Responsive Scrollable Menu

Switzerland Fire Tragedy: स्विट्जरलैंड के रिसॉर्ट में लगी जानलेवा आग शायद स्पार्कलर्स जैसी पार्टी मोमबत्तियों से लगी, जांचकर्ताओं का खुलासा

स्विस पुलिस ने बताया कि गुरुवार तड़के क्रैन्स-मोंटाना के लग्जरी अल्पाइन स्की रिसॉर्ट शहर में एक बार में आग लग गई, जिसमें दर्जनों लोग मारे गए और 100 से ज़्यादा लोग घायल हो गए। इसके बाद अधिकारियों ने इलाके को घेर लिया और इमरजेंसी ऑपरेशन जारी रहने के कारण नो-फ्लाई ज़ोन लागू कर दिया। यह धमाका आधी रात के कुछ देर बाद ले कॉन्स्टेलेशन में हुआ, जो अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के बीच लोकप्रिय बार है। धमाके के समय बार के अंदर करीब 100 लोग मौजूद थे।

स्विस अधिकारियों ने कहा कि क्रैन्स-मोंटाना के स्की रिसॉर्ट में नए साल की पूर्व संध्या पर बार में लगी भीषण आग शायद स्पार्कल-स्टाइल पार्टी मोमबत्तियों से लगी थी, क्योंकि मरने वालों की संख्या कम से कम 47 हो गई थी और घायलों की संख्या 100 से ज़्यादा हो गई थी, जिनमें से कई की हालत गंभीर थी।

स्थानीय अभियोजक बीट्राइस पिलौड ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि ले कॉन्स्टेलेशन बार में आग तब लगी जब शैंपेन की बोतलों से जुड़ी "फाउंटेन मोमबत्तियों" या "बंगाल लाइट्स" को छत के बहुत करीब ले जाया गया। उन्होंने कहा कि आग बहुत तेज़ी से फैली, और यह भी कहा कि हालांकि यह अनुमान सही लग रहा है, लेकिन अभी तक इसकी औपचारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है।
 

इसे भी पढ़ें: Ballari Violence | बेल्लारी हिंसा में आया नया मोड़! कांग्रेस MLA के बॉडीगार्ड की गोली से ही हुई कार्यकर्ता की मौत, फोरेंसिक रिपोर्ट में खुलासा


जांचकर्ता यह भी जांच कर रहे हैं कि क्या छत में लगे इंसुलेशन फोम ने आग की गति और तीव्रता में योगदान दिया। पिलौड ने कहा कि आगे की जांच से यह तय होगा कि लापरवाही के लिए किसी को आपराधिक रूप से ज़िम्मेदार ठहराया जाना चाहिए या नहीं।

स्विस अधिकारियों ने चेतावनी दी कि जलने की गंभीरता के कारण सभी पीड़ितों की पहचान करने में समय लगेगा। वालिस क्षेत्र के प्रमुख मैथियास रेनार्ड ने कहा, "घायलों में से कई आज भी अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।" उन्होंने कहा कि लगभग 50 घायल लोगों को जर्मनी और फ्रांस सहित यूरोप के अन्य अस्पतालों में विशेष बर्न यूनिट में ट्रांसफर किया गया है या किया जाएगा।
 

इसे भी पढ़ें: Delhi-NCR Cold Wave | दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज, वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में


पुलिस प्रमुख फ्रेडरिक गिस्लर ने कहा कि अब तक 113 घायलों की पहचान की जा चुकी है। इनमें 71 स्विस नागरिक, 14 फ्रांसीसी, 11 इतालवी, चार सर्बियाई और बोस्निया, बेल्जियम, पोलैंड, पुर्तगाल और लक्ज़मबर्ग से एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। अधिकारियों ने ज़ोर देकर कहा कि हताहतों की संख्या अंतिम नहीं है।

एक्सल, जो बेसमेंट में थे जहां आग लगी थी, ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि वह "चमत्कारिक रूप से" कैसे बच गए। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि आग की लपटों से खुद को बचाने के लिए उन्होंने एक मेज पलट दी और फिर ऊपर की ओर भागे। उन्होंने कहा, "हमें कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था, मेरा दम घुट रहा था," उन्होंने आगे बताया कि बाहर निकलने की कोशिश कर रही भीड़ के लिए एक दरवाज़ा बहुत छोटा था, इसलिए वह एक टेबल और अपने पैरों का इस्तेमाल करके खिड़की तोड़कर बाहर निकले।

दुबई में रहने वाला 16 साल का एक इटैलियन इंटरनेशनल गोल्फर पहला ऐसा व्यक्ति था जिसकी पहचान सार्वजनिक रूप से हुई। इटैलियन गोल्फ फेडरेशन ने कहा कि वह "इमैनुएल गैलेपिनी की मौत पर दुख जताता है, जो एक युवा एथलीट था और जिसके अंदर जुनून और सच्चे मूल्य थे।"

लापता युवाओं के परिवार और दोस्त आग लगने वाली जगह के पास इकट्ठा हुए, और जानकारी के लिए अपील की, जबकि विदेशी दूतावास यह पता लगाने की कोशिश कर रहे थे कि क्या उनके देश के नागरिक पीड़ितों में शामिल थे। इटली के विदेश मंत्री एंटोनियो ताजानी ने कहा कि 13 इटैलियन अस्पताल में थे और छह लापता बताए जा रहे हैं। स्विट्जरलैंड में फ्रांस के दूतावास ने कहा कि आठ फ्रांसीसी नागरिकों का पता नहीं चल पाया है, जबकि नौ अन्य घायल हो गए हैं।

निवासियों और आगंतुकों ने घेराबंदी वाले बार के बाहर एक अस्थायी स्मारक पर फूल चढ़ाए और मोमबत्तियां जलाईं। जिनेवा की 18 साल की एम्मा ने कहा, "यह हम भी हो सकते थे," जिसने लंबी लाइन के कारण अंदर न जाने का फैसला किया था। 17 साल की एलिसा सूसा, जिसने शाम अपने परिवार के साथ बिताई, उसने कहा, "और सच कहूँ तो, मुझे अपनी माँ को सौ बार धन्यवाद देना होगा कि उन्होंने मुझे वहाँ नहीं जाने दिया। क्योंकि भगवान जानता है कि मैं अब कहाँ होती।"

Continue reading on the app

‘Transport Canada’ ने शराब सेवन नियमों के उल्लंघन को लेकर Air India को चेतावनी दी

एअर इंडिया के एक पायलट को वैंकूवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान भरने की तैयार करते समय गिरफ्तार किए जाने के एक सप्ताह बाद कनाडा की परिवहन एजेंसी ने विमानन कंपनी को चेतावनी दी है कि यदि वह शराब सेवन से संबंधित नियमों का पालन सुनिश्चित नहीं करती है तो उसे दी गई उड़ान संबंधी अनुमति रद्द की जा सकती है।

परिवहन एजेंसी ‘ट्रांसपोर्ट कनाडा’ ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि यह घटना 23 दिसंबर को हुई थी और वह एअर इंडिया एवं भारतीय विमानन अधिकारियों के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करेगी कि इसके संबंध में ‘‘उचित कार्रवाई’’ की जाए।

‘रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस’ (आरसीएमपी) ने बताया कि यह गिरफ्तारी विमानन कंपनी के चालक दल के एक सदस्य से जुड़ी ‘‘चिंताजनक सूचना’’ मिलने के बाद की गई। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है और फिलहाल कोई अतिरिक्त जानकारी जारी नहीं की जाएगी।

हवाई अड्डे की एक प्रवक्ता ने बताया कि पायलट एअर इंडिया की वैंकूवर से दिल्ली के लिए निर्धारित दैनिक उड़ान की तैयारी कर रहा था। उसने बताया कि उड़ान में कई घंटे की देरी हुई लेकिन बाद में यह सुरक्षित रवाना हो गई।

विमान परिचालन पर नजर रखने वाली वेबसाइट ‘फ्लाइटरडार24’ के अनुसार, 23 दिसंबर को वैंकूवर से वियना के रास्ते दिल्ली जाने वाली एअर इंडिया की उड़ान का प्रस्थान समय अपराह्न तीन बजे तय था लेकिन यह वाईवीआर (वैंकूवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा) से रात 10 बजकर दो मिनट पर रवाना हुई।

एअर इंडिया ने इस संबंध में टिप्पणी के लिए किए गए अनुरोधों का तत्काल जवाब नहीं दिया। ‘ट्रांसपोर्ट कनाडा’ ने अपने बयान में कहा कि एअर इंडिया की नियामकीय निगरानी की प्राथमिक जिम्मेदारी भारत के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की है।

बयान में कहा गया है कि कनाडा के विमानन नियमों के अनुसार पायलट या चालक दल के किसी भी अन्य सदस्य को शराब पीने के 12 घंटे के भीतर या शराब के प्रभाव में रहते हुए उड़ान संबंधी कोई भी कार्य करने की अनुमति नहीं है। इसमें कहा गया है कि विमानन कंपनी चालक दल ऐसे सदस्यों को काम पर नहीं लगा सकतीं जो ड्यूटी के लिए अयोग्य हों।

बयान में कहा गया, ‘‘इन नियमों का अनुपालन नहीं होने पर वैमानिकी अधिनियम के तहत कनाडाई विमानन दस्तावेज को निलंबित या रद्द किया जा सकता है।’’ बयान में कहा गया कि विमानन कंपनी को न्यायिक और अन्य दंडात्मक कार्रवाई का भी सामना करना पड़ सकता है।

Continue reading on the app

  Sports
  Videos
See all

Magh Mela 2026: पंच कोसी परिक्रमा शुरू, माघ मेले में संतों का जुटान देखो | Prayagraj | Kumbh | News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-05T09:15:06+00:00

UP के Sultanpur में एनकाउंटर में अपराधी आजम खां ढेर | UP Encounter Today | Yogi Adityanath #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-05T09:14:20+00:00

BJP नेता Sangeet Som को बांग्लादेश से धमकी, सरधना थाने में FIR दर्ज | Top News | Aaj Tak #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-05T09:13:00+00:00

CM Yogi ने कल्याण सिंह को दी श्रद्धांजलि | Top News | CM Yogi News | Shorts | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-05T09:15:06+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers