NIDMS आतंकवाद के विरुद्ध नेक्स्ट जेनरेशन सुरक्षा कवच बनेगा: गृह मंत्री अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि NSG भारत की विश्वस्तरीय और Zero-Error फोर्स है. NSG की स्थापना 1984 में हुई थी और तब से अब तक, चाहे कोई भी घटना हो, दुनिया भर की आतंकी घटनाओं का निरंतर विश्लेषण करके NSG ने खुद को हर प्रकार की घटना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रखा है.
जयपुर में ऑडी कार ने16 को कुचला, एक की मौत:कार सवार चारों लोग नशे में थे, एक आरोपी गिरफ्तार, 4 घायलों की हालत गंभीर
जयपुर में तेज रफ्तार ऑडी कार ने 16 लोगों को कुचल दिया। एक युवक की मौत हो गई, 15 लोग घायल हैं। घायलों को जयपुरिया और एसएमएस हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। 4 की हालत गंभीर है। कार में चार युवक सवार थे। चारों नशे में थे। तेज रफ्तार ऑडी कार डिवाइडर से टकराकर बेकाबू हो गई। 30 मीटर तक रोड किनारे खड़े ठेलों और थड़ी को टक्कर मारती हुई 100 मीटर दूर जाकर पेड़ से टकराकर रुकी। कार की टक्कर लगते ही घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। थड़ी और ठेलों के किनारे खड़े लोग कार की चपेट में आ गए। पहले तो लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे, बाद में घायलों को संभाला। कार की टक्कर से आसपास खड़ी गाड़ियां भी पलट गईं। हादसा शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे पत्रकार कॉलोनी स्थित खराबास सर्किल के पास हुआ। ऑडी कार में चार लोग सवार थे। चारों आरोपी नशे में थे। हादसे की सूचना पर मुहाना और पत्रकार कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कार सवार तीन लोग फरार हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए जयपुरिया हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। सूचना पर देर रात डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, मंत्री जवाहर सिंह बेढम और विधायक गोपाल शर्मा सहित कई अधिकारी जयपुरिया अस्पताल पहुंचे। हादसे की 6 तस्वीरें हादसे में ज्यादातर घायल स्टॉल संचालक और खाना खाने आए लोग पत्रकार कॉलोनी पुलिस थाने के एसएचओ गुंजन सोनी ने बताया- हादसे में ज्यादातर घायल स्टॉल संचालक और खाना खाने वाले लोग हैं। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जयपुरिया अस्पताल पहुंचाया। जहां एक को मृत घोषित कर दिया। 4 गंभीर घायलों को एसएमएस रेफर कर दिया गया। पेड़ से टकराकर रुकी ऑडी टक्कर इतनी भीषण थी कि बेकाबू ऑडी करीब 100 मीटर से ज्यादा दूर पेड़ टकराने के बाद रुकी। हादसे के वक्त कार में ड्राइवर सहित 3 युवक सवार थे। जो उतरकर भागने लगे तो लोगों ने एक को दबोच लिया। मृतक ठेले पर खिलाता था खाना मृतक रमेश बैरवा भीलवाड़ा का रहने वाला था। जो दाल-बाटी-चूरमा वाले ठेले पर हेल्पर का काम करता था। हादसे के वक्त लोगों को खाना खिला रहा था। वंदे मातरम् सर्किल की तरफ से तेज रफ्तार में आई कार सबसे पहले खरबास सर्किल से टकराई। इसके बाद अनियंत्रित हुई और दाल-बाटी-चूरमा के ठेले सहित 7 थड़ी-ठेलों को रौंदते हुए पेड़ से टकराकर रुकी। इस बीच एक कार को भी टक्कर मारी। हादसे के समय 50 से ज्यादा लोग वहां बैठे थे। कुछ लोग खाना खा रहे थे और कुछ लोग चाय की थड़ियों पर बैठे थे। हादसे में ये हुए घायल एसएचओ (मुहाना) गुरुभूपेन्द्र सिंह ने बताया- रात 9:30 बजे पत्रकार कॉलोनी स्थित खराबास सर्किल के पास ओवर स्पीड ऑडी कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में 16 लोग घायल हो गए, जिन्हें जयपुरिया लाया गया। घायल राकेश, दीपक, मृदुल, छोटा, रवि जैन, राजेश, पारस, धर्मराज, प्रकाश, आशीष, दीवान, देशराज और रमेश बैरवा को भर्ती किया गया। तीन अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार करके घर भेज दिया गया था। इलाज के दौरान रमेश बैरवा की मौत हो गई है। 4 गंभीर घायलों को एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने ऑडी कार को जब्त कर लिया है। डिप्टी सीएम बोले- कार सवार नशे में थे डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने बताया- मामले में एक युवक की गिरफ्तारी की गई है। गाड़ी प्रदेश से बाहर के नंबरों की थी। राजस्थान के 4 लोग इसमें बैठे थे। इनमें दो लोग चूरू के थे, जबकि दो लोग रेनवाल के थे। उन्होंने बताया कि युवक नशे में थे और गाड़ी ड्राइव कर रहे थे। मंत्री खींवसर बोले- कार सवार ने 4 घायलों को एसएमएस भेजा है चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा- गाड़ी वाले ने थड़ी पर बैठे लोगों को टक्कर मार दी। जयपुरिया अस्पताल में एक की मौत हो गई। वहीं 2 भर्ती हैं। वहीं एसएमएस अस्पताल में 4 गंभीर घायलों को भेजा है। इनमें एक की स्थिति ज्यादा गंभीर है। 3 स्टेबल हैं। खींवसर ने कहा- रात को पुलिस फोर्स कम रहती है। ट्रैफिक कम होता है। लाेग अंधेरे का फायदा उठाकर तेज स्पीड में गाड़ी चलाते हैं।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
NDTV





















