Responsive Scrollable Menu

J&K में फिर नापाक हरकत, पाकिस्तानी Drone ने गिराया IED-ड्रग्स; बड़ा Search Operation जारी

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय क्षेत्र में घुस आया और उसने संदिग्ध विस्फोटक सामग्री, गोला-बारूद और नशीले पदार्थ गिराए, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, ड्रोन पुंछ के खादी करमाडा इलाके में भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसा और एलओसी पार लौटने से पहले पांच मिनट से अधिक समय तक भारतीय क्षेत्र में रहा।
 

इसे भी पढ़ें: Cold New Year: उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी, कश्मीर- हिमाचल बर्फ से ढका, मुंबई में नये साल की बारिश


घुसपैठ के दौरान, ड्रोन ने एक खेप गिराई जिसमें एक तात्कालिक विस्फोटक उपकरण (आईईडी), गोला-बारूद और ड्रग्स शामिल थे, जिससे संवेदनशील सीमावर्ती जिले में सुरक्षा संबंधी गंभीर चिंताएं पैदा हो गईं। ड्रोन की गतिविधि का पता चलते ही, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने खादी करमाडा और आसपास के इलाकों में व्यापक घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया ताकि गिराई गई सामग्री का पता लगाया जा सके और उसे सुरक्षित किया जा सके तथा जमीन पर किसी भी संभावित आतंकवादी गतिविधि की संभावना को खारिज किया जा सके।

पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराई गई सामग्री का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें इलाके से बरामद सामग्री दिखाई गई है। सुरक्षा एजेंसियां ​​अपनी जांच के तहत सामग्री की बारीकी से जांच कर रही हैं और ड्रोन गतिविधि से उत्पन्न खतरे की प्रकृति का आकलन कर रही हैं। यह घटना नव वर्ष समारोह के मद्देनजर जम्मू क्षेत्र में बढ़ाए गए सुरक्षा उपायों के बीच घटी है। इन गहन आतंकवाद-विरोधी अभियानों के तहत, सुरक्षा बलों ने कई जिलों, विशेष रूप से सीमावर्ती क्षेत्रों और वन क्षेत्रों में निगरानी और जमीनी जांच तेज कर दी है।
 

इसे भी पढ़ें: लाल चौक से माता रानी के दरबार तक: 2026 का भव्य स्वागत, Jammu Kashmir का Viral New Year Celebrations


सुरक्षा बलों ने मंगलवार को पुंछ और किश्तवार जिलों के सीमावर्ती क्षेत्रों और पहाड़ी भीतरी इलाकों में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के बाद ये अभियान शुरू किए गए।

Continue reading on the app

जब देश जश्न में डूबा था, तब मोदी क्या कर रहे थे? आखिर PM Modi ने New Year को कैसे किया Celebrate?

जब देश नए साल के स्वागत में जश्न, आतिशबाज़ी और छुट्टियों के मूड में डूबा हुआ था, उसी वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की प्रगति की गहन समीक्षा में जुटे थे। हम आपको बता दें कि बुधवार को प्रधानमंत्री ने ‘प्रगति’ (Pro-Active Governance and Timely Implementation) मंच की 50वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए न केवल बीते एक दशक की उपलब्धियों का लेखा-जोखा लिया, बल्कि आने वाले वर्षों के लिए शासन और विकास का स्पष्ट रोडमैप भी रखा।

प्रधानमंत्री ने बताया कि पिछले दस वर्षों में ‘प्रगति’ मंच के माध्यम से 85 लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को तेज़ी से आगे बढ़ाया गया है। हम आपको बता दें कि यह प्रगति मंच केवल एक समीक्षा प्रणाली नहीं, बल्कि देश की शासन संस्कृति में आए ऐतिहासिक परिवर्तन का प्रतीक बन चुका है। बैठक के दौरान सड़क, रेलवे, बिजली, जल संसाधन और कोयला क्षेत्रों की पांच प्रमुख अवसंरचना परियोजनाओं की समीक्षा की गई, जो पांच राज्यों में फैली हैं और जिनमें 40,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश शामिल है।

प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब शासन का मतलब फाइलें आगे बढ़ाना नहीं, बल्कि समय पर निर्णय, सटीक समन्वय और तय जवाबदेही है। उन्होंने दो टूक कहा कि जब निर्णय समय पर होते हैं और जिम्मेदारी तय होती है, तो उसका सीधा लाभ देश के नागरिकों को मिलता है।

इसे भी पढ़ें: 'विकसित भारत' के लिए CM Yogi का 'UP Model', बोले- PM Modi के नेतृत्व में बदल देंगे तस्वीर

‘पीएम श्री योजना’ की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को चेताया कि यह योजना केवल इमारतें खड़ी करने तक सीमित न रहे। उनका जोर परिणामों पर था यानि ऐसी शिक्षा व्यवस्था जो समग्र हो, भविष्य के लिए तैयार हो और बाकी स्कूलों के लिए मानक बने। उन्होंने सभी मुख्य सचिवों को निर्देश दिया कि वह स्वयं निगरानी करें और वरिष्ठ अधिकारी जमीन पर जाकर स्कूलों की वास्तविक स्थिति का आकलन करें।

प्रधानमंत्री ने ‘प्रगति’ के मूल विचार को याद करते हुए बताया कि इसकी प्रेरणा गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए शुरू किए गए ‘स्वागत’ तंत्र से मिली थी, जहां तकनीक के ज़रिये समयबद्ध तरीके से जन-शिकायतों का समाधान किया जाता था। उसी मॉडल को राष्ट्रीय स्तर पर विस्तारित कर ‘प्रगति’ मंच के रूप में लागू किया गया, जिसने परियोजना निगरानी, कार्यक्रम क्रियान्वयन और शिकायत निवारण को एक ही मंच पर जोड़ दिया।

हम आपको बता दें कि आंकड़े इस परिवर्तन की गवाही देते हैं। वर्ष 2014 से अब तक ‘प्रगति’ के तहत 377 परियोजनाओं की समीक्षा की गई, जिनसे जुड़े 3,162 मुद्दों में से 2,958 यानी लगभग 94 प्रतिशत का समाधान हो चुका है। इसके चलते वर्षों से अटकी परियोजनाएं आगे बढ़ीं, लागत बढ़ने से रुकी और विभागों के बीच समन्वय बेहतर हुआ। असम का बोगीबील रेल-सड़क पुल, जम्मू-उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक, नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, भिलाई स्टील प्लांट का विस्तार और गडरवारा व लारा सुपर थर्मल पावर परियोजनाएं, ये सब प्रगति के ठोस उदाहरण हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘प्रगति’ सहकारी संघवाद का जीवंत मॉडल है, जहां केंद्र, राज्य, मंत्रालय और विभाग एक ही मंच पर समस्या का समाधान खोजते हैं। हम आपको बता दें कि अब तक करीब 500 केंद्रीय सचिव और राज्य के मुख्य सचिव इसमें भाग ले चुके हैं। अगले चरण के लिए प्रधानमंत्री ने अपना मंत्र दोहराते हुए कहा, “Reform to simplify, Perform to deliver, Transform to impact”, उन्होंने इसे ‘विकसित भारत @2047’ के लक्ष्य से जोड़ा।

देखा जाये तो यह दृश्य प्रतीकात्मक है और बेहद अर्थपूर्ण भी। जब देश नए साल की रात में उलटी गिनती कर रहा था, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। यही फर्क है दिखावटी नेतृत्व और जिम्मेदार नेतृत्व में। यही वजह है कि मोदी की राजनीति उत्सवों की नहीं, उत्तरदायित्व की राजनीति बन चुकी है।

वैसे यह कोई पहली बार नहीं है। जब देश दीपावली मना रहा होता है और लोग अपने परिजनों के साथ खुशियाँ मना रहे होते हैं तब प्रधानमंत्री मोदी सीमाओं पर खड़े जवानों के साथ खुशियाँ बाँट रहे होते हैं। कभी सियाचिन की बर्फ में, कभी राजस्थान की तपती रेत में और कभी अरुणाचल की ऊँचाइयों पर। इसके अलावा, ‘प्रगति’ मंच दरअसल उस सोच का नाम है, जिसने “चलता है” संस्कृति को खत्म कर दिया है। दशकों तक देश में परियोजनाएं लटकती रहीं, फाइलें धूल खाती रहीं और जिम्मेदारी एक-दूसरे पर टाली जाती रही। मोदी ने इस ढर्रे को तोड़ा। उन्होंने सवाल पूछे, समयसीमा तय की और जवाबदेही मांगी। नतीजा यह हुआ कि जो परियोजनाएं सरकारों की उम्र खा गई थीं, वह धरातल पर उतरने लगीं।

यह उन आलोचकों के लिए भी जवाब है, जो कहते हैं कि सरकार केवल प्रचार में व्यस्त है। 85 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं को गति देना कोई नारा नहीं, यह ठोस प्रशासनिक क्षमता का प्रमाण है। 94 प्रतिशत समस्याओं का समाधान महज़ आंकड़ा नहीं, यह इच्छाशक्ति का आईना है। मोदी का शासन मॉडल यह भी दिखाता है कि विकास और संवेदनशीलता एक-दूसरे के विरोधी नहीं हैं। एक तरफ सीमाओं पर जवानों के साथ त्योहार, दूसरी तरफ सचिवों के साथ देर रात तक समीक्षा बैठकें, यही संतुलन नेतृत्व को बड़ा बनाता है। यही कारण है कि ‘प्रगति’ केवल एक डिजिटल प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि एक मानसिक बदलाव है।

बहरहाल, आज जब दुनिया भारत को उभरती शक्ति के रूप में देख रही है, तब उसके पीछे यह निरंतर, अनुशासित और परिणाम-उन्मुख शासन है। जश्न मनाना बुरा नहीं, लेकिन जश्न के बीच भी काम करना, यह हर किसी के बस की बात नहीं। और शायद यही वजह है कि जब देश सो रहा होता है, तब सरकार जाग रही होती है। यही नया भारत है और यही ‘प्रगति’ है।

Continue reading on the app

  Sports

46 गेंदों पर 58 रन... बाबर आजम की बैटिंग को देखकर गिलक्रिस्ट को आया गुस्सा

Babar Azam Slow batting in BBL: बाबर आजम की धीमी बल्लेबाजी को देखकर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट को बहुत गुस्सा आया. गिलक्रिस्ट ने कहा कि बाबर कोई पावर हिटर नहीं हैं. उन्हें पावर गेम के लिए नहीं जाना जाता. वह विस्फोटक बैटिंग नहीं करते लेकिन उन्हें ज्यादा एक्टिव होने की जरूरत है. Thu, 1 Jan 2026 23:10:36 +0530

  Videos
See all

'हिंदू-मुसलमान नहीं,संविधान खतरे में है' #aajtak #shorts #viral #hindinews #congress #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-01T18:15:10+00:00

Horoscope 2026: T20 World Cup में Surya Kumar Yadav को लेकर ज्योतिषी ने की भविष्यवाणी #aajtak #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-01T18:15:10+00:00

भारी बर्फबारी में LOC पर हाई अलर्ट में दिखी BSF, घुसपैठ रोकने के लिए बढ़ाई सीमा पर चौकसी | Aaj Tak #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-01T18:15:11+00:00

Prayagraj Magh Mela: प्रयागराज में शुरू होने जा रहा माघ मेला, जानिए इसका महत्व #prayagraj #aajtak #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-01T18:15:56+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers