Responsive Scrollable Menu

T20 World Cup 2026 के लिए Afghanistanटीम का ऐलान, Rashid Khan को सौंपी गई कप्तानी

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने बुधवार को आगामी टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें राशिद खान कप्तान होंगे। यही टीम 19 जनवरी, 2026 से शुरू होने वाली वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में भी खेलेगी। टी20 विश्व कप अगले साल 7 फरवरी से शुरू होगा। आईसीसी की वेबसाइट के अनुसार, ऑलराउंडर गुलबदीन नायब और कंधे की चोट से उबरकर लौट रहे तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक दोनों टीम में वापसी कर रहे हैं।
 

इसे भी पढ़ें: Indian Cricket 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की खुशी, टेस्ट के झटके और Kohli-Rohit का संन्यास!


वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ हालिया श्रृंखला में नहीं खेल पाए फजलहक फारूकी अफगानिस्तान की तेज गेंदबाजी को मजबूती देंगे। एक और महत्वपूर्ण बदलाव यह है कि एएम ग़ज़नफ़र की जगह मुजीब उर रहमान को टीम में शामिल किया गया है। ग़ज़नफ़र को टूर्नामेंट के लिए रिजर्व खिलाड़ी के रूप में रखा गया है। एसीबी के मुख्य चयनकर्ता अहमद शाह सुलेमानखिल ने कहा कि गुलबदीन नायब बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं और उनकी वापसी से हमारी टीम को मजबूती मिली है। नवीन उल हक की वापसी से भी हम खुश हैं, जिससे हमारी तेज गेंदबाजी की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। एएम ग़ज़नफ़र को मुख्य टीम से बाहर रखना एक कठिन निर्णय था, क्योंकि उनकी जगह मुजीब को शामिल किया गया है।

अफगानिस्तान 2024 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा, आईसीसी टूर्नामेंट में यह उनकी पहली उपलब्धि थी। अफगानिस्तान आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 के ग्रुप डी में न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, कनाडा और यूएई के साथ है। राशिद खान की अगुवाई वाली टीम 8 फरवरी को चेन्नई में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
 

इसे भी पढ़ें: Harmanpreet Kaur के अर्धशतक से भारत जीता, श्रीलंका को 5-0 से हराकर किया सूपड़ा साफ किया


अफगानिस्तान टीम: राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, अब्दुल्ला अहमदज़ई, सिद्दीकुल्लाह अटल, फजलहक फारूकी, रहमानुल्लाह गुरबाज, नवीन उल हक, मोहम्मद इशाक, शाहिदुल्लाह कमाल, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरज़ई, मुजीब उर रहमान, दरवेश रसूली, इब्राहिम जादरान।

रिजर्व खिलाड़ी: एएम ग़ज़नफ़र, एजाज अहमदज़ई और जियाउर रहमान शरीफी।

Continue reading on the app

Michael Vaughan ने ख्वाजा से कहा: अपनी शर्तों पर सिडनी में Ashes Test से लो संन्यास!

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा से आगामी ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के पांचवें और अंतिम एशेज टेस्ट में अपनी शर्तों पर संन्यास लेने और अपना भविष्य खुद तय करने का आग्रह किया है। यह टेस्ट 4 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में शुरू होने वाला है। हालाँकि ख्वाजा के संन्यास की चर्चाओं ने हाल ही में जोर पकड़ा है, लेकिन उनकी ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने एमसीजी में बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद कहा कि ख्वाजा के भविष्य के बारे में उनसे कोई बातचीत नहीं हुई है और उन्होंने बाहरी अटकलों को खारिज कर दिया।
 

इसे भी पढ़ें: Indian Cricket 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की खुशी, टेस्ट के झटके और Kohli-Rohit का संन्यास!


ख्वाजा ने एशेज की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के लंबे समय से सलामी बल्लेबाज के रूप में की थी, लेकिन पर्थ में पीठ में ऐंठन के कारण उन्होंने सलामी बल्लेबाजी नहीं की। वह ब्रिस्बेन टेस्ट में नहीं खेले और शुरुआत में उन्हें एडिलेड टेस्ट से बाहर कर दिया गया था, स्टीवन स्मिथ की बीमारी के कारण ही उन्हें नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए वापस बुलाया गया। 39 वर्षीय ख्वाजा का पिछले दो वर्षों में औसत क्रमशः 25.93 और 36.11 रहा है। 2025 में, उन्होंने 18 पारियों में एक अर्धशतक और एक शतक सहित 614 रन बनाए हैं। उन्होंने अपना एकमात्र शतक जनवरी-फरवरी 2025 में ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका दौरे के दौरान बनाया था, जिसमें उन्होंने पहले टेस्ट की पहली पारी में 232 रनों की विशाल पारी खेली थी।

सिडनी एशेज टेस्ट से पहले, वॉन ने ख्वाजा से आग्रह किया कि वे अपने भाग्य का फैसला खुद करें और अपने घरेलू मैदान पर अपने तरीके से अपने शानदार करियर का अंत करने के अवसर का आनंद लें। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार, वॉन ने कहा, "मैं उस्मान से कहूंगा, 'उन्हें फैसला न करने दो। तुम अपना भाग्य खुद तय करो।' जब कोई इतने लंबे समय से खेल रहा हो, तो हमें उसे फैसला करने देना चाहिए। उस्मान का करियर अविश्वसनीय रहा है और बहुत कम लोगों को अपने घरेलू मैदान पर अपने तरीके से विदाई लेने का मौका मिलता है।"
 

इसे भी पढ़ें: Harmanpreet Kaur के अर्धशतक से भारत जीता, श्रीलंका को 5-0 से हराकर किया सूपड़ा साफ किया


वॉन ने कहा कि एशेज सीरीज में अपने घरेलू मैदान पर अपने करियर का अंत करना ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के लिए आदर्श होगा, लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि क्या उनमें अभी भी खेलने की ऊर्जा और इच्छाशक्ति बची है। वॉन ने आगे कहा कि अगर वह ऐसा नहीं करता है, तो उसके करियर का अंत उसकी अपनी शर्तों पर न होने का खतरा है। एशेज सीरीज में अपने घरेलू मैदान पर विदाई देने से बेहतर तरीका मुझे नहीं लगता। अगर उज़ी में लड़ने की ऊर्जा और क्षमता है, तो हां, ऐसा हो सकता है, लेकिन एशेज सीरीज में सिडनी में विदाई लेना मुझे काफी अच्छा लगता है।

Continue reading on the app

  Sports

श्रीलंका का सूपड़ा साफ! भारत ने 5-0 से सीरीज जीती, दीप्ति शर्मा का ऐतिहासिक रिकॉर्ड

तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय महिला टीम ने एक बार फिर अपना दबदबा साबित कर दिया। भारत ने श्रीलंका को पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में 15 रन से हराकर सीरीज पर 5–0 से क्लीन स्वीप किया है। इस मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत कौर की जिम्मेदार पारी और गेंदबाजों के सामूहिक प्रदर्शन ने टीम को जीत दिलाई है।

बता दें कि यह मुकाबला 30 दिसंबर को खेला गया, जहां भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 175 रन बना सका। शुरुआत भारत के लिए आसान नहीं रही और शीर्ष क्रम जल्दी बिखर गया था। शैफाली वर्मा सस्ते में आउट हो गईं, वहीं ऋचा घोष और दीप्ति शर्मा भी बड़ी पारी नहीं खेल सकीं। ऐसे में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मोर्चा संभाला और 43 गेंदों में 68 रन की संयमित लेकिन प्रभावशाली पारी खेली। अंतिम ओवरों में अरुंधति रेड्डी ने 11 गेंदों में 27 रन जोड़कर स्कोर को सम्मानजनक स्तर तक पहुंचाया।

श्रीलंका की ओर से कविशा दिलहरी ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट झटके, जबकि चमारी अथापथु और रश्मिका सेव्वंडी को भी दो-दो सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत लड़खड़ाई, कप्तान चमारी अथापथु सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गईं। हालांकि इसके बाद हसिनी परेरा और इमेशा दुलानी ने पारी संभाली और दूसरे विकेट के लिए 79 रन जोड़े। परेरा ने 42 गेंदों पर 65 रन बनाए जबकि दुलानी ने 39 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। इसके बावजूद रन रेट धीरे-धीरे बढ़ता चला गया।

गौरतलब है कि 12वें ओवर में अमनजोत कौर ने दुलानी को आउट कर मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया। इसके बाद श्रीलंका की पारी लड़खड़ा गई और टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 160 रन ही बना सकी।

इस मुकाबले में दीप्ति शर्मा ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि भी हासिल की। उन्होंने निलाक्षिका सिल्वा को एलबीडब्ल्यू आउट कर अपना 152वां टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिया और इस तरह वह महिला टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गईं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट का रिकॉर्ड तोड़ा। दीप्ति के अलावा भारत के सभी गेंदबाजों ने कम से कम एक विकेट लिया, जिससे श्रीलंका पर लगातार दबाव बना रहा।

मौजूद जानकारी के अनुसार, यह भारत का महिला टी20 में छठा 5–0 क्लीन स्वीप है। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद कहा कि 2025 का साल टीम के लिए बेहद खास रहा है और वनडे वर्ल्ड कप के बाद टीम ने टी20 फॉर्मेट में भी आत्मविश्वास के साथ खुद को ढाला है।
Wed, 31 Dec 2025 23:05:53 +0530

  Videos
See all

#Shorts: Sanjay Saraogi ने लालू यादव के जेल को लेकर दिया बड़ा बयान | Bihar News | Latest News | Lalu #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-01T00:00:55+00:00

Happy New Year2026: Golden Temple में में बड़ी संख्या में श्रद्धालु | #newyear2026 #1stjanuary2026 #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-01T00:01:42+00:00

#Shorts : डेट पर जाने के पैसे देती है सरकार ? | Money On Dating | Top News | Hindi News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-01T00:15:02+00:00

Delhi Weather Update: नए साल पर दिल्ली बंद? | Cold | IMD Alert | Lockdown | Fog | Delhi NCR Weather #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-01T00:00:03+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers