Cambodia ने कथित ऑनलाइन जालसाज़ी के आरोपी कारोबारी को China प्रत्यर्पित किया
कंबोडिया की सरकार ने बुधवार को बताया कि उसने चीन के एक प्रमुख कारोबारी को गिरफ्तार कर चीन प्रत्यर्पित कर दिया है। सरकार ने कहा कि आरोपी कथित रूप से एक बड़े ऑनलाइन धोखाधड़ी का संचालन कर रहा था और संबंधित आपराधिक आरोपों को लेकर अमेरिकी अधिकारियों को उसकी तलाश थी।
कंबोडिया के गृह मंत्रालय की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार चेन झी और दो अन्य चीनी नागरिकों को कुछ महीने की जांच के बाद और चीनी अधिकारियों के अनुरोध पर गिरफ्तार किया गया और मंगलवार को प्रत्यर्पित कर दिया गया। दोहरी नागरिकता रखने वाले चीनी नागरिक चेन ने दिसंबर में अपनी कंबोडियाई नागरिकता छोड़ दी थी।
India के साथ साझेदारी को महत्व देता है Israel , निकट भविष्य में मोदी से मुलाकात को उत्सुक: Netanyahu
गहराते द्विपक्षीय संबंधों के बीच, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को अपने भारतीय समकक्ष नरेन्द्र मोदी से कहा कि उनका देश नयी दिल्ली के साथ अपनी साझेदारी को और आतंकवाद को हराने के उनके साझा दृढ़ संकल्प को महत्व देता है। ने
तन्याहू ने मोदी से टेलीफोन पर हुई बातचीत में यह भी कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से चर्चा जारी रखने के लिए निकट भविष्य में भारतीय प्रधानमंत्री से मिलने के लिए उत्सुक हैं।
नेतन्याहू ने अपने निजी अकाउंट से सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया, मेरे दोस्त, प्रधानमंत्री मोदी, गर्मजोशी भरी बातचीत और दोस्ती के लिए धन्यवाद। इजराइली प्रधानमंत्री ने कहा, मैं भारत के लोगों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं। इजराइल भारत के साथ गहरी साझेदारी और आतंकवाद को हराने के हमारे साझा दृढ़ संकल्प को महत्व देता है।
अपने आधिकारिक अकाउंट से एक्स पर किए गए पोस्ट में इजराइली नेता ने कहा कि आज मेरे प्रिय मित्र, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ हमारे दोनों देशों की राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने पर केंद्रित एक सार्थक बातचीत हुई।
मोदी ने एक्स पर कहा, अपने मित्र, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात करके और उन्हें और इजराइल के लोगों को नए साल की शुभकामनाएं देकर खुशी हुई। हमने आने वाले वर्ष में भारत-इजराइल रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। मोदी ने कहा, हमने क्षेत्रीय स्थिति पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया और आतंकवाद से अधिक दृढ़ता से लड़ने के अपने साझा संकल्प की पुष्टि की।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi






















