VIDEO: तिलक वर्मा की जगह किस बल्लेबाज के टीम में आने के ज्यादा चांस?
नई दिल्ली. भारतीय टीम को एशिया कप का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले युवा स्टार तिलक वर्मा बीमार हैं. सात जनवरी को नाश्ता के बाद एकाएक पेट में उठे दर्द के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पता चला कि उन्हें टेस्टिकुलर टॉर्शन की समस्या है. जिसके बाद तुरंत डॉक्टरों ने सर्जरी का रास्ता निकाला. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सर्जरी सफल रही. मगर वह मैदान में कब तक वापसी करेंगे? इसकी कोई ठोस पुष्टि नहीं हो पाई है. खुदा न खास्ता उनके लौटने में देरी होती है और वह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाते हैं तो ये तीन बड़े खिलाड़ी उनकी जगह लेने के लिए तैयार हैं श्रेयस अय्यर फिट हो चुके हैं. उनको लेकर हमेशा चर्चा होती रहती है. आगामी टूर्नामेंट के लिए उन्हें भारतीय बेड़े में शामिल नहीं किया गया है. 31 वर्षीय अय्यर भी तिलक की तरह नंबर चार के परफेक्ट बल्लेबाज हैं. इस स्थान पर खेलते हुए उन्होंने अपनी उपयोगिता भी साबित की है. ऐसे में उनको टीम में शामिल कर लिया जाता है तो चौंकने वाली कोई बात नहीं होगी.गिल एक और नाम मगर लगातार फ्लॉप प्रदर्शन की वजह से उन्हें एकाएक टीम से ड्रॉप कर दिया गया. अब जबकि तिलक बीमार हैं. इनके एक बार फिर से टीम में आने की संभावना बन रही है. गिल के क्लास से पूरी दुनिया अच्छी तरफ से वाकिफ है. वह अपने दिन पर अकेले मैच जिताने के दम रखते हैं. इनफॉर्म बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ भी रेस में शामिल हैं. हाल ही में संपन्न हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंन शतक भी जड़ा है. ऐसे में अगर उन्हें टीम में मौका मिलता है तो वह तिलक की भरपाई को अच्छी तरह से करने का दम रखते हैं.
23 साल के शिवांग कुमार ने टीम इंडिया के बड़े बल्लेबाजों का निकाला जलूस, विजय हजारे में मध्य प्रदेश की जीत का हीरो बना स्पिनर, कप्तान भी चमका
vht shivang kumar shines बाएं हाथ के स्पिनर शिवांग कुमार ने पांच विकेट झटककर करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिससे मध्य प्रदेश ने बृहस्पतिवार को यहां स्टार खिलाड़ियों से सुसज्जित कर्नाटक को सात विकेट से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया. इंडियन प्रीमियर लीग 2026 मिनी नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने शिवांग को 30 लाख रुपये के आधार मूल्य में खरीदा था
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News18


















.jpg)



