Responsive Scrollable Menu

स्टार बल्लेबाज Tilak Varma को गंभीर चोट, सफल Surgery के बाद भी New Zealand सीरीज से होंगे बाहर

भारत के स्टार मध्य क्रम बल्लेबाज तिलक वर्मा 21 जनवरी से नागपुर में शुरू होने वाली भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। एक रिपोर्ट के अनुसार, तिलक को पेट में चोट लगी है, जिसके कारण वे न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी पांच टी20 मैचों की सीरीज में भाग नहीं ले सकेंगे। खबरों के मुताबिक, भारतीय टीम सीरीज के लिए एक प्रतिस्थापन खिलाड़ी को शामिल करेगी, लेकिन यह बहुत कम संभावना है कि वह शुभमन गिल होंगे।
 

इसे भी पढ़ें: ICC का Ultimatum! T20 World Cup के लिए या तो India आओ, या फिर Points गंवाने को तैयार रहो Bangladesh


23 वर्षीय तिलक वर्मा को राजकोट में तेज दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया। वे विजय हजारे ट्रॉफी के लिए हैदराबाद टीम के साथ राजकोट में थे। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि तिलक वर्मा ने राजकोट में अंडकोष में तेज दर्द की शिकायत की, जहां वे विजय हजारे टूर्नामेंट के लिए हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं। उन्हें गोकुल अस्पताल ले जाया गया, जहां स्कैन में अंडकोष में मरोड़ (अचानक, तेज दर्द) का पता चला और तत्काल सर्जरी की सलाह दी गई। उन्होंने आगे बताया कि हमने अपने विशेषज्ञों से भी राय ली, जिन्होंने इस बात से सहमति जताई। तिलक की सर्जरी सफल रही और अब वे ठीक हैं। चिकित्सा समिति से चर्चा के बाद जैसे ही हमें उनके स्वास्थ्य में सुधार और खेल में वापसी के संभावित समय के बारे में अधिक जानकारी मिलेगी, हम आपको अपडेट करेंगे।

तिलक का न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर होना तय है। भारतीय क्रिकेट टीम प्रबंधन संभावित विकल्पों की तलाश में है, वहीं इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शुभमन गिल को टीम में शामिल किए जाने की संभावना कम है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि चयनकर्ताओं का मानना ​​है कि मौजूदा टेस्ट और वनडे कप्तान को टीम में शामिल करना और उन्हें मैच न खेलने देना 'अजीब' होगा। इसके अलावा, चयनकर्ता ऐसी स्थिति से बचना चाहते हैं जहां तिलक के टी20 सीरीज के उत्तरार्ध तक ठीक हो जाने पर गिल को टीम से बाहर करना पड़े।
 

इसे भी पढ़ें: WPL 2024 से पहले MI Captain Harmanpreet Kaur का हुंकार, 'फिर से Trophy जीतना चाहते हैं'


इस बीच, श्रेयस अय्यर को टीम ऑफ इंग्लैंड की मेडिकल टीम ने मैच के लिए फिट घोषित कर दिया है। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की ओर से हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मैच खेला था, जिसमें उन्होंने 53 गेंदों में 82 रन बनाए थे। उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई और वे न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे।

Continue reading on the app

Jana Nayagan Postponed | विजय की फिल्म 'जन नायकन' हुई पोस्टपोन, मेकर्स को 50 करोड़ का भारी नुकसान, दर्शकों को लौटाए जा रहे पैसे

थलपति विजय की फिल्म जना नायकन को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) द्वारा सेंसर सर्टिफिकेट जारी करने में देरी के कारण, रिलीज़ से दो दिन पहले पोस्टपोन कर दिया गया। CBFC से क्लीयरेंस न मिलने के बावजूद, कुछ चुनिंदा भारतीय सिनेमाघरों और इंटरनेशनल मार्केट में टिकट बुकिंग शुरू कर दी गई थी। आखिरी समय में कैंसल होने से, विजय स्टारर इस फिल्म को कथित तौर पर करीब 50 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है।

जना नायकन के डिस्ट्रीब्यूटर्स ने अब रिफंड देना शुरू कर दिया है। लेकिन बड़ा सवाल यह है: जना नायकन पर आखिरी समय में पोस्टपोन होने का क्या असर होगा?

जन नायकन ने प्री-सेल्स में कितनी कमाई की?

जब विजय ने घोषणा की कि राजनीति में पूरी तरह से आने से पहले जन नायकन उनकी आखिरी फिल्म होगी, तो फैंस में उत्सुकता बहुत बढ़ गई। जैसे-जैसे रिलीज़ डेट पास आई, टिकटों की डिमांड ऑल-टाइम हाई हो गई, चेन्नई के कई लोकल सिनेमाघरों में ब्लैक मार्केट में टिकट 5,000 रुपये प्रति टिकट तक की ऊंची कीमतों पर बेचे जा रहे थे।

ट्रैकिंग वेबसाइट सैकनिल्क के अनुसार, जना नायकन ने भारत में ब्लॉक सीटों सहित 10.68 करोड़ रुपये कमाए। हालांकि, ब्लैक टिकट मार्केट में ऊंची कीमतों को देखते हुए, फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन ज़्यादा हो सकता है।
 

इसे भी पढ़ें: CBFC के पेंच में फंसी Thalapathy Vijay की Jana Nayagan, अनिश्चितकाल के लिए टली Grand Release


इंटरनेशनल मार्केट में, जना नायकन ने प्रभास की द राजा साब (जो उसी हफ्ते रिलीज़ होने वाली थी) सहित अन्य सभी संक्रांति/पोंगल रिलीज़ को बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया। आंकड़ों के अनुसार, विजय स्टारर इस फिल्म ने सिर्फ ओपनिंग डे पर ही करीब 32 करोड़ रुपये कमाए। जना नायकन ने नॉर्थ अमेरिका, यूके और मलेशिया सहित प्रमुख इंटरनेशनल मार्केट में ज़बरदस्त प्रदर्शन किया।

जन नायकन के पोस्टपोन होने का बॉक्स ऑफिस पर असर

जना नायकन के आखिरी समय में कैंसल होने से बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस पर काफी असर पड़ने की उम्मीद है। विजय के बड़े इंटरनेशनल फैनबेस को देखते हुए, इंडस्ट्री के सूत्रों का कहना है कि अचानक बदलाव के बाद विदेशी थिएटर चेन अब उतनी स्क्रीन अलॉट नहीं कर पाएंगे, जिससे फिल्म के इंटरनेशनल रन पर संभावित लागत बढ़ सकती है।
 

इसे भी पढ़ें: धोखा है 'Stranger Things 5' का हैप्पी एंडिंग? फैंस का दावा- वेक्ना अभी भी कंट्रोल में है और एपिसोड 9 आना बाकी है


यूके की एक प्रमुख डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी अहिंसा एंटरटेनमेंट ने जना नायकन के पोस्टपोन होने की घोषणा करते हुए आंकड़े शेयर किए। उनके बयान में कहा गया, "हमने पूरे UK में 260 से ज़्यादा थिएटर, हज़ारों शो, एक तमिल फ़िल्म के लिए रिकॉर्ड संख्या में 12:30 am (सुबह 6 बजे IST) प्रीमियर शो/लोकेशन बुक किए थे, और प्री-सेल्स 'LEO' के बराबर लेवल पर ट्रेंड कर रही थी - आज तक 65,000 से ज़्यादा टिकट बिक चुके थे।"

उनके बयान में आगे कहा गया, "ये सिर्फ़ बड़े नंबर नहीं थे। यह एक और बेंचमार्क था जो बनने वाला था।" यह सिर्फ़ अहिंसा एंटरटेनमेंट की मार्केट स्टैंडिंग की बात नहीं है, कई विदेशी डिस्ट्रीब्यूटर्स को भी अब इसी समस्या का सामना करना पड़ेगा जब सेंसर की समस्याएँ सुलझने के बाद वे जन नायकन को रिलीज़ करेंगे। पोंगल/संक्रांति पर कई फ़िल्में रिलीज़ होने वाली हैं, ऐसे में यह देखना होगा कि जन नायकन को उतने ही थिएटर मिल पाते हैं या नहीं।

इस देरी की वजह से भारत और विदेशी मार्केट में थिएटर आवंटन में बड़ा फेरबदल हुआ है। साथ ही, ट्रेड एनालिस्ट्स ने दावा किया कि जन नायकन, जो कि सबसे बड़ी फ़िल्मों में से एक है, के पोस्टपोन होने से विदेशी मार्केट में तमिल फ़िल्मों की विश्वसनीयता पर असर पड़ेगा।

जन नायकन के शो कैंसिल, रिफंड शुरू

सेंसर क्लीयरेंस में देरी के बाद, जन नायकन की टीम ने इस प्रक्रिया में तेज़ी लाने के लिए मद्रास हाई कोर्ट का रुख किया। जज ने इस मामले में आदेश सुरक्षित रख लिया है। जबकि मेकर्स और अन्य संबंधित पक्ष आदेश का इंतज़ार कर रहे हैं, थिएटर मालिकों ने जन नायकन के शो कैंसिल कर दिए हैं, रिफंड शुरू कर दिया है, और स्क्रीन प्रभास की 'द राजा साब' को दे दी हैं, जो 9 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है।

चेन्नई में रोहिणी सिल्वरस्क्रीन्स उन पहले थिएटरों में से एक था जिसने 'द राजा साब' को स्क्रीन अलॉट कीं। कहानी पब्लिश होने के समय, यह बताया जा रहा था कि प्रभास-स्टारर फ़िल्म के पेड प्रीमियर शो 8 जनवरी को रात 9 बजे से शुरू होंगे और 9 जनवरी से पूरी तरह से रिलीज़ होगी।

हैदराबाद में 'द राजा साब' की प्रेस मीट में, प्रोड्यूसर विश्व प्रसाद से पूछा गया कि जन नायकन के पोस्टपोन होने से 'द राजा साब' को कैसे फ़ायदा हुआ है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक बड़ी फ़िल्म पोस्टपोन हो गई और उन्हें उम्मीद है कि सकारात्मक नतीजा आएगा, जहाँ वे दोनों फ़िल्मों को 9 जनवरी को एक साथ रिलीज़ होते देख सकेंगे। हालाँकि, आदेश लंबित होने के कारण, जन नायकन पोस्टपोन हो गई है।

दुनिया भर के थिएटरों ने घोषणा करना शुरू कर दिया है कि जन नायकन के टिकटों का रिफंड शुरू कर दिया गया है और आने वाले दिनों में यह दिख जाएगा। जहां विजय के फैंस बेसब्री से और उसी उत्साह के साथ जन नायकन की रिलीज़ का इंतज़ार करेंगे, वहीं यह देखना होगा कि स्क्रीन एलोकेशन के मामले में उन्हें इंटरनेशनल लेवल पर भी वैसा ही रिस्पॉन्स मिलता है या नहीं।

Continue reading on the app

  Sports

SA20: न बारिश हुई न आई आंधी, फिर भी रद्द हो गया मुकाबला, Live मैच में अचानक ऐसा क्या हो गया?

वैभव सूर्यवंशी की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच अंडर-19 वनडे मैच के दौरान भी इसी वजह से मुकाबलों को बीच में ही रोकना पड़ा था. Fri, 09 Jan 2026 10:08:14 +0530

  Videos
See all

Delhi News: तुर्कमान गेटकांड के बाद आज जुमे की नमाज Faiz-E-Elahi Masjid के पास भारी सुरक्षाबल तैनात #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-09T05:06:32+00:00

Kolkata ED Raid: दिल्ली में गृह मंत्रालय के सामने TMC का प्रदर्शन | Mamata | ED Raid #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-09T05:11:18+00:00

News Ki Pathshala | Sushant Sinha: भारत की ग्रोथ से चिढ़ रहे है Trump! लगाएंगे 500% Tariff... | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-09T05:10:01+00:00

Iran Protest LIVE Updates: ईरान में आज तख्तापलट? | Middle East | Trump Vs Khamenei | Breaking News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-09T05:04:48+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers