Delhi High Court ने रिजर्व बैंक लोकपाल शिकायतों में मानवीय हस्तक्षेप अनिवार्य करने वाले आदेश पर रोक लगाई
दिल्ली उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को अपने ही उस निर्देश पर रोक लगा दी, जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) लोकपाल द्वारा किसी भी शिकायत को खारिज किए जाने की स्थिति में प्रशिक्षित विधिक कर्मियों द्वारा दूसरे स्तर के मानवीय हस्तक्षेप को आवश्यक बनाया गया था।
दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार उपाध्याय और न्यायमूर्ति तेजस करिया की पीठने एक एकल न्यायाधीश की ओर से जारी 27 नवंबर, 2025 के निर्देश पर रोक लगा दी। यह पीठ भारतीय रिजर्व बैंक की अपील पर सुनवाई कर रही थी।
पीठ ने कहा, ‘‘तदनुसार, हम यह निर्देश देते हैं कि अगली सुनवाई की तारीख तक, विवादित आदेश के पैराग्राफ 47(5) और 48 में दिए गए निर्देश स्थगित रहेंगे।’’ इसके साथ ही अदालत ने मामले को 17 मार्च को आगे की सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया। इसने उस निर्देश पर भी रोक लगा दी कि रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर को 15 जनवरी तक एक हलफनामा दाखिल करना चाहिए जिसमें एकल न्यायाधीश के निर्देशों को लागू करने के लिए उठाए गए उपायों का उल्लेख हो।
एकल न्यायाधीश ने 27 नवंबर 2025 के अपने फैसले में भारतीय रिजर्व बैंक लोकपाल द्वारा उपभोक्ता शिकायतों से निपटने की प्रणाली को मज़बूत करने के लिए कई निर्देश दिए थे।
Punjab: व्यक्ति ने पत्नी और दो बेटियों की हत्या करने के बाद खुद को गोली मारी
फिरोजपुर के हरमन नगर इलाके में एक व्यक्ति ने अपने आवास पर अपनी पत्नी और दो बेटियों की हत्या करने के बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
घटना का पता बृहस्पतिवार सुबह चला जब घर में काम करने वाली महिला वहां पहुंची और गेट अंदर से बंद पाया। काफी खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो नौकरानी ने किरायेदार और पड़ोसी को इसकी जानकारी दी। काफी प्रयास के बाद भी जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो गेट तोड़ा गया और शव खून से लथपथ पड़े मिले।
मृतकों की पहचान अमनदीप सिंह (42), उनकी पत्नी जसवीर कौर (40) और उनकी बेटियों मनवीर कौर (10) और परमीत कौर (छह) के रूप में हुई है। एसएसपी भूपिंदर सिंह ने कहा, ऐसा लगता है कि यह अमनदीप द्वारा आत्महत्या का मामला है, जिसने स्पष्ट रूप से अपने परिवार के सदस्यों की हत्या कर दी। लेकिन पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच करेगी। अमनदीप बिल्डर और फाइनेंसर भी था।
हाल ही में, उन्होंने एक नया सैलून स्थापित किया था और इसका उद्घाटन जल्द ही होने वाला था। परिवार पांच महीने पहले ही अपने वर्तमान घर में आया था और भूतल पर रह रहा था।
पुलिस ने कहा कि झारखंड का एक परिवार अमनदीप के यहां पहली मंजिल पर किराये पर रहता था। एसएसपी ने कहा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और पड़ोसी, किरायेदार और अन्य के बयान दर्ज किए गए हैं।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi
























