मिशेल मार्श के शानदार शतक की बदौलत पर्थ स्कॉर्चर्स ने गुरुवार को बिग बैश लीग (बीबीएल) 2025-26 में होबार्ट हरिकेंस पर 40 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए मार्श ने मात्र 58 गेंदों में 102 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 11 चौके और पांच छक्के शामिल थे। उन्हें एरोन हार्डी का भरपूर साथ मिला, जिन्होंने 43 गेंदों में 94 रनों की तूफानी नाबाद पारी खेली, जिसमें नौ चौके और पांच छक्के शामिल थे। दोनों ने हरिकेंस के गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर दिया और स्कॉर्चर्स को अपने निर्धारित 20 ओवरों में 229/3 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया।
विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए, होबार्ट हरिकेंस कुछ जुझारू छोटी पारियों के बावजूद 189/9 पर ही सिमट गई। निखिल चौधरी 15 गेंदों में 31 रनों की तेज पारी खेलकर शीर्ष स्कोरर रहे, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था। टॉस जीतकर होबार्ट ने पहले फील्डिंग करने का विकल्प चुना, लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरने के कारण उनकी पारी को अपेक्षित गति नहीं मिल पाई। पहला झटका जल्दी ही लगा जब 14 रन के स्कोर पर मिशेल ओवेन 4 रन बनाकर आउट हो गए, जिससे जोएल पेरिस को मैच का पहला विकेट मिला। अच्छी लय में दिख रहे टिम वार्ड भी जल्द ही 27 रन बनाकर एश्टन अगर के हाथों आउट हो गए। हरिकेंस ने 6.3 ओवर में 50 रन बना लिए और पारी के आधे चरण तक उनका स्कोर 88/4 था।
इसके बाद चौधरी और मैथ्यू वेड ने थोड़ी देर के लिए पारी को संभाला और 56 रन जोड़े। वेड ने 14 गेंदों में 29 रनों की आक्रामक पारी खेली, जिसके बाद 12.2 ओवर में कूपर कॉनॉली ने चौधरी को आउट कर दिया। वेड अगले ही ओवर में अगर के हाथों आउट हो गए, जिससे होबार्ट 13.1 ओवर में 131/6 के स्कोर पर संघर्ष कर रहा था। इंग्लैंड के ऑलराउंडर रेहान अहमद ने 18 रन बनाए, लेकिन उनका प्रयास पर्याप्त नहीं था। वे जल्द ही 150/7 पर सिमट गए। हरिकेंस के कप्तान नाथन एलिस 16 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
पर्थ के गेंदबाजों में एश्टन अगर सबसे बेहतरीन रहे, जिन्होंने चार ओवरों में 3/38 के आंकड़े दर्ज किए। इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में हार्डी ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए तीन ओवरों में 2/27 विकेट लिए, जबकि पेरिस ने 2/36 विकेट हासिल किए। कॉनली ने चार ओवरों में 1/23 के किफायती आंकड़े दर्ज किए, और ब्रॉडी काउच ने भी तीन ओवरों में 1/23 का योगदान दिया। मार्श को मैच जिताने वाले शतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिसने होबार्ट में पर्थ स्कॉर्चर्स की शानदार जीत की नींव रखी।
Continue reading on the app