न्यूजीलैंड सीरीज के लिए क्या होगी भारत की वनडे टीम:कप्तान शुभमन वापसी करेंगे, श्रेयस अनफिट; क्या हार्दिक और बुमराह को फिर मिलेगा आराम?
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम 3 या 4 जनवरी को अनाउंस होनी है। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज इसमें खेलते नजर आएंगे, लेकिन हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। इंजरी के कारण साउथ अफ्रीका से वनडे नहीं खेल सके कप्तान शुभमन गिल भी वापसी करने वाले हैं। हालांकि, उप कप्तान श्रेयस अय्यर अब भी अनफिट हैं और उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलना भी मुश्किल ही लग रहा है। स्टोरी में भारत का पॉसिबल स्क्वॉड... शुभमन खेलेंगे, श्रेयस की वापसी मुश्किल कप्तान शुभमन गिल पिछले साल नवंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल सके थे। वे टेस्ट सीरीज में इंजर्ड हो गए थे, लेकिन उन्होंने टी-20 सीरीज में वापसी कर ली थी। ऐसे में वे न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी करने के साथ टीम की कमान भी संभालते नजर आएंगे। इसी साल सितंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे टीम के उप कप्तान श्रेयस अय्यर भी इंजर्ड हो गए थे। उन्हें कंधे में चोट लगी थी, इस कारण वे पिछले 3 महीने से क्रिकेट से दूर हैं। वे फिलहाल बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें अब तक फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं मिला है, इसलिए वे न्यूजीलैंड सीरीज से भी बाहर रहेंगे। हार्दिक और बुमराह को मिल सकता है आराम टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है। दोनों ही प्लेयर्स लगातार इंजरी से जूझते रहते हैं, इसलिए वर्ककलोड मैनेज करने के लिए उन्हें वनडे सीरीज से ब्रेक दिया जा सकता है। हालांकि, दोनों न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज की टीम का हिस्सा हैं, ऐसे में वे टी-20 खेलते नजर आएंगे। कौन होगा बैकअप ओपनर? शुभमन की वापसी से टॉप-3 पोजिशन फिक्स हो चुकी है। ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने वाले लेफ्ट हैंडर यशस्वी जायसवाल को बाहर किया जा सकता है। प्लेइंग-11 के कॉम्बिनेशन को देखते हुए उन्हें स्क्वॉड से भी बाहर कर सकते हैं। यशस्वी की जगह विकेटकीपर बैटर ईशान किशन को शामिल किया जा सकता है। जिन्हें घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में भी जगह मिल गई। ईशान मिडिल ऑर्डर में भी बैटिंग कर लेते हैं और विकेटकीपर केएल राहुल के लिए बेहतरीन बैकअप ऑप्शन साबित हो सकते हैं। नंबर-4 पर कौन बैटिंग करेगा? श्रेयस की इंजरी के कारण टीम इंडिया में नंबर-4 की पोजिशन फिक्स नहीं है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड ने इस पोजिशन पर बैटिंग करते हुए एक शतक लगाया था। ऐसे में उन्हें फिर एक बार इस पोजिशन पर मौका दिया जा सकता है। वहीं उनके बैकअप के लिए तिलक वर्मा को स्क्वॉड में रखा जा सकता है। तिलक वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा भी हैं, ऐसे में उन्हें आराम भी दिया जा सकता है। उनकी जगह ऑलराउंडर रियान पराग को भी शामिल किया जा सकता है। पराग ने भारत के लिए एक वनडे और 9 टी-20 खेले हैं। इनमें उनके नाम 121 रन के साथ 7 विकेट हैं। विकेटकीपर राहुल का बैकअप कौन? पिछली सीरीज में भारत की कप्तानी करने वाले विकेटकीपर केएल राहुल फिर एक बार 5 या 6 नंबर पर बैटिंग करते नजर आएंगे। उनके बैकअप के लिए पिछले एक साल से ऋषभ पंत वनडे टीम में शामिल हैं। उनका बाहर होना मुश्किल है, लेकिन उन्हें कॉम्पिटिशन देने के लिए युवा ध्रुव जुरेल और अनुभवी संजू सैमसन भी मौजूद हैं। जुरेल ने भारत के लिए अब तक वनडे डेब्यू नहीं किया है, लेकिन वे पिछली सीरीज में टीम का हिस्सा थे। वहीं सैमसन ने भारत के लिए 16 वनडे में 56 से ज्यादा की औसत से 510 रन बनाए हैं। इनमें साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक सेंचुरी भी शामिल है। फिनिशर्स और स्पिनर्स कौन होंगे? हार्दिक की गैरमौजूदगी में पेस बॉलिंग ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को फिर एक बार शामिल किया जा सकता है। वे पिछली सीरीज में भी टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच नहीं खिलाया गया। उनके अलावा स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर को टीम में रखा जा सकता है। अक्षर पटेल भी रेस में हैं, लेकिन वे पिछली सीरीज से बाहर थे। उन्हें टी-20 टीम का उप कप्तान भी बनाया गया है, ऐसे में उन्हें वनडे से ब्रेक भी दिया जा सकता है। चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव स्पिन डिपार्टमेंट को लीड कर सकते हैं। वरुण चक्रवर्ती भी ऑप्शन हैं, लेकिन उनका शामिल होना मुश्किल है। क्या सिराज वापसी करेंगे? तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ऑस्ट्रेलिया में टीम का हिस्सा थे, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हें बाहर कर दिया गया। इस दौरान उन्होंने हैदराबाद के लिए घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन गेंदबाजी की। इस प्रदर्शन के आधार पर उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा या अर्शदीप सिंह की जगह शामिल किया जा सकता है। हर्षित राणा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन स्विंग बॉलिंग की थी, ऐसे में उनका टीम से बाहर होना मुश्किल ही है। 11 से 18 जनवरी तक 3 वनडे खेलेगा भारत भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे की सीरीज 11 से 18 जनवरी तक खेली जाएगी। वडोदरा, राजकोट और इंदौर में तीनों मुकाबले खेले जाएंगे। सीरीज के लिए भारत की वनडे टीम 3 या 4 जनवरी को रिलीज हो सकती है। हालांकि, BCCI ने टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान पहले ही कर दिया है। 5 टी-20 मैच 21 से 31 जनवरी तक खेले जाएंगे। भारत का संभावित स्क्वॉड शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा/मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
12 साल में सबसे बड़ा खेल कैलेंडर:2026 में क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी सहित 5 वर्ल्ड कप; कॉमनवेल्थ और एशियाड भी
मॉडर्न एरा में खेल के इवेंट्स के लिहाज से 2026 सबसे बड़ा साल होने जा रहा है। 2014 के बाद पहली बार एक साल में क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी वर्ल्ड कप होने जा रहे हैं। इनके अलावा, इस साल विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप, मेंस अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप होने हैं। साथ ही कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स जैसे मल्टी स्पोर्ट, मल्टी नेशन मेगा इवेंट्स भी होंगे। इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स के साथ IPL और WPL तो हैं ही। अभी भी लिस्ट खत्म नहीं हुई है। इसी साल टेनिस के 4 ग्रैंड स्लैम होंगे। 2026 में यह भी तय होगा कि शतरंज के वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश को अगली वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के लिए कौन चुनौती देगा। आगे पढ़िए पूरे साल के अहम खेल इवेंट्स कब और कहां होंगे... अब 2026 के चुनिंदा मेगा स्पोर्ट्स इवेंट के बारे में जानिए... साल 2026 के आखिर में क्रिकेट का वनडे एशिया कप आयोजित हो सकता है, हालांकि एशियन क्रिकेट काउंसिल ने अब तक इसका ऐलान नहीं किया है। ------------------- नए साल में स्पोर्ट्स से इतर बॉलीवुड में क्या होने वाला है, इससे जुड़ी भास्कर की यह स्टोरी भी पढ़ें... नए साल में होंगे धुरंधर-2, टॉक्सिक जैसे 6 बड़े क्लैश 2026 धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' की रिलीज से शुरू हो रहा है। इस साल 'धुरंधर-2', 'रामायणः पार्ट-1', 'स्पाइडर मैनः ब्रांड न्यू डे' जैसी 41 फिल्में रिलीज हो रही हैं। 2026 में 6 बड़े क्लैश भी होंगे। पढ़ें पूरी खबर...
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 



















