Responsive Scrollable Menu

Air Fryer का बढ़ा क्रेज: क्या इसमें बनी सब्जियां सच में हैं Healthy? जानें एक्सपर्ट की राय

आजकल की बिजी लाइफस्टाइल में भी लोग स्वाद के साथ ही सेहत का भी खास ध्यान रखते हैं। इसी वजह से लोग एयर फ्रायर का इस्तेमाल करते हैं। एयर फ्राइड सब्जियां न केवल स्वादिष्ट होती हैं, बल्कि तली हुई सब्जियों या फूड की तुलना में ज्यादा हेल्दी माने जाते हैं। कुछ लोग तो वेट लॉस करने के लिए अपनी डाइट में सब्जियां जरुर शामिल करते हैं। ऐसे में एयर फ्राइड सब्जियां बहुत कम तेल में तैयार हो होती रहती हैं। आजकल लोग एयर फ्राइड सब्जियों का सेवन ज्यादा मात्रा में करने लगते हैं। क्या आप ने कभी सोचा है कि यह हेल्दी हैं या नहीं। आइए आपको बताते हैं एयर फ्राइड सब्जी होती है।

क्या एयर फ्रायर में सब्जियां बनाना अच्छा है?

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन की एक स्टडी से पता चला है कि सब्जियों को एयर फ्रायर में पकाना सेहत के लिए अच्छा होता है। यह तरीका सब्जियों को उबालने या तेल में तलने से कहीं ज्यादा बेहतर माना गया है क्योंकि ब्रोकली और गोभी जैसी सब्जियों को खाने से बीमारियों से लड़ने की ताकत बढ़ जाती है और शरीर को ज्यादा पोषक तत्व मिलता है।

एयर फ्रायर सब्जियों को खाने के फायदे

तेल का कम इस्तेमाल

एयर फ्रायर में सब्जियां बनाने के लिए कम मात्रा में तेल यूज किया जाता है। कम तेल खाने से मोटापा, कोलेस्ट्रॉल और दिल से जुड़ी बीमारियों का जोखिम कम होता है, जो कि हमारे दिल के लिए फायदेमंद माना जाता है।

वजन कम करने में फायदेमंद

एयर फ्रायर में बनीं हुई सब्जियां कम कैलोरी वाली होती हैं। इनमें मौजूद फाइबर पेट को लंबे समय तक भरा रखती हैं, जिससे बार-बार भूख लगने की समस्या दूर होती है और वजन कंट्रोल में रहता है।

पोषक तत्व सुरक्षित रहते हैं

हरी सब्जियों में पाए जाने वाले विटामिन और मिनरल्स एयर फ्रायर में पकाने से ज्यादा खत्म नहीं होते हैं, बल्कि ज्यादा तेल में तलने की तुलना में यह तरीका पोषण को बेहतर तरीके से सुरक्षित रखता है। आपके शरीर को ज्यादा पोषक तत्व मिलते हैं।

पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद

एयर फ्रायर में पकाई गई सब्जियां स्वाद में हल्की होती हैं और पेट के लिए भी आसानी से पचने योग्य होती हैं। इनमें मौजूद प्राकृतिक फाइबर पाचन तंत्र को दुरुस्त बनाए रखने में सहायक होता है, जिससे कब्ज जैसी समस्याओं से राहत मिलती है और पेट स्वस्थ रहता है।

दिल की सेहत के लिए लाभकारी

कम फैट और कम कैलोरी होने के कारण एयर फ्रायर में तैयार सब्जियों को सेवन दिल की सेहत को बेहतर रखने में काफी फायदेमंद माना जाता है। यह ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल रखता है। 

Continue reading on the app

How To Balance Overeating: पार्टी में कर लिया है ओवरईट तो करें ये उपाय

नया साल आ चुका है और हम सभी ने नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया। इस सेलिब्रेशन में यमी खाने से लेकर मिठाइयों और पार्टियों का खूब लुत्फ उठाया। लेकिन जमकर पार्टी करने के बाद हम एक गिल्ट में चले जाते हैं। जब स्केल पर बढ़ा हुआ वजन नजर आता है तो सारी खुशियां कहीं ना कहीं गिल्ट में बदल जाती हैं। हमें लगता है कि इतना सारा खाने के बाद वजन बहुज ज्यादा बढ़ जाएगा।

कई बार तो लोग गिल्ट में आकर क्रैश डाइटिंग, ओवर-एक्सरसाइजिंग या खुद को पनिश करना शुरू कर देते हैं। जबकि आपको ऐसा करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। आज इस लेख में हम बात कर रहे हैं कि ओवरईटिंग के बाद क्या करना चाहिए, क्या नहीं करना चाहिए, क्योंकि हेल्थ का मतलब पनिशमेंट नहीं, बैलेंस है-

इसे भी पढ़ें: Daily Walking Steps: Daily Walking का कमाल, रोज 10 हजार कदम से Heart Attack और Belly Fat को कहें 'Bye'

पैनिक ना हों

पार्टी में हम सभी ज्यादा खा लेते हैं, लेकिन बाद में पैनिक करना शुरू कर देते हैं और गिल्ट में आकर खुद को ही ब्लेम करना शुरू कर देते हैं। लेकिन ऐसा करने से आपका स्ट्रेस बढ़ता है और क्रेविंग और भी ज्यादा होती है। इसलिए, मान लीजिए कि आपने ज्यादा खा लिया है और अब आप इसे आराम से बैलेंस कर लेंगे।

पीएं गुनगुना पानी

अगर आपने ज्यादा खा लिया है तो यह बेहद जरूरी है कि आप शरीर के हाइड्रेशन का खास ख्याल रखें। आप खाली पेट 1-2 गिलास गुनगुना पानी जरूर पीएं। अगर आप चाहें तो इसमें नींबू डाल सकते हैं या फिर जीरा या अजवाइन का पानी पीना भी अच्छा विचार है। याद रखें कि आपको किसी फैट बर्नर ड्रिंक की जरूरत नहीं है।

खाएं लाइट और बैलेंस्ड मील

बहुत सारे लोग अगर पार्टी में ज्यादा खा लेते हैं तो अगले दिन भूखा रहने लग जाते हैं। लेकिन आपको ऐसा करने की जगह लाइट और बैलेंस्ड मील खाना चाहिए। आप अगले दिन ऑयली या पार्टी का बचा हुआ खाना ना खाएं। इसकी जगह दाल, सब्जी, दही, फल, सलाद या खिचड़ी आदि लें।  

नमक और चीनी लें थोड़ा कम

कोशिश करें कि आप नमक और चीनी कम मात्रा में लें। दरअसल, ये पानी रोकते हैं, जिससे आपको ब्लोटिंग हो सकती है। इसलिए, पैकेज्ड फूड, चिप्स, नमकीन या मिठाइयों का सेवन कम करने की कोशिश करें।

- मिताली जैन

Continue reading on the app

  Sports

सिर्फ सुरक्षा नहीं... देश के अपमान का भी मामला है, भारत की बजाय श्रीलंका में टी20 वर्ल्ड कप के मैच खेलने पर अड़ा बांग्लादेश

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि यह सिर्फ सुरक्षा का मुद्दा नहीं रह गया है बल्कि बांग्लादेश के अपमान का भी सवाल है. बांग्लादेश के स्पोर्ट्स एडवाइजर आसिफ नजरुल ने कहा है कि उनकी टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 के अपने मैच भारत में नहीं खेलेगी. उन्होंने कहा कि हम विश्व कप में खेलना चाहते हैं क्योंकि टीम ने काफी मेहनत कर इसके लिए क्वालीफाई किया है लेकिन हम अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलना चाहते हैं. Wed, 7 Jan 2026 23:35:41 +0530

  Videos
See all

Donald Trump claims that the ousted Venezuelan leader Nicolás Maduro imitated his moves. #BBCNews #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-07T19:04:46+00:00

US Attack on Venezuela:अमेरिकी कोर्ट में Nicolas Maduro ने खोला मोर्चा, Trump हैरान! N18V | Top News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-07T19:00:36+00:00

Lucky Bisht On Bangladesh Hinsa: बांग्लादेश हिंसा पर पूर्व जासूस का सबसे बड़ा खुलासा ! #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-07T18:49:33+00:00

Sawal Public Ka: कोर्ट के आदेश पर एक्शन तो किसके उकसावे पर पत्थर वाला रिएक्शन ? | Turkman Gate News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-07T18:55:00+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers