Jammu & Kashmir के राजौरी में संदिग्ध IED बरामद, निष्क्रिय किया गया
जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में संयुक्त घेराबंदी एवं तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को एक संदिग्ध संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) बरामद हुआ जिसे सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया गया।
अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि थानामंडी में डोरी माल के कल्लर वन क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने पर सेना और पुलिस ने बुधवार को संयुक्त अभियान शुरू किया।
उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान कुछ संदिग्ध सामग्री मिली, जिसकी सुरक्षा बलों ने गहन जांच की। लगभग चार किलोग्राम वजन की इस संदिग्ध सामग्री की पहचान आईईडी के रूप में की गई।
इसके बाद उपकरण को नियंत्रित तरीके से नष्ट कर दिया गया। मौके से कुछ खोखे भी बरामद किए गए, जिन्हें कब्जे में ले लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में गहन तलाशी अभियान अभी जारी है।
Bihar: गुप्तांग में ‘अज्ञात वस्तु’ डाले जाने के बाद सात वर्षीय बच्ची की मौत: पुलिस
बिहार के पूर्णिया जिले के एक अस्पताल में इलाजरत सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जिसके गुप्तांग में कथित तौर पर एक “अज्ञात वस्तु” जबरन डाली गई थी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अररिया के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंजनी कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “जांच में यह स्थापित हुआ है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म नहीं हुआ था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अक्टूबर में उसके गुप्तांग में एक (अज्ञात) वस्तु डाली गई थी, जिससे अंदरूनी चोट आई थी।”
पुलिस के अनुसार, बच्ची का इलाज पूर्णिया के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसीएच) में चल रहा था, जहां सोमवार को उसकी मौत हो गई। एसपी ने बताया कि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए एफएसएल टीम को भेजा गया है।
उन्होंने कहा, “फिलहाल तीन संदिग्धों की पहचान की गई है, जो पीड़िता के घर अक्सर आते-जाते थे, और मामले की जांच जारी है।” कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम और एफएसएल से अन्य रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi
























