Responsive Scrollable Menu

Share Market में बड़ी गिरावट, अक्टूबर के बाद पहली बार 50-DMA के नीचे फिसला निफ्टी

शुरुआत में बाजार संभले हुए दिखे, लेकिन जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ा, दबाव साफ नजर आने लगा। 8 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार अक्टूबर के बाद पहली बार अपने 50-दिवसीय मूविंग एवरेज तक फिसल गए हैं, जिससे निवेशकों के बीच सतर्कता और आगे कमजोरी की आशंका के संकेत मिल रहे हैं। बता दें कि सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने 1 अक्टूबर 2024 के बाद पहली बार 50-DMA को छुआ हैं।

मौजूद जानकारी के अनुसार, बाजार विश्लेषकों का मानना है कि तकनीकी स्तर फिलहाल काफी अहम बन गए हैं। स्वतंत्र विश्लेषक दीपक जसानी के अनुसार, अगर निफ्टी 26,000 के 50-DMA के ऊपर मजबूती से बंद नहीं होता है, तो बाजार में और कमजोरी देखने को मिल सकती है और सूचकांक 25,460 तक फिसल सकता हैं।

गौरतलब है कि बाजार पर दबाव केवल घरेलू कारणों से नहीं बना हैं। अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम की उस टिप्पणी से भी निवेशकों की चिंता बढ़ी है, जिसमें रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर सख्त कार्रवाई से जुड़े विधेयक में प्रगति की बात कही गई हैं। इसका असर सीधे तौर पर भारतीय रिफाइनिंग कंपनियों पर दिखा हैं और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन तथा हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसे शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

कैपिटल गुड्स सेक्टर भी दबाव में रहा हैं। चीन से आयात पर लगी पाबंदियों में ढील से जुड़ी खबरों के बाद बीएचईएल और लार्सन एंड टुब्रो जैसे शेयर फिसले हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि अलग-अलग सेक्टरों से आ रही नकारात्मक खबरें निवेशकों को मुनाफावसूली के लिए प्रेरित कर रही हैं और वे फिलहाल साइडलाइन रहना पसंद कर रहे हैं।

अन्य बाजार जानकारों के मुताबिक, जब तक निफ्टी 26,000 और सेंसेक्स 84,500 के स्तर से नीचे बना रहता है, तब तक कमजोर धारणा बनी रह सकती हैं। इस स्थिति में निफ्टी के 25,750–25,700 और सेंसेक्स के 84,000–83,700 तक जाने की संभावना जताई जा रही हैं। वहीं, ऊपर की ओर 26,000 और 84,500 के पार मजबूती आने पर बाजार में सीमित राहत देखने को मिल सकती हैं।

आनंद राठी ग्लोबल फाइनेंस में ट्रेजरी प्रमुख हरसिमरन साहनी का कहना है कि ऊंचे टैरिफ का असर केवल व्यापार तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसके व्यापक आर्थिक प्रभाव भी हो सकते हैं। निर्यात आधारित क्षेत्रों पर दबाव और ऊर्जा लागत बढ़ने से महंगाई प्रबंधन चुनौतीपूर्ण हो सकता हैं, जिससे नीति-स्तर पर हस्तक्षेप की जरूरत पड़ सकती हैं। इससे तरलता और उधारी की जरूरतें प्रभावित हो सकती हैं और बॉन्ड यील्ड में भी तेजी आ सकती हैं।

वैश्विक स्तर पर भी माहौल अनुकूल नहीं रहा हैं। अमेरिका के बाजारों में कमजोरी, व्यापार और भू-राजनीतिक घटनाक्रमों को लेकर अनिश्चितता तथा अमेरिकी रोजगार आंकड़ों का इंतजार निवेशकों की धारणा पर असर डाल रहा हैं। इन तमाम कारणों के बीच भारतीय बाजार फिलहाल सावधानी के दौर से गुजर रहे हैं।

Continue reading on the app

US Tariff की चिंता ने डुबोया बाजार, Sensex-Nifty में चार महीने की सबसे बड़ी गिरावट।

कमजोरी के संकेतों के साथ बाजार खुले और देखते-ही-देखते दबाव गहराता चला गया। अमेरिकी टैरिफ को लेकर बढ़ती अनिश्चितता और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे दिग्गज शेयरों में बिकवाली के चलते गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में बीते चार महीनों की सबसे बड़ी एक-दिनी गिरावट दर्ज की गई हैं। निफ्टी-50 करीब एक फीसदी टूटकर 25,876.85 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि सेंसेक्स 0.92 फीसदी गिरकर 84,180.96 पर आ गया हैं। बता दें कि पूरे हफ्ते में निफ्टी और सेंसेक्स क्रमशः 1.7 और 1.8 फीसदी तक फिसल चुके हैं।

गौरतलब है कि इस गिरावट की मार केवल बड़े शेयरों तक सीमित नहीं रही हैं। मौजूद जानकारी के अनुसार, सभी 16 प्रमुख सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं, जबकि मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों में लगभग 2 फीसदी की तेज गिरावट देखने को मिली हैं। विदेशी निवेशकों की लगातार निकासी ने भी बाजार की धारणा को कमजोर किया हैं और जनवरी में अब तक करीब 90 करोड़ डॉलर की बिकवाली हो चुकी हैं।

इसी बीच, रुपये पर भी दबाव बना रहा हैं। टैरिफ को लेकर चिंताओं और पूंजी के लगातार बाहर जाने से रुपया कमजोर बंद हुआ हैं, हालांकि रिजर्व बैंक के अचानक हस्तक्षेप ने गिरावट को कुछ हद तक थामने की कोशिश की हैं। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि निवेशक फिलहाल वैश्विक संकेतों, खासकर अमेरिका की व्यापार नीति को लेकर सहज नहीं हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर भारी टैरिफ लगाने के संकेत और भारत को उच्च शुल्क की चेतावनी ने चिंता और बढ़ा दी हैं। बता दें कि अमेरिका पहले ही भारत से आने वाले कई उत्पादों पर 50 फीसदी तक शुल्क लगा चुका हैं, जबकि भारत-अमेरिका के बीच प्रस्तावित व्यापार समझौते को लेकर बातचीत अभी जारी हैं।

सेक्टोरल स्तर पर देखें तो निर्यात आधारित कंपनियों पर सबसे ज्यादा असर पड़ा हैं। परिधान और सीफूड निर्यातक शेयरों में 7 से 9 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई हैं। मेटल शेयरों में भी वैश्विक तेजी के कमजोर पड़ने से नौ महीनों की सबसे बड़ी एक-दिनी गिरावट आई हैं। तेल एवं गैस सेक्टर में भी बिकवाली हावी रही हैं, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज करीब 2 फीसदी फिसला हैं। आईटी शेयरों में हालिया तेजी के बाद मुनाफावसूली दिखी हैं, जबकि एलएंडटी और बीएचईएल जैसे कैपिटल गुड्स शेयरों में तेज गिरावट दर्ज की गई हैं, जहां सरकारी नीतिगत बदलावों की अटकलों का असर साफ दिखा।

Continue reading on the app

  Sports

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी के हाथों विराट-गिल का रिकॉर्ड टूटना तय, U19 वर्ल्ड कप में ये करिश्मा बनाएगा नंबर 1

U19 World Cup, Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने अंडर 19 वर्ल्ड कप के लिए कमर कस ली है. ये वर्ल्ड कप वो खुद के लिए यादगार बना सकते हैं. ऐसा करने के उनके पास एक नहीं कई वजहें हैं. Mon, 12 Jan 2026 10:20:46 +0530

  Videos
See all

Breaking News: ISRO PSLV-C62 रॉकेट से अन्वेषा सैटेलाइट लॉन्च | Satellite | Latest Update | India #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-12T05:15:39+00:00

शिमला में पिछले 3 महीनों से बारिश और बर्फबारी नहीं #shimla | #viralnews | #himachalpradesh #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-12T05:15:03+00:00

US Attack On Venezuela Live: वेनेजुएला में ट्रंप की हुकूमत? | Venezuela New President Trump | Maduro #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-12T05:15:19+00:00

Breaking News: ISRO PSLV-C62 रॉकेट से अन्वेषा सैटेलाइट लॉन्च | Satellite | Latest Update | India #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-12T05:15:00+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers