहते थे चलो ऐसे करके देखते हैं, शायद कुछ अच्छा निकल आए। हमारे डायरेक्टर ने हमें पूरी आजादी दी थी।फिल्म में पियूष मिश्रा, चंकी पांडे, अमित सियाल और मनु ऋषि चड्ढा जैसे मंझे हुए कलाकार हैं, जो इम्प्रोवाइजेशन के मास्टर हैं। ऐसा लग रहा था जैसे सेट पर एक्टिंग की क्लास चल रही हो। आज की ‘धुरंधर’ फिल्मों के दौर में क्या राहु केतु दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच पाएगी? पुलकित सम्राट- हमारी फिल्म में भी एक से बढ़कर एक धुरंधर कलाकार हैं। यह एक कॉमेडी फिल्म है, जो इसे बाकी फिल्मों से अलग बनाती है। अगर एक्शन और मारधाड़ के बीच कोई हल्की-फुल्की, मजेदार फिल्म देखने का विकल्प हो, तो मैं खुद जरूर जाऊंगा। उम्मीद है दर्शक भी 16 जनवरी को सिनेमाघरों का रुख करेंगे। वरुण शर्मा- जैसे हर फिल्म अपनी ऑडियंस खुद ढूंढ लेती है, वैसे ही राहु केतु भी अपनी ऑडियंस तक पहुंचेगी। धुरंधर एक बेहतरीन फिल्म है और मैं उसके कलाकारों से भी बहुत प्यार करता हूं, लेकिन हमारी फिल्म की भी एक खास ऑडियंस है, जो इसे सिनेमाघरों में जरूर देखने आएगी। साल 2026 में आपकी कौन-कौन सी फिल्में या ओटीटी पर कौन से शो देखने को मिल सकते हैं। जरा उनके बारे में बताएं? पुलकित सम्राट- "राहु केतु" फिल्म के बाद मेरा नेटफ्लिक्स पर ओटीटी डेब्यू होने जा रहा है, वह भी फिल्म ग्लोरी के साथ। इसे करण अंशुमान और कनिष्क वर्मा ने डायरेक्ट किया है। मुझे लगता है कि करण भारत के सबसे जबरदस्त क्रिएटर्स में से एक हैं, जिन्होंने एक से एक बेहतरीन शो बनाए हैं। मैं शुरू से ही एक बॉक्सर का किरदार निभाना चाहता था, और इस तरह का किरदार मैंने पहले कभी नहीं निभाया था। वरूण शर्मा- साल 2026, परमात्मा की कृपा से, मेरे लिए बहुत लकी साबित होने वाला है। मेरी फिल्म सब फर्स्ट क्लास है, जिसमें मैंने शहनाज गिल के साथ काम किया है, वो रिलीज होने वाली है। मैं ओटीटी पर सिविल लाइन नाम के शो से डेब्यू कर रहा हूं। इसके साथ ही मैं एक और फिल्म शुरू करने वाला हूं, साइड हिरोज के नाम से, जिसे इम्तियाज अली और माहावीर जैन प्रोड्यूस कर रहे हैं। संजय त्रिपाठी जी उसे डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म की कहानी बहुत खूबसूरत है। इसमें मैं, अभिषेक बैनर्जी और अपरशक्ति खुराना हैं। बॉलीवुड में अपने करियर के दौरान, ऐसा कौन सा अभिनेता है जिसने आपको सबसे ज्यादा प्रेरित किया है? वरूण शर्मा- एक ही एक्टर है, जिसकी वजह से लाखों लोग आज इस इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं, और वह हैं सिर्फ और सिर्फ शाहरूख खान। जब मुझे उनके साथ फिल्म में काम करने का मौका मिला, तो मुझे पता चला कि हर दिन कितनी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है उस मुकाम तक पहुंचने के लिए। पुलकित सम्राट- मुझे जिसने इंस्पायर किया, वह हैं ऋषि कपूर जी। वह अपनी कला के प्रति बहुत ही डेडीकेटेड इंसान थे।

Continue reading on the app

करेंट अफेयर्स 10 जनवरी:केंद्र सरकार ने 'पंखुड़ी' पोर्टल लॉन्च किया; जस्टिस मनोज कुमार उत्तराखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने डिजिटल पोर्टल ‘पंखुड़ी’ लॉन्च किया। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची भारत आएंगे। UIDAI ने उदय नाम का शुभंकर लॉन्च किया। ऐसे ही कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए जरूरी हैं… नेशनल (NATIONAL) 1. जस्टिस मनोज कुमार उत्तराखंड के चीफ जस्टिस अपॉइंट हुए जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता को 8 जनवरी को उत्तराखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अपॉइंट किया गया। 2. UIDAI ने 'उदय’ नाम का शुभंकर लॉन्च किया भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार सर्विस को लोगों के लिए आसान बनाने के लिए 9 जनवरी को ‘उदय’ नाम का शुभंकर (चिन्ह) लॉन्च किया। 3. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने डिजिटल पोर्टल ‘पंखुड़ी’ लॉन्च किया महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने 9 जनवरी को डिजिटल पोर्टल पंखुड़ी लॉन्च किया। 4. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों अगले महीने भारत आएंगे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों अगले महीने नई दिल्ली में होने वाली AI इम्पैक्ट समिट में शामिल होंगे। 5. ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची भारत आएंगे ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची इस महीने के आखिर में भारत आएंगे। निधन (DEATH) 6. हिंदी लेखक ज्ञानरंजन का निधन हिंदी साहित्य में प्रगतिशील आंदोलन के कहानीकार ज्ञानरंजन का 8 जनवरी को निधन हो गया। वे 90 साल के थे। आज का इतिहास आज का इतिहास (TODAY'S HISTORY) 10 जनवरी का इतिहास: साल 2006 में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज के दिन हर साल 'विश्व हिंदी दिवस' के रूप में मनाए जाने की घोषणा की थी। दुनियाभर में हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए और इसे बढ़ावा देने के लिए विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है। ------------------ करेंट अफेयर्स की ये खबर भी पढ़ें ...... 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026' शुरू; पर्यावरणविद् माधव गाडगिल का निधन, 35 NBFCs के रजिस्ट्रेशन कैंसिल विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग-2026 आज शुरू होगा। RBI ने 35 नॉन बैंकिंग कंपनियों के रजिस्ट्रेशन रद्द किए। चैम्पियंस ऑफ द अर्थ माधव गाडगिल का निधन हुआ। पढ़ें पूरी खबर...

Continue reading on the app

  Sports

पहलवान सुशील कुमार ने सागर धनखड़ हत्याकांड में डाली नियमित जमानत याचिका, क्या दलील?

पहलवान सुशील कुमार ने पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड में नियमित जमानत की मांग करते हुए दिल्ली की एक अदालत में याचिका डाली है। उन्होंने बदले हुए हालात को देखते हुए अर्जी डाली है। Tue, 13 Jan 2026 00:47:52 +0530

  Videos
See all

Motivational Quotes: जितनी बड़ी मुश्किल धैर्य भी उतना ही बड़ा होना चाहिए #geetagyan #motivation #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T01:01:01+00:00

Gen Z In India | Viksit Bharat Young Leaders Dialogue 2026: Genz पर PM Modi बोले? | New Delhi #short #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T00:55:20+00:00

Union Budget 2026: मिडिल क्लास को खुश करने वाला है बजट 2026? | Nirmala Sitharaman | Latest | Price #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T01:00:30+00:00

Unakoti Unrest | उपद्रवियों ने घरों और वाहनों में लगाई आग, 10 गिरफ्तार | Communal Tension #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-13T01:02:20+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers