सबका इलाज होगा! उधर चिल्लाते रह गए ट्रंप, इधर जयशंकर ने दिया मुंहतोड़ जवाब
अमेरिका के साथ ट्रेड डील और भारी भरकम एकतरफा टैरिफ लगाए जाने के बीच विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा है कि यह पहली बार नहीं है, जब भारत पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है। लक्जमबर्ग के दौरे के वक्त वहां भारतीय में डायस्पोरा के साथ हुए संवाद में विदेश मंत्री ने एक सवाल के जवाब में ऐसा कहा। हालांकि इस दौरान उन्होंने अमेरिका का नाम नहीं लिया जयशंकर ने इस दौरान अटल बिहारी वाजपेयी के वक्त हुए 1998 के परमाणु परीक्षणों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उस वक्त देश के राजनीतिक नेतृत्व ने जब ये फैसला लिया तो ये कोई आसान निर्णय नहीं था।
इसे भी पढ़ें: Venezuela के लिए अमेरिका से सीधे भिड़ा भारत! जयशंकर ने क्या बोला, ट्रंप हैरान
भारत के विदेश मंत्री ने कहा कि उस वक्त भी भारत के खिलाफ प्रतिबंध और दूसरे कड़े निर्णय देखे गए। जयशंकर ने आगे कहा कि देशों को इन सब चुनौतियों के बावजूद कड़े फैसले लेने पड़ते हैं और उन पर कायम रहना पड़ता है। इसके साथ ही विदेश मंत्री ने बिना नाम लिए अमेरिका पर निशाना साधते हुए कहा कि आज के वक्त में देश वही काम करते हैं. जिनसे उनका सीधा फायदा होता है, लेकिन दूसरों को फ्री की सलाह दी जाती है।
इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड, प्लीज़ लोगों को मत बताना...रो-रो कर ट्रंप ने मैक्रों का मजाक बनाया, Video Viral
पाक के शहरों में आतंकी कैंप
जयशंकर ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि दशकों तक पाकिस्तान में आतंकी ट्रेनिंग कैंप मौजूद रहे। ये गुप्त तरीके से वहां मौजूद नहीं थे बल्कि पाकिस्तान के बड़े शहरों में चल रहे थे, वहां की सरकार और सेना ने आतंक को सपोर्ट किया। पाकिस्तान इसे इस तरह से नॉर्मलाइज करता है, जैसा कि ऐसा करना उनका अधिकार हो।
इसे भी पढ़ें: S Jaishankar का 'मिशन यूरोप' जारी, Luxembourg के PM से मिले, भारत-EU रिश्तों पर हुई चर्चा।
गौरतलब है कि भारत और अमेरिका के रिश्ते इस वक्त ऐसी ढलान पर हैं जहां तनाव हर बीतते दिन के साथ गहराता जा रहा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत के खिलाफ तीखी बयानबाजी और टेरिफ बढ़ाने की धमकियां अब सिर्फ जुबानी नहीं रही।यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से भारत ने रूस से जमकर सस्ता कच्चा तेल खरीदा है। लेकिन अब अमेरिका इसे बर्दाश्त करने के मूड में नहीं। इस नए बिल के तहत एक बेहद खतरनाक प्रावधान जोड़ा गया है। अगर रूस शांति वार्ता के लिए नहीं झुकता तो रूस से तेल, गैस या यूरेनियम खरीदने वाले देशों पर अमेरिका 500% तक का टेरिफ लगा सकता है। और क्योंकि भारत पर अमेरिका ने पहले ही रूसी तेल को लेकर अतिरिक्त टेरिफ लगाए हैं।
चांदी की निकल गई हवा, सोने की हेकड़ी गुम! सर्राफा बाजार में घट गया भाव
Sona Chandi Bhav: गुरुवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद चांदी 12,500 रुपये टूट गई, जबकि सोना भी 900 रुपये सस्ता हुआ. वैश्विक बाजारों में मुनाफावसूली, डॉलर की स्थिरता और बॉन्ड यील्ड में बदलाव के कारण कीमती धातुओं पर दबाव दिखा. विशेषज्ञों के मुताबिक आने वाले दिनों में सोने-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है. निवेशकों को सोच-समझकर रणनीति बनाने की सलाह दी गई है.
The post चांदी की निकल गई हवा, सोने की हेकड़ी गुम! सर्राफा बाजार में घट गया भाव appeared first on Prabhat Khabar.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi
IBC24















.jpg)





