‘SAARC की भावना’ जीवित है क्योंकि खालिदा जिया के निधन पर दक्षिण एशिया शोकाकुल : Yunus
बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने बृहस्पतिवार को रेखांकित किया कि दक्षिण एशियाई देश पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के निधन पर ‘शोक में शामिल होने’ के लिए एक साथ आए और कहा कि ‘‘दक्षेस की भावना जीवित है’’।
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर सहित दक्षिण एशिया के शीर्ष नेताओं ने बुधवार को ढाका में जिया के अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया। मुख्य सलाहकार के कार्यालय ने सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में कहा कि यूनुस तीन बार की प्रधानमंत्री और दुनिया की दूसरी महिला मुस्लिम राष्ट्राध्यक्ष के प्रति दक्षेस सदस्य देशों द्वारा दिखाए गए सम्मान से ‘बेहद भावुक’ थे।
इसमें कहा गया है कि दक्षिण एशियाई नेताओं के साथ बैठकों के दौरान, यूनुस ने दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) को पुनर्जीवित करने की आवश्यकता पर बार-बार जोर दिया।
बयान के मुताबिक, युनूस ने मालदीव के उच्च शिक्षा, श्रम और कौशल विकास मंत्री अली हैदर अहमद के साथ बृहस्पतिवार को अपनी मुलाकात के दौरान कहा, ‘‘कल के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में हमने दक्षेस की सच्ची भावना देखी। दक्षेस की भावना अब भी जीवित है।’’
दक्षेस में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल हैं। यह 2016 से लगभग निष्क्रिय है और आखिरी द्विवार्षिक शिखर सम्मेलन 2014 में काठमांडू में हुआ था।
वर्ष 2016 में इस्लामाबाद में आयोजित शिखर सम्मेलन में भारत ने शामिल होने से इनकार कर दिया। बाद में बांग्लादेश, भूटान और अफगानिस्तान के शामिल होने इनकार के बाद इसे रद्द कर दिया गया था। भारत ने दक्षेस को तुरंत सक्रिय करने की संभावना को खारिज कर दिया है।
Jayasurya Summoned In ED Fraud Case | ईडी की पूछताछ पर अभिनेता जयसूर्या ने कहा, सभी लेन-देन वैध तरीके से किए गए थे
मशहूर मलयालम एक्टर जयसूर्या ने उन रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है जिनमें कहा गया था कि एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने उन्हें सेव बॉक्स ऐप डिपॉजिट फ्रॉड केस के सिलसिले में नया समन भेजा है। एक लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने कहा कि न तो उन्हें और न ही उनकी पत्नी को 7 जनवरी को अगली पेशी के लिए अधिकारियों से कोई नोटिस मिला है। एक्टर ने कुछ टीवी चैनलों और न्यूज़ आउटलेट्स की भी आलोचना की, जो जांच में उनकी भागीदारी के बारे में गलत जानकारी फैला रहे थे।
इसे भी पढ़ें: Stranger Things 5 Finale Review | वेकना का अंजाम, इलेवन का अंत और हॉकिन्स को एक अधूरा अलविदा
ईडी इस योजना से संबंधित कथित धन शोधन की जांच कर रही है और जांच में जयसूर्या से जुड़े वित्तीय लेन-देन का पता चला। जयसूर्या को इस योजना का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था। जयसूर्या ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, ‘‘हम कैसे अनुमान लगा सकते हैं कि विज्ञापनों के लिए हमारे पास आने वाले लोग भविष्य में क्या करेंगे?’’ अभिनेता ने कहा कि उन्होंने केवल वैध लेन-देन किए हैं और कहा, ‘‘मैं एक साधारण, जिम्मेदार नागरिक हूं। मैंने सभी नियमों का पालन किया और सरकार को कर चुकाया।’’
इसे भी पढ़ें: Javed Akhtar Deepfake Video | 'यह बकवास है', जावेद अख्तर ने 'टोपी' पहने हुए अपने डीपफेक वीडियो पर जाहिर किया गुस्सा, कानूनी कार्रवाई की संभावना
जयसूर्या ने कहा कि समन मिलने के बाद वह पहली बार 24 दिसंबर को ईडी के सामने पेश हुए थे। इस संबंध में एक और समन मिलने के बाद वह 29 दिसंबर को अपनी पत्नी के साथ फिर से ईडी के समक्ष पेश हुए थे। हालांकि, उन्होंने उन रिपोर्ट का खंडन किया जिनमें कहा गया था कि उन्हें सात जनवरी को एजेंसी के सामने फिर से पेशी के लिए नया समन मिला है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें सात जनवरी को ईडी के सामने पेशी के संबंध में कोई समन नहीं मिला है।’’
सूत्रों के अनुसार, ईडी ने शुरुआत में स्वाति रहीम का बयान दर्ज किया जिन्होंने कथित तौर पर जांच अधिकारियों को बताया कि निवेशकों से जुटाई गई राशि का कुछ हिस्सा फिल्म उद्योग में लगाया गया। एजेंसी ने पाया कि इन लेन-देन में 47 वर्षीय अभिनेता जयसूर्या भी शामिल थे। कहा जाता है कि रहीम ने ईडी को बताया कि योजना का ब्रांड एंबेसडर होने के नाते जयसूर्या को इस निवेश योजना का समर्थन करने के लिए कुछ पैसे दिए गए थे।
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi














.jpg)





