Responsive Scrollable Menu

Changing Face of Terror | मॉर्डन टेररिज्म की पटकथा: भारत ने पहले भुगता, पश्चिम ने बाद में समझा| Teh Tak Chapter 2

मॉर्डन टेररिज्म 11 सितंबर, 2001 को वेस्टर्न वर्ल्ड में अचानक नहीं पनपा। बल्कि यह न्यूयॉर्क, लंदन या पेरिस पहुँचने से बहुत पहले ही दुनिया के अन्य हिस्सों में धीरे-धीरे, सुनियोजित तरीके से अपने पांव पसार चुका था। । इन शुरुआती मोर्चों में भारत की एक अलग पहचान है। अपनी स्वतंत्रता के क्षण से ही, भारत उन तरीकों का परीक्षण स्थल बन गया जिन्होंने बाद में वैश्विक आतंकवाद को परिभाषित किया। जब पश्चिमी देशों का बड़ा हिस्सा दक्षिण एशिया की हिंसा को केवल स्थानीय अशांति, जातीय टकराव या औपनिवेशिक दौर के बाद की अव्यवस्था मान रहा था, तब भारत एक ऐसे नए और खतरनाक युद्ध से जूझ रहा था जो न किसी सीमा को मानता था, न किसी नियम कोएक ऐसा युद्ध जो आम नागरिकों को निशाना बनाता था और जिम्मेदारी से इनकार की आड़ में फल-फूल रहा था। 1970 के दशक में विमान अपहरण, 1980 के दशक में विचारधारा और विदेशी समर्थन से पनपी उग्रवाद की लहर, 1990 के दशक में सामूहिक हत्याओं वाले विस्फोट और 2000 के दशक में लाइव मीडिया के ज़रिये चलाए गए आतंकी हमलेये अलग-अलग घटनाएँ नहीं थीं, बल्कि एक लगातार विकसित होते आतंकवादी ढाँचे के चरण थे। हर दौर में ऐसी तकनीकों को निखारा गया, जिन्हें बाद में सीमाओं और महाद्वीपों के पार फैलाया गया। इस पूरी प्रक्रिया में भारत ने लगभग अकेले रहकर इन झटकों को झेला, भारी मानवीय और संस्थागत कीमत चुकाई, जबकि उसकी चेतावनियों को अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने लंबे समय तक नज़रअंदाज़ या हल्के में लिया। सच यह है कि भारत अपनी मर्ज़ी से नहीं, बल्कि परिस्थितियों के चलते आधुनिक आतंकवाद की पहली प्रयोगशाला बनाऔर यह इतिहास इसलिए अहम है क्योंकि चेतावनियाँ अक्सर तब तक अनसुनी रहती हैं, जब तक खतरा अपने दरवाज़े पर न आ खड़ा हो।

विमान हाईजैक का युग और बंधकों का वेपन के रूप में प्रयोग

9/11 की घटना से बहुत पहले, जब विमानन सुरक्षा वैश्विक प्राथमिकता बन गई, भारत पहले ही कई बार विमान अपहरण की घटनाओं का सामना कर चुका था। ये घटनाएं हताशा में की गई आकस्मिक घटनाएं नहीं थीं; ये सुनियोजित हमले थे व जिनका मकसद रियायतें हासिल करना, मीडिया का ध्यान आकर्षित करना और सरकार को चैलेंज करना था। 1999 में हुआ IC-814 विमान अपहरण एक महत्वपूर्ण मोड़ था। इसमें अंतरराष्ट्रीय मार्ग, वास्तविक समय में मीडिया का दबाव और राजनयिक दबाव का संयोजन था। 1990 का दशक ग्रामीण विद्रोह से शहरी आतंकी युद्ध की ओर शिफ्ट कर चुका था। 1993 के मुंबई बम धमाकों ने दिखाया कि आतंकवाद किस प्रकार घातक हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: Changing Face of Terror | लोन वुल्फ से हाइब्रिड वार तक: आतंक की नई शक्ल | Teh Tak Chapter 1

30 साल पहले मुंबई पर हुआ था सबसे बड़ा आतंकी हमला

आतंक के उस पहले शुक्रवार के दिन मुंबई और भारत पर पहली बार एक बड़ा आर्गनाइड और योजनाबद्ध हमला हुआ था। 12 मार्च 1993, शुक्रवार का दिन उस वक्त मुंबई शहर बॉम्बे के नाम से जाना जाता था। हवा में कुछ तल्खी पहले से थी क्योंकि 3 महीने पहले इस शहर ने दंगे का दंश झेला था। दोपहर के 1:30 हो रहे थे। शहर में 12 अलग-अलग जगह पर बम धमाके हुए। हमले की शुरुआत स्टॉक एक्सचेंज में हुए धमाके के साथ हुई। इसके साथ ही मायानगरी की रफ्तार पर ब्रेक लग गया। स्टॉक एक्सचेंज की 28 मंजिला इमारत की पार्किंग में आरडीएक्स से लदी एक कार में टाइमर के जरिए धमाका हुआ। इसमें करीब 84 बेगुनाह लोगों की जान गई और 200 से ज्यादा जख्मी हुए। इसके बाद तो धमाकों का सिलसिला ही शुरू हो गया। नरथी नाथ स्ट्रीट पर एक ट्रक में 2:15 मिनट पर दूसरा धमाका हुआ, जिसमें 5 लोगों की मौत हुई। तीसरा ब्लास्ट शिवसेना भवन के पास लकी पेट्रोल पंप पर हुआ। इसमें चार लोगों की मौत हुई और 50 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। अब तक ये साफ हो चुका था कि मुंबई अब बड़े आतंकी हमले की चपेट में है। फिर नरीमन प्वाइंट के पास एयर इंडिया की बिल्डिंग को निशाना बनाया गया। इसमें 20 लोग मारे गए और 80 से ज्याद

दाऊद इब्राहिम ने दिया अंजाम

राकेश मारिया की किताब "लेट मी से नाऊ" के अनुसार 1992 के बाबरी मस्जिद ध्वंस के बाद मुंबई के कुछ मुस्लिम इसका बदला लेना चाहते थे। जिसके लिए दुबई में बैठे अंडरवल्ड डॉन दाऊद से मदद मांगी गई। पहले तो दाऊद ने साफ मना कर दिया। लेकिन कहा जाता है कि कुछ मुस्लिम महिलाओं ने दाऊद को चूड़ियां लानत के तौर पर भेजी। ये बात दाऊद को लग गई और उसने टाइगर मेमन और मोहम्मद दौसा के साथ मिलकर मुंबई को दहलाने की प्लानिंग रच डाली।

इसे भी पढ़ें: Changing Face of Terror | 26/11 के हमले से भारत ने क्या सीखा?|Teh Tak Chapter 3


 

Continue reading on the app

New Year पर सुरक्षा का फुलप्रूफ प्लान, दिल्ली पुलिस ने CP में की मॉक ड्रिल

दिल्ली पुलिस ने मध्य दिल्ली में नव वर्ष समारोह के मद्देनजर कनॉट प्लेस और इंडिया गेट के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। पुलिस के अनुसार, आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए मॉक ड्रिल आयोजित की गई और 31 दिसंबर के लिए सख्त समय-सीमा भी जारी की गई है। नए साल 2026 के स्वागत की तैयारियां चरम पर हैं, रेस्तरां, होटल और बाजार उत्सव के लिए सजे हुए हैं। लाल किले पर हुए विस्फोट के बाद आतंकी आशंकाओं के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ा दी है।
 

इसे भी पढ़ें: New Year Party Venue: दिल्ली-NCR में न्यू ईयर पार्टी का प्लान? इन 'पार्टी हब्स' में कपल्स की पहली पसंद


नव वर्ष समारोह के दौरान भारी भीड़ की आशंका को देखते हुए, दिल्ली के दिल और प्रमुख व्यावसायिक केंद्रों में से एक कनॉट प्लेस में सुरक्षा सुनिश्चित करना कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। तैयारियों का आकलन करने के लिए, शुक्रवार (26 दिसंबर) को कनॉट प्लेस के इनर सर्कल और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर एक सुरक्षा मॉक ड्रिल आयोजित की गई। मॉक ड्रिल में राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के पास एक संदिग्ध बैग पड़े होने की सूचना मिलने की स्थिति का अनुकरण किया गया। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस की कई टीमें, डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं।

बैग के आसपास के क्षेत्र को तुरंत घेर लिया गया और लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई। गहन जांच के बाद सुरक्षा टीमों ने पुष्टि की कि बैग में कोई संदिग्ध या खतरनाक सामग्री नहीं थी। ऑपरेशन के दृश्यों में पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की त्वरित प्रतिक्रिया और समन्वय स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। डीसीपी नई दिल्ली देवेश मेहला ने बताया कि इस तरह के अभ्यासों का उद्देश्य आपात स्थिति में पुलिस और सहयोगी एजेंसियों की तत्परता और प्रतिक्रिया समय का परीक्षण करना है। उन्होंने बताया कि यह स्थिति जानबूझकर बनाई गई थी ताकि यह मूल्यांकन किया जा सके कि एजेंसियां ​​संभावित खतरे पर कितनी जल्दी और प्रभावी ढंग से प्रतिक्रिया करती हैं।
 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली नगर निगम की वित्तीय भविष्य की तैयारी: 25-27 बजट के लिए प्रस्तावों पर काम तेज, राजस्व बढ़ाने पर जोर


उन्होंने बताया कि नए साल के लिए हमारे पास मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) है और पुलिसकर्मियों को उसी के अनुसार तैनात किया गया है। हमने अपनी सतर्कता और तैयारियों का परीक्षण करने के लिए एक मॉक ड्रिल आयोजित की। हमारी प्रतिक्रिया का समय पर्याप्त था, क्योंकि यह एक अचानक की गई ड्रिल थी जिसमें हमारे डॉग स्क्वाड, बीडीएस और स्टाफ को बुलाया गया था। उचित बैरिकेडिंग और घोषणा प्रक्रियाओं का पालन किया गया। डीसीपी ने कहा कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को कनॉट प्लेस और इंडिया गेट पर भारी भीड़ देखी जाती है और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपाय लागू किए गए हैं।

Continue reading on the app

  Sports

Babar Azam: बाबर आजम किसी से आउट ही नहीं हुए, BBL में रिजवान की टीम के खिलाफ 46 गेंदों में दिलाई जीत

Babar vs Rizwan: नए साल के पहले ही दिन और बिग बैश के मौजूदा सीजन में पहली बार क्रिकेट के मैदान पर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का आमना-सामना हुआ. इस टक्कर में आखिर में जीत बाबर की हुई, जो एक बार क्रीज पर उतरे तो फिर आउट ही नहीं हुए. Thu, 01 Jan 2026 14:28:55 +0530

  Videos
See all

Indore Deaths Live: वाटर टेरर का कहर, नल से आया जहर, जहरीला पानी पीने से मचा हाहाकार! Water crisis | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-01T09:16:04+00:00

Osman Hadi Murder: यूनुस की साजिश? भारत ने चखाया मजा! | Muhammad Yunus | Bangladesh Protest | N18G #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-01T09:16:56+00:00

नए साल पर बांके बिहारी मंदिर में भक्तों का जनसैलाब #bakebiharitemple #mathuravrindavan #lordkrishna #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-01T09:15:32+00:00

Madhya Pradesh News: Indore में गंदे पानी की वजह से बच्चे की मौत ? #shorts #timesnownavbharat #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-01T09:18:11+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers