Responsive Scrollable Menu

तुम्हारे पाँवों के नीचे कोई ज़मीन नहीं, कमाल ये है कि..., Mallikarjun Kharge के आरोपों पर JP Nadda का तीखा पलटवार

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए 2025 में कई मोर्चों पर भाजपा की विफलताओं और कुशासन का आरोप लगाया। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर उन्होंने सरकार से अगले वर्ष सुशासन प्रदान करने की कामना की। आज सुबह एक एक्स पोस्ट में, राज्यसभा के विपक्ष के नेता ने एमजीएनआरईजीए के प्रतिस्थापन, गिरते रुपये और मुद्रास्फीति सहित 14 विवादित मुद्दों का हवाला देते हुए भाजपा की आलोचना की।
 

इसे भी पढ़ें: 22 साल का भरोसा, अब और मजबूत: गुजरात की 'स्वागत' प्रणाली में ऑटो एस्केलेशन लागू, पीएम मोदी की पहल का नया अध्याय


अब इसी को लेकर केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पलटवार किया है। नड्डा ने कांग्रेस और खरगे पर झूठ परोसने का आरोप लगाते हुए कहा कि खरगे जी झूठ परोसना बंद कीजिये और आत्ममुग्धता के बजाय आत्मचिंतन कीजिये। तुम्हारे पाँवों के नीचे कोई ज़मीन नहीं, कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यक़ीन नहीं। नड्डा ने एक्स पर लिखा कि मल्लिकार्जुन खरगे जी, झूठ परोसने के अलावे कांग्रेस के पास और कोई काम नहीं है क्या? कांग्रेस मध्य प्रदेश हारी, छत्तीसगढ़ हारी, महाराष्ट्र हारी, दिल्ली और बिहार में आपका सूपड़ा साफ़ हो गया। खरगे जी, 2025 में देश की जनता ने आपके हर झूठ को खारिज किया। इसके बावजूद आप झूठ की खेती करने से बाज नहीं आ रहे।

अपने लंबे पोस्ट में भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि गजब है। आपने मनरेगा पर झूठ बोला कि इसे ख़त्म कर दिया गया है और ग़रीबों के "काम का अधिकार" छीन लिया गया है जबकि सच्चाई यह है कि मनरेगा को “वीबी जी राम जी के रूप में” और व्यापक बनाया गया है, काम के दिनों को बढ़ा कर 125 किया गया है, 15 दिन में भुगतान सुनिश्चित किया गया है और इससे ग्राम सशक्तिकरण को जोड़ा गया है। वैसे भी जब संसद में इस पर चर्चा चल रही थी तो आपके ‘नेता’ इस चर्चा को छोड़ कर भारत विरोधी जॉर्ज सोरोस द्वारा फंडेड ‘ग्लोबल प्रोग्रेसिव एलायंस’ में भारत विरोधी लोगों से मिल रहे थे। सही कहा न?

खरगे पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि आपने फिर SIR और BLO को लेकर झूठ बोला और कहा कि लोगों का "वोटिंग का अधिकार" छीना गया और भाजपा की वोट चोरी पकड़ी गई - खरगे जी, ये तो देश की जनता ने आपके झूठ को पकड़ा और अदालत में भी आपका झूठ खारिज हुआ। बिहार में क्या हुआ खरगे जी? आपके कितने BLA जमीन पर उतरे? आपने कितनी शिकायत चुनाव आयोग से की? जनता की वोट चोरी तो हुई नहीं, उन्होंने तो अपने मताधिकार का प्रयोग कर आपकी ‘बूथ चोरी’ और झूठ की दुकान बंद कर दी। 

उन्होंने कहा कि खरगे जी, आपने देश की अर्थव्यवस्था पर सवाल उठाये। सच्चाई ये है कि आपकी सरकार में भारत ‘फ्रेजाइल फाइव’ में था, आज ‘टॉप फाइव’ में है। आज भारत न केवल दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है बल्कि तमाम उथलपुथल के बीच दुनिया की सबसे तेज गति से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था भी। भारत का विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड हाई पर है लेकिन आपको ये दिखाई नहीं देगा क्योंकि आपकी मंशा तो देश को बदनाम करने की है। देश की जनता उअर पूरी दुनिया भारत को आर्थिक महाशक्ति मान रही है, आपने न मानने से कुछ नहीं होता खरगे जी!

नड्डा ने कहा कि खरगे जी, आप ने आदतन फिर से भारत की जांबाज सेना पर सवाल उठाये। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को पूरी दुनिया ने सलाम किया लेकिन आपके तमाम नेता पाकिस्तान की भाषा बोलते रहे। तनिक भी शर्म नहीं आई खरगे जी? आपके नेता खाते हैं देश का और गुणगान करते हैं पाकिस्तान का! आपको दूसरे देशों पर विश्वास है, यहाँ तक कि पाकिस्तान के नेताओं पर विश्वास है लेकिन देश की सेना पर नहीं, देश की संसद पर नहीं, देश के प्रधानमंत्री पर नहीं, देश के रक्षा मंत्री पर नहीं। ऐसा इसलिए कि आप देश के विरोध में इतने अंधे हो गए हैं कि आपको कुछ भी दिखाई देना ही बंद हो गया है। आपने सर्जिकल स्ट्राइक पर भी झूठ बोला था, एयर स्ट्राइक पर भी - आपकी देशविरोधी सोच को जनता जानती है!

उन्होंने कहा कि खरगे जी, आप महंगाई की बात किस मुंह से करते हैं? आज भारत में न मंहगाई दर दुनिया के तमाम विकसित देशों से कम है। आप GST पर भी झूठ बोल रहे हैं जबकि GST रिफॉर्म्स से भारत की अर्थव्यवस्था को किस तरह फायदा हुआ है, ये तो दुनिया के तमाम आर्थिक विशेषज्ञ बता रहे हैं। GST कलेक्शन में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हुई है, छोटे दुकानदारों को फायदा हुआ है, आम लोगों को राहत मिली है और देश की अर्थ्वव्यस्था को बूस्ट मिला है। 

कांग्रेस अध्यक्ष पर वार जारी रखते हुए केंद्रीय मंत्री ने लिखा कि खरगे जी, आज भी जब आपके नेता ‘न्यू ईयर’ की छुट्टियाँ मना रहे हैं तो हमारी सरकार, हमारे प्रधानमंत्री जी बैठक करके इंफ़्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दे रहे हैं - यही अंतर है खरगे जी! उन्होंने कहा कि रही बात न्यायपालिका की तो जितना बदनाम न्यायपालिका को आपकी पार्टी और आपके नेताओं ने किया है न खरगे जी, उतना तो किसी ने नहीं किया। आपके हिसाब का फैसला नहीं हुआ तो सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के खिलाफ आप महाभियोग लेकर आ गए, अब मद्रास हाईकोर्ट के जस्टिस के खिलाफ महाभियोग लेकर आ गए, दो चीफ जस्टिस का पद पर रहते हुए आपने उनका अपमान किया। अभी भी आपकी ही पार्टी के लोग हैं जो न्यायपालिका पर दबाव भी बना रहे हैं और अपमान भी कर रहे हैं।
 

इसे भी पढ़ें: पूर्व सरकारों ने रामनगरी को किया लहूलुहान, लेकिन सनातन से ऊपर कोई नहीं, अयोध्या में बोले सीएम योगी


मड्डा ने कहा कि अरावली पर भी आपका झूठ और पाखंड उजागर हुआ खरगे जी, कांग्रेस की सरकारों में पहाड़ों की खुली लूट हो रही थी। कांग्रेस ने अरावली को खोद-खोद कर उजाड़ने का काम किया। आपकी सरकार ने अरावली को बचाया नहीं, बल्कि अरावली को बेचा है। हमने तो अदालत के निर्णयानुसार उस पर रोक लगाई और खनन को सीमित किया। खरगे जी, आपने कुंभ पर झूठ बोला जबकि कुंभ ने न केवल भारत की महान संस्कृति की महासत्ता पुनर्स्थापित हुई बल्कि आर्थिक मजबूती भी आई। लेकिन खरगे जी, देश की हर अच्छी चीज से आपको और आपकी पार्टी को नफरत है। उन्होंने कहा कि  खरगे जी, आपकी पार्टी ने कोविड वैक्सीन पर भी झूठ बोला था और अब कफ सीरप पर भी झूठ बोल रही है। अभी हाल ही में एक राजनीतिक पार्टी के लोगों की इसमें संलिप्तता उजागर हुई है और उसकी गिरफ्तारी भी हुई है।

Continue reading on the app

शीश महल पर CAG रिपोर्ट, प्रदूषण पर प्रस्ताव, 5 जनवरी से शुरू होने वाले दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र में क्या रहने वाला है खास?

दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र में प्रदूषण पर चर्चा होगी और सरकार प्रस्ताव भी लाएगी। दिल्ली विधानसभा का चार दिन का सत्र 5 से 8 जनवरी तक आयोजित होगा। दिल्ली के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मंत्री परिषद ने फैसला लिया है कि दिल्ली के प्रदूषण पर दिल्ली विधानसभा में विस्तार से खुली चर्चा होगी और सरकार खुद प्रदूषण और पर्यावरण पर प्रस्ताव लेकर आएगी। इसके अलावा 'शीश महल' (पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का आवास), दिल्ली जल बोर्ड और दिल्ली सरकार की यूनिवर्सिटीज पर भी सीएजी रिपोर्ट विधानसभा में रखी जाएगी। मंत्री ने बताया कि दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति कैसी है, क्यों है, क्या कारण हैं, सुप्रीम कोर्ट में जो-जो ऐफिडेविट पुरानी सरकारों ने दिए थे, उन पर क्या कार्रवाई हुई, उनका स्टेटस क्या है, इन सब पर सभी सदस्य चर्चा करेंगे। उन्होंने जानकारी दी कि पिछले 20 वर्षों की स्थिति और वैज्ञानिक रिपोर्ट्स सदन में रखी जाएंगी। प्रदूषण से जुड़ी कमियों और भविष्य की कार्ययोजना पर खुली चर्चा होगी। सभी पक्षों को अपनी बात रखने का अवसर दिया जाएगा। उन्होंने विपक्षी सदस्यों से भी अपील की कि वो उनकी सरकारों ने पिछले 10-12 साल में प्रदूषण कम करने के लिए जो-जो कदम उठाए, उस सबका लेखा-जोखा लेकर विधानसभा आएं। मिश्रा ने कहा कि आगे प्रदूषण कम करने के लिए क्या-क्या किया जा सकता है, उस पर निर्णय भी विधानसभा में सर्वसम्मति से लिया जाएगा। कपिल मिश्रा ने बताया कि सीएजी की एक रिपोर्ट, जो पिछली सरकार के कार्यकाल में आ गई थी, मगर पिछली मुख्यमंत्री ने रोककर रखा था, उसे भी हम पटल पर रखेंगे।

इसे भी पढ़ें: अहंकार की राजनीति और लचर नेतृत्व ने इंडिया गठबंधन को 2025 में बिखेर कर रख दिया

सरकार से विधानसभा में लेंगे 10 महीने का हिसाब-किताब लेगी आप

आम आदमी पार्टी का कहना है कि वो दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बीजेपी सरकार की 10 महीने के कार्यकाल की नाकामियों पर घेरेंगे। 'आप' विधायक दल के चीफ व्हीप संजीव झा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने महिलाओं को 2500 रुपये नहीं देकर अपने ही प्रधानमंत्री को झूठा साबित कर दिया। दस महीने में बीजेपी सरकार बड़ी-बड़ी बातें करने के अलावा ना दिल्ली की हवा साफ कर पाई और ना यमुना का प्रदूषण ही कम कर पाई। संजीव झा ने कहा कि छठ पर्व पर बीजेपी ने सबको यमुना में डुबकी लगवाई और आचमन कराया था, लेकिन अब पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह कह रहे कि यमुना का पानी नहाने के लायक नहीं है।संजीव झा ने कहा कि अब बीजेपी सरकार को बताना चाहिए कि उसने इन 10 महीनों में दिल्ली की जनता के हित में क्या काम किया? अपने घोषणा पत्र में झूठे वादे करके सरकार बना ली। बीजेपी ने वादा किया था कि अगर उसकी सरकार बनेगी तो दिल्ली की महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति महीने देगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद एक चुनावी सभा में दिल्ली की महिलाओं से यह वादा करके गए थे, लेकिन वादा झूठा साबित कर दिया।

दिल्ली के वायु प्रदूषण के मुद्दे पर संजीव झा ने कहा कि पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा को बताना चाहिए कि आज दिल्ली में प्रदूषण का इतना बुरा हाल क्यों है? मीडिया रिपोर्ट बता रही हैं कि इस बार का दिसंबर पिछले 10-12 सालों में सबसे ज्यादा प्रदूषित दिसंबर रहा है। ऐसा क्यों हुआ, जबकि अब तो पराली भी नहीं जल रही है। संजीव झा ने कहा कि विधानसभा सत्र में हम सरकार से इन 10 महीनों के कामकाज का हिसाब-किताब लेंगे।

इसे भी पढ़ें: Delhi MCD By Election Result | 12 वार्ड में मतगणना जारी, AAP का इम्तिहान, BJP का दबदबा कायम रहेगा या बदलेगा समीकरण?

10 महीने की बीजेपी सरकार

दिल्ली की रेखा गुप्ता की 10 महीने की सरकार के कामों का प्रदेश बीजेपी ने सराहना की है। मंगलवार को प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि रेखा गुप्ता सरकार ने केवल 10 महीने में दिल्ली में विकास की नई शुरुआत की है, जो पिछले कई सालों से उप था। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा विरासत में छोड़ी गई प्रदूषण की समस्या को छोड़ दें तो बाकी सभी काम के मामले में BJP सरकार का प्रयास साफ दिख रहा है। हालांकि उन्होंने यह भी माना कि प्रदूषण के मामले में अभी बहुत काम करने की जरूरत है। बीजेपी प्रवक्ता ने सरकार के कामों को गिनाते हुए कहा कि 460 इलेक्ट्रिक बसें और 'देवी' योजना की 500 बसें जोड़कर दिल्ली की सड़कों पर परिवहन व्यवस्था को बेहतर किया है। दिल्ली की सड़कों से 50 हजार से अधिक गड्ढे भरे गए। दिल्लीवालों के लिए सभी जांच सुविधाओं के साथ आयुष्मान आरोग्य मंदिर की शुरुआत की गई, साथ में आयुष्मान भारत स्कीम का फायदा भी शुरू किया गया। हाल ही में 45 अटल कैंटीन के जरिए गरीब और असहाय लोगों को नई उम्मीद दी है।

Continue reading on the app

  Sports

BBL: 16 चौके-छक्के… T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान होते ही गरजा इस खिलाड़ी का बल्ला, ठोका तूफानी शतक

Big Bash League: मार्श ने बिग बैश लीग (BBL) 2025-26 के 19वें मैच में ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान मिचेल मार्श ने एक तूफानी शतक ठोका. मार्श ने ये पारी पर्थ स्कॉर्चर्स की ओर से खेलते हुए होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ खेली. Thu, 01 Jan 2026 16:22:49 +0530

  Videos
See all

China-Taiwan Tension: ताइवान का चीन में एकीकरण कोई नहीं रोक सकता- Xi Jinping | #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-01T12:18:23+00:00

Bangladesh India Relations: एस जयशंकर के बांग्लादेश दौरे के क्या मायने ? देखिए पूरा विश्लेषण । N18P #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-01T12:20:01+00:00

Poisoned Water Tragedy | पीड़ितों से मुलाकात करने के बाद क्या बोले Kailash Vijayvargiya ? Top News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-01T12:22:19+00:00

New Year 2026: नए साल पर Varanasi में आस्था का सैलाब, Kashi Vishwanath Temple में किए दर्शन #aajtak #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-01T12:20:02+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers