शार्क टैंक इंडिया में मेन्स इनरवियर ब्रांड का उड़ा मजाक:अनुपम मित्तल ने कंटेस्टेंट को कहा-फेंक कर मारूंगा; शो में पहले भी हो चुकी है बदतमीजी
‘शार्क टैंक इंडिया’ का पांचवां सीजन सोनी लिव पर 5 जनवरी से ऑन एयर है। शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिल्ली के दो दोस्त विकास दहिया और प्रवीण मिश्रा अपने मेन्स इनरवियर ब्रांड 'पैंटीजी' को पिच करने पहुंचे। पैनल में मौजूद शार्क अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल, नमिता थापर, मोहित यादव और कुणाल बहल ने इस पिच को सुनते हुए उनका खूब मजाक उड़ाया। दरअसल, ब्रांड की टैगलाइन 'अंदर की बात होगी सुंदर' सुनकर शार्क हंसने लगे। शार्क मोहित ने मजाक में पूछा कि क्या वे अनुपम मित्तल को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाएंगे। इस पर पिचर्स ने कहा- 'बिल्कुल। वो सूट भी करेंगे, सबसे ज्यादा अतरंगी और स्टाइलिश।' इस जवाब पर अनुपम ने हंसते हुए कहा- 'फेंक कर मारूंगा।' उनकी इस बात के बाद बाकी फाउंडर्स ने आगे बढ़ते हुए कहा कि कोई भी शार्क ब्रांड एंबेसडर बन सकता है क्योंकि अंडरवियर तो हर कोई पहनता है। वहीं, अमन गुप्ता ने ब्रांड के नाम 'पैंटीजी' पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह नाम 'फैंटेसी' जैसा सुनाई देता है। इस पर कंटेस्टेंट ने जवाब दिया, 'विद ड्यू रिस्पेक्ट सर, नाम में कुछ नहीं होता। टेक्निकली तो ऑडियो के लिए बोट भी कोई नाम नहीं है ऐसा।' उन्होंने अमन के ही ब्रांड बोट का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर वे मोबाइल फोन भी बेचने लगे तो वह भी स्वीकार होगा। कंटेस्टेंट ने ये भी बताया कि ब्रांड के 80 फीसदी ग्राहक पुरुष हैं और 20 फीसदी महिलाएं। सेल्स के आंकड़े सुनने के बाद शार्क ने माना कि ये आंकड़े ज्यादा प्रभावशाली नहीं थे। अमन गुप्ता ने बातचीत से खुद को बाहर कर लिया। फिर धीरे-धीरे बाकी भी शार्क ने अपने हाथ पीछे खींच लिए। हालांकि, ये कोई पहली बार नहीं है, जब शो में पिचर्स को बुलाकर उनका मजाक बनाया गया है या शो के पिचर्स के साथ ऐसा व्यवहार किया गया हो। जब अशनीर ग्रोवर शो में जज थे, तब वे अक्सर कंटेस्टेंट पर गुस्सा निकलते थे। कभी-कभी वो कंटेस्टेंट के साथ गलत भाषा का इस्तेमाल भी करते थे। एक बार उन्होंने एक पिच के दौरान एक कंटेस्टेंट को दोगला तक कह दिया था। अनुपम मित्तल भी कई दफा कंटेस्टेंट से बुरा बर्ताव कर चुके हैं। शार्क टैंक इंडिया के सीजन 2 में अनुपम ने एक मसाला ब्रांड के पिच के दौरान काफी भड़क गए थे। और एक करोड़ रुपए के ऊपर का चेक फाड़कर फेंक दिया था।
Garlic Paratha Recipe: प्रचंड ठंड में जरूर खाएं लहसुन का पराठा, शरीर में आएगी गर्मी; स्वाद बढ़ाने के लिए नोट कर ले रेसिपी
Garlic Paratha Recipe: जनवरी के महीने में प्रचंड ठंड पड़ती है। इस मौसम में लहसुन के पराठे जरूर खाने चाहिए। इससे शरीर की गर्मी बढ़ती है और मजेदार स्वाद आ जाता है। आइए आपको बताते हैं इसे बनाने की रेसिपी के बारे में।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
Republic Bharat



















