Responsive Scrollable Menu

पोको M8 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹15,999:50MP कैमरा के साथ स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 प्रोसेसर, 120Hz कर्व्ड डिस्प्ले

टेक कंपनी शाओमी की सब ब्रांड पोको ने आज (8 जनवरी) भारत में अपनी 'M' सीरीज के नए स्मार्टफोन 'पोको M8' को लॉन्च कर दिया है। 5G स्मार्टफोन को 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 प्रोसेसर और कर्व्ड OLED डिस्प्ले के साथ मार्केट में उतारा गया है। पोको M8 को 3 स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। इसके कीमत 21,999 रुपए से शुरू होती है। इसकी सेल 13 जनवरी दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। लॉन्च ऑफर के तहत क्रेडिट पर 2,000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट या 6 महीने तक का नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा, इंट्रोडक्टरी ऑफर के तौर पर बेस वैरियंट को 15,999 रुपए की कीमत पर सिर्फ 12 घंटे के लिए अवेलेबल कराया जाएगा। यह ऑफर सिर्फ 13 जनवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू होगा और अगले 12 घंटे तक लागू रहेगा। भारत में ये नथिंग फोन (3a) लाइट, रियलमी 15T, इन्फिनिक्स GT 30 और वीवो Y400 प्रो जैसे स्मार्टफोन को टक्कर देगा। डिजाइन: 3D कर्व्ड बॉडी के साथ 7.35mm मोटाई पोको M8 के डिजाइन में प्रीमियम लुक देने की कोशिश की गई है। फोन सिर्फ 7.35mm पतला है, इसका वजन 178 ग्राम है और इसमें 3D कर्व्ड बॉडी डिजाइन मिलता है, जो इसे हाथ में पकड़ने पर एक फ्लैगशिप फोन जैसा फील देगी। फोन के फ्रंट में बेहद पतले बेजल्स और सेंटर पंच-होल सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें हाई रिफ्रेश रेट वाला पैनल मिलेगा, जिससे स्क्रॉलिंग और एनिमेशन स्मूथ मिलते हैं। बैक पैनल पर टेक्स्चर फिनिश और एक बड़ा कैमरा मॉड्यूल है। पोको M8 स्मार्टफोन: स्पेसिफिकेशन्स डिस्प्ले: फोन में 6.77 इंच की बड़ी और किनारों से मुड़ी हुई (3D कर्व्ड) एमोलेड स्क्रीन दी गई है। इसकी ब्राइटनेस 3200 निट्स है, जिसका मतलब है कि तेज धूप में भी आपको स्क्रीन साफ नजर आएगी। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है, यानी डिस्प्ले काफी स्मूथ है। खास तकनीक (TÜV सर्टिफिकेशन) की वजह से लंबे समय तक फोन इस्तेमाल करने पर भी आंखों में थकान कम होगी। परफॉर्मेंस: पोको M8 में स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 प्रोसेसर लगा है, जो पिछले मॉडल के मुकाबले 83% ज्यादा फास्ट है। इसमें 16GB तक रैम (8GB फिजिकल और 8GB वर्चुअल) का सपोर्ट मिलता है, जिससे भारी एप्स और गेम्स बिना अटके चलते हैं। फोटो-वीडियो रखने के लिए 256GB तक का स्टोरेज है, जिसे SD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। सॉफ्टवेयर: फोन लेटेस्ट एंड्रॉइड 15 और शाओमी के नए हाइपर OS 2 पर चलता है। इसमें गूगल जेमिनी और 'सर्कल टू सर्च' जैसे स्मार्ट AI फीचर्स मिलेंगे। कंपनी का कहना है कि फोन को 4 बड़े एंड्रॉइड अपडेट और 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे। कैमरा: फोटोग्राफी के लिए रियर में 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा है, जो 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। इसमें खराब फोटो को ठीक करने के लिए AI मैजिक इरेजर और स्काय रिप्लेसमेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेल्फी के लिए सामने की तरफ 20 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो धुंधली फोटो को भी AI की मदद से साफ कर देता है। बैटरी: पावरबैकअप के लिए फोन में 5520mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर आप 19 घंटे तक लगातार यू-ट्यूब देख सकते हैं या 9 घंटे तक गेम खेल सकते हैं। आम इस्तेमाल में यह 1.6 दिन तक चल जाती है। इसकी बैटरी लाइफ 5 साल तक बेहतर बनी रहेगी। चार्जिंग: फोन को चार्ज करने के लिए 45W का फास्ट चार्जर मिलता है, जो फोन को सिर्फ 28 मिनट में 1% से 50% तक चार्ज कर देता है। फोन में रिवर्स चार्जिंग तकनीक भी दी गई है, यानी आप इससे दूसरे छोटे गैजेट्स (जैसे ईयरबड्स) भी चार्ज कर सकते हैं। मजबूती और साउंड: मजबूती के लिए इसे IP66 रेटिंग मिली है, यानी इस पर धूल और पानी की बौछारों का असर नहीं होगा। अगर स्क्रीन पर पानी की बूंदें हैं, तब भी टच काम करेगा। इसमें डॉल्बी एटमॉस के साथ दो स्पीकर दिए गए हैं, जो बहुत तेज और साफ आवाज देते हैं।

Continue reading on the app

'बॉर्डर 2' में वरुण धवन की एक्टिंग पर उठे सवाल, तो भड़कीं प्रोड्यूसर निधि दत्ता, ट्रोलर्स को बताया देशद्रोही

बॉर्डर-2 में वरुण धवन मेजर होशियार सिंह दहिया बने हैं, निधि दत्ता ने ट्रोल्स को देशद्रोही कहा. दिलजीत दोसांझ प्रमोशन से दूर, फिल्म 23 जनवरी को रिलीज होगी.

Continue reading on the app

  Sports

IND vs NZ 1st ODI Live Score: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे वडोदरा में, थोड़ी देर में होगा टॉस

India vs New Zealand 1st ODI Live score Update: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आज से आगाज हो रहा है. सीरीज का पहला मैच वडोदरा के कोटाम्बी में खेला जाएगा. इस सीरीज से टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल वापसी कर रहे हैं. इसके अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज भी एक्शन में दिखेंगे. इस मैच से जुड़ी पल-पल की जानकारी इस ब्लॉग में आपको मिलेगी. Sun, 11 Jan 2026 11:45:32 +0530

  Videos
See all

Russia Big Action On America LIVE Updates: अमेरिका के कब्जे में रूसी जहाज! | Putin Vs Trump #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-11T06:39:40+00:00

Ankita Bhandari Case: इंसाफ की लड़ाई, सड़कों पर आई | Uttarakhand | Pushkar Singh Dhami #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-11T06:59:45+00:00

Russia Big Action On US LIVE: समुद्र में Trump-Putin की टक्कर! रूस के जहाज पर उतरे America के सैनिक! #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-11T06:50:24+00:00

Nitesh Rane :नितेश राणे के घर के बाहर मिला संदिग्ध बैग | Hindu | Nitesh Rane #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-11T06:54:32+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers