America के Oregon में संघीय आव्रजन अधिकारियों की गोलीबारी में दो लोग घायल
अमेरिका में संघीय आव्रजन अधिकारियों ने ओरेगन राज्य के पोर्टलैंड में एक अस्पताल के बाहर एक वाहन में सवार लोगों को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की जिसमें दो लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
गृह सुरक्षा विभाग के अनुसार वाहन सवार एक व्यक्ति की पहचान ‘‘वेनेजुएला के अवैध प्रवासी के रूप में हुई है जो अंतरराष्ट्रीय ‘त्रेन दे अरगुआ’ वेश्यावृत्ति गिरोह से जुड़ा हुआ है और पोर्टलैंड में हाल में हुई गोलीबारी में शामिल था।
विभाग ने एक बयान में कहा कि बृहस्पतिवार दोपहर को जब अधिकारियों ने वाहन में सवार लोगों को अपना परिचय दिया तो चालक ने उन्हें कुचलने की कोशिश की। बयान में कहा गया है, ‘‘अपनी जान और सुरक्षा को खतरे में देखते हुए एक एजेंट ने आत्मरक्षा में गोली चलाई। इसके बाद दोनों वाहन से फरार हो गए।’’
उन घटनाओं या वाहन में सवार लोगों के किसी गिरोह से संबंध होने की तत्काल स्वतंत्र रूप से कोई पुष्टि नहीं हुई थी। पोर्टलैंड पुलिस ब्यूरो के अनुसार, अधिकारियों ने शुरू में अपराह्न लगभग दो बजकर 18 मिनट पर एक अस्पताल के पास गोलीबारी की सूचना पर कार्रवाई की। कुछ मिनट बाद पुलिस को सूचना मिली कि गोली लगने से घायल एक व्यक्ति कुछ मील दूर एक रिहायशी इलाके में मदद मांग रहा है।
पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और वहां दो लोगों को गोली लगने से घायल अवस्था में पाया। पुलिस ने बताया कि अधिकारियों ने पुष्टि की कि वे संघीय अधिकारियों के साथ हुई गोलीबारी में घायल हुए थे। स्थानीय अधिकारी एलाना पर्टल-गुइनी ने कहा, ‘‘जहां तक हमें पता है, ये दोनों व्यक्ति जीवित हैं और हमें इस संबंध में और अधिक जानकारी मिलने की उम्मीद है।
अमेरिका अंतरराष्ट्रीय समुद्री नौवहन कानूनों का अनुपालन करे : Russia
रूस ने अमेरिकी तटरक्षक बल द्वारा उसके टैंकर पर कब्जा किये जाने पर बृहस्पतिवार को ‘गंभीर चिंता’ व्यक्त करते हुए समुद्री नौवहन की स्वतंत्रता से संबंधित अंतरराष्ट्रीय कानूनों के अनुपालन की मांग की।
रूस ने इसी के साथ अमेरिका की ‘नव-उपनिवेशवादी’ प्रवृत्तियों को पुरजोर तरीके से खारिज कर दिया। रूस के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को उत्तरी अटलांटिक में अमेरिकी तटरक्षक बल द्वारा जब्त किये गये मैरिनेरा टैंकर (जिसे पहले बेला-1 के नाम से जाना जाता था) के चालक दल के सदस्यों के साथ मानवीय व्यवहार की मांग की। टैंकर के चालक दल में एक भारतीय सदस्य भी शामिल है।
रूस ने कहा कि टैंकर की स्थिति के बारे में अमेरिका को बार-बार जानकारी दी गई थी। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘हम अमेरिका से अंतरराष्ट्रीय समुद्री नौवहन के मूलभूत मानदंडों और सिद्धांतों का अनुपालन करने और मेरिनेरा टैंकर और खुले समुद्र में कानून का पालन कर अपनी गतिविधियों को संचालित करने वाले अन्य जहाजों के खिलाफ अपनी अवैध कार्रवाइयों को तुरंत बंद करने का आह्वान करते हैं।’’
रूस ने कहा कि वह अपने राष्ट्रीय ‘प्रतिबंध कानून’ के अमेरिकी संदर्भों को निराधार मानता है। मंत्रालय ने रेखांकित किया, ‘‘कुछ अमेरिकी अधिकारियों द्वारा यह कहना कि मेरिनेरा टैंकर पर कब्जा करना वेनेजुएला के प्राकृतिक संसाधनों पर वाशिंगटन का असीमित नियंत्रण स्थापित करने की व्यापक रणनीति का हिस्सा है, अत्यंत निंदनीय है। हम इस तरह की नव-औपनिवेशिक प्रवृत्तियों को पूरी तरह से खारिज करते हैं।’’
इसमें कहा गया, ‘‘अमेरिका के साथ-साथ अन्य पश्चिमी देशों द्वारा एकतरफा प्रतिबंधात्मक उपाय अवैध हैं और अधिकार क्षेत्र स्थापित करने के प्रयासों को, और उससे भी बढ़कर, खुले समुद्र में जहाजों को जब्त करने के प्रयासों को उचित नहीं ठहरा सकते।’’ स्थानीय मीडिया में प्रकाशित खबरों के मुताबिक जहाज के चालक दल में तीन रूसियों के अलावा, एक भारतीय, जॉर्जियाई और कुछ यूक्रेनी भी शामिल हैं।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi

























