Responsive Scrollable Menu

Assam में 'विदेशी' घोषित होते ही 7 दिन में Deportation, CM Sarma का बड़ा Action Plan

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार न्यायाधिकरण द्वारा विदेशी घोषित किए जाने के एक सप्ताह के भीतर ही किसी भी व्यक्ति को वापस भेज देगी। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने 2000 विदेशी नागरिकों की पहचान कर उन्हें वापस भेज दिया है। उन्होंने कहा कि हमने वापसी के प्रयासों को तेज कर दिया है। अब से, विदेशी न्यायाधिकरण द्वारा किसी को भी विदेशी घोषित किए जाने के एक सप्ताह के भीतर ही हम उन्हें वापस भेज देंगे। हमने 2000 अवैध विदेशियों की पहचान कर उन्हें वापस भेज दिया है।
 

इसे भी पढ़ें: West Bengal TMC vs EC War | 'वह आपा खो बैठे, उन्होंने मुझ पर उंगली उठाई', CEC ज्ञानेश कुमार के साथ मीटिंग पर अभिषेक बनर्जी का दावा


असम में विदेशी न्यायाधिकरण अप्रवासियों और विदेशी नागरिकों से जुड़े मामलों की सुनवाई करता है। इस नीति के अनुरूप, मुख्यमंत्री सरमा ने 25 दिसंबर को कहा था कि राज्य सरकार ने अवैध अप्रवासियों के खिलाफ बिना किसी समझौते के सीधी कार्रवाई की नीति अपनाई है और जिला प्रशासनों को निर्देश दिया है कि जहां भी आवश्यक हो, तत्काल निष्कासन आदेश जारी करें। इसके अलावा, पत्रकारों से बात करते हुए हिमंता बिस्वा सरमा ने राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति की सराहना करते हुए दावा किया कि मामलों की संख्या में कमी आई है और दोषसिद्धि दर में वृद्धि हुई है।

उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय के अनुसार, नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन में असम सभी राज्यों में प्रथम स्थान पर है। 2021 में 1.33 लाख मामले दर्ज किए गए थे, जो अब 2025 में घटकर 43,748 रह गए हैं। अदालतों में आरोपपत्र दाखिल करने में 81 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 2021 में दोषसिद्धि दर 6 प्रतिशत थी; अब यह बढ़कर 26.38 प्रतिशत हो गई है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनवरी में 32 किलोमीटर लंबे काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर और फरवरी में प्रस्तावित गेलेफू रेलवे लाइन परियोजना की आधारशिला रखेंगे।
 

इसे भी पढ़ें: BMC Elections 2026 | जांच के दौरान 2,516 में से 167 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज


मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में अवसंरचना क्षेत्र में बहुत काम हुआ है। ब्रह्मपुत्र नदी पर चार नए पुल निर्माणाधीन हैं। हम फरवरी में गुवाहाटी-उत्तर गुवाहाटी को जोड़ने वाले पुल का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 या 18 जनवरी को 6957 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनने वाले 32 किलोमीटर (कुल लगभग 34 किलोमीटर) लंबे काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे। 

Continue reading on the app

Nitish Kumar का निर्देश-LJPN Super Specialty Hospital में विशेष भवन का निर्माण तेज़ी से पूरा हो

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पटना के राजवंशी नगर स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण (एलजेपीएन) सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में एकभवन का निर्माण कार्य तेजी से पूरा करने का अधिकारियों को निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य मरीजों को एक ही स्थान पर व्यापक और अत्याधुनिक इलाज सुविधाएं उपलब्ध कराना है और इसी लक्ष्य के तहत एलजेपीएन राजवंशी नगर को हड्डी रोग के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के रूप में विकसित किया जा रहा है तथा इसके लिए नया अति विशिष्ट भवन बनाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि यहां हड्डी रोग से संबंधित बीमारियों के इलाज के लिए आधुनिक सुविधाएं दी जा रही हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने अस्पताल परिसर का भी निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित मरीजों और उनके तीमारदारों से स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया।

बयान में कहा गया है कि कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि सरकार ने अस्पताल परिसर में ही 215 करोड़ रुपये की लागत से 400 बेड के विशिष्ट भवन के निर्माण को स्वीकृति दी थी। छह मंजिला इस भवन का निर्माण कार्य जारी है, जिसे मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Continue reading on the app

  Sports

बाड़मेर तैयार! नेशनल बास्केटबॉल का आज से बिग शो, देशभर से आएंगे 723 खिलाड़ी

Barmer Sports Event: रेत की धरती बाड़मेर आज से राष्ट्रीय खेल उत्साह का केंद्र बनने जा रही है. अंडर-19 बॉयज और गर्ल्स नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आगाज हो रहा है, जिसमें देशभर की 62 टीमें और 723 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. प्रतियोगिता के माध्यम से युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय मंच मिलेगा और बाड़मेर खेल मानचित्र पर अपनी खास पहचान दर्ज कराएगा. Fri, 2 Jan 2026 08:21:45 +0530

  Videos
See all

BRICS summit 2026 | News Ki Pathshala : अबकी बारी BRICS को लेकर भव्य तैयारी! | #india #china #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-02T03:20:11+00:00

News Ki Pathshala | BRICS summit 2026 : अबकी बारी BRICS को लेकर भव्य तैयारी! | #india #china #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-02T03:16:06+00:00

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सिलेंडर ब्लास्ट से भीषण आग | Jammu Kashmir | Fire #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-02T03:15:02+00:00

Shahrukh Khan: 'शाहरुख खान की जीभ काटने वाले को इनाम' | Bangladesh News | IPL |KKR | Rambhadracharya #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-02T03:15:10+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers