कड़ाके की ठंड से अभी राहत नहीं... IMD का आज यहां बर्फबारी और बारिश का अनुमान, कोहरा भी बढ़ाएगा मुश्किल
कश्मीर घाटी के कई इलाकों में मंगलवार दोपहर को बर्फबारी हुई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज और कल जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कुछ इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
सिद्धू मूसेवाला के पिता ने की पाकिस्तानी फैन से बात:बोला- दुनिया में आना सिद्ध हो गया; डेढ़ साल से कर रहा था कोशिश
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पाकिस्तान में भी फैन हैं। कैरी सिद्धू नाम का एक फैन डेढ़ साल से लगातार सिद्धू के माता-पिता के साथ बात करने को लेकर इंस्टा पर वीडियो शेयर कर रहा था। मंगलवार को सिद्दू के पिता बलकौर ने कैरी के साथ वीडियो कॉल पर बात की। डेढ़ साल बाद बात होने के बाद कैरी सिद्दू खुशी में झूम उठा और बातचीत का पूरा वीडियो इंस्टा पर शेयर किया। कैरी ने बताया कि वह सिद्दू मूसेवाला का फैन है। सिद्दू मूसेवाला ने पाकिस्तान आने का वादा किया था ।लेकिन इससे पहले भारत में उनकी गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। कैरी ने कहा कि उसने भारत आने की कई बार कोशिश की। लेकिन वीजा नहीं मिल पाया। उसकी इच्छा थी कि वह सिद्दू की हवेली पर जाकर आए और उसके माता-पिता के साथ बात करे। सिद्दू के माता-पिता से बात करने के लिए वह डेढ़ साल से वीडियो बना रहा था, ताकि कोई वीडियो भारत में उनके माता-पिता के हाथ लगे और वो बात कर सकें। वो इच्छा अब पूरा हो गई है। जानें कैरी ने वीडियो कॉल पर सिद्धू के पिता को क्या कहा... कैरी सिद्धू: अस्लाम वालेकुम जी। बलकौर सिंह: अस्लाम वालेकुम...अस्लाम वालेकुम। कैरी सिद्धू: के हाल चाल ए...ठीक ओ। बलकौर सिंह: बड़ी किरपा आपकी। कैरी सिद्धू: तबीयत ठीक है आपकी, मां जी ठीक हैं। बलकौर सिंह: चढ़ती कलां ए जी (सब ठीक है) कैरी सिद्धू: और छोटा सिद्दू कैसा है। बलकौर सिंह: बिल्कुल ठीक है। कैरी सिद्धू: बापू जी आप कैसे हो। बलकौर सिंह: मैं ठीक। परसों तुम्हें रोते हुए देखा। मैंने सोचा बच्चा तंग हो रहा है। इसलिए फोन लगाया। कैरी सिद्धू: मैं डेढ़ साल से कोशिश कर रहा था कि आपसे बात हो पाए। बलकौर सिंह: मैंने देखी हैं, तुम्हारी वीडियो। कैरी सिद्धू: बापू जी, आप यकीन करो, आपसे बात करके ऐसा लग रहा है कि दुनिया में आना सिद्ध हो गया। बलकौर सिंह: थैंक्यू, आप लोगों का हमें प्यार देने के लिए। घर पर लगा रखा है सिद्धू मूसेवाला का पोस्टर कैरी सिद्धू ने सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद एक बड़ा पोस्टर अपने घर की दीवार पर टांग रखा है। कैरी हमेशा सिद्धू के पोस्टर के साथ बातें करते हुए अपना वीडियो इंस्टा पर शेयर करता है। इंस्टा पर शेयर वीडियो में कैरी कहता है कि मेरी सिद्धू से मिलने की ख्वाहिश पूरी नहीं हो पाई। सिद्धू ने पाकिस्तान आने का वादा किया था। इसे लेकर उसे बहुत खुशी हुई थी। सिद्धू मूसेवाला से मिलने के लिए तैयारी भी कर रखी थी, लेकिन इस बीच सिद्धू मूसेवाला की मौत की खबर मिलने से उसका दिल टूट गया। जिससे उसने सिद्धू का एक बड़ा पोस्टर ही दीवार पर टांग लिया ताकि हर वक्त सिद्धू उसको दिखता रहे। मां ने बताया- सिद्धू की मौत पर बहुत रोया था कैरी ने इंस्टा पर अपनी मां के साथ भी सिद्धू मूसेवाला को लेकर वीडियो शेयर किए हैं। एक वीडियो में कैरी की मां एक किस्से का जिक्र करती हैं कि जब सिद्धू मूसेवाला की भारत में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई तब कैरी अस्पताल में दाखिल था। उसकी हिम्मत नहीं हुई कि वह उसको इस हाल में सिद्दू की मौत की खबर दे। लेकिन उसके दोस्त ने उसे बताया दिया। सिद्धू मूसेवाला की मौत का वीडियो देकर कैरी सिद्धू बहुत रोया था। सिद्धू ने किया था पाकिस्तान आने का वादा 2022 में मानसा चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने और हार के बाद सिद्धू ने दुबई में शो किया। इस शो में बड़ी संख्या में पाकिस्तान से फैंस पहुंचे थे। पाकिस्तानी फैंस ने सिद्धू को उनके देश आने का न्योता दिया। इस पर सिद्धू मूसेवाला ने चलते कंसर्ट में स्टेज से ऐलान किया था कि अगले साल वह पाकिस्तान में आएगा और अपने फैंस के लिए शो करेगा, लेकिन इससे पहले ही 29 मई को गोलियां मारकर उनकी हत्या कर दी गई। इससे पाकिस्तान के लाखों फैंस का दिल टूट गया। अब पाकिस्तान के सिद्धू मूसेवाला के फैंस उनके नए साल में आ रहे होलोग्राम शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गले में सिद्धू का पोस्टर डालकर घूमता रहता है कैरी कैरी पाकिस्तान में सिद्धू मूसेवाला का इस कद्र फैन है कि कई सालों से अपने गले में सिंगर के पोस्टर डालकर वीडियो बनाता रहता है। इसका कारण पूछने पर कैरी कहता है कि उसे सिद्धू के सभी गीत बहुत पसंद है। वह भी सिद्धू है, इसलिए उसे सिद्धू मूसेवाला की बातें अच्छी लगती हैं। गले में पोस्टर डालकर इसलिए घूमता हूं ताकि कोई न कोई उसके वीडियो को भारत में सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता तक पहुंचा दे और उनके साथ बात हो पाए।
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
NDTV