सिर्फ ऑपरेशन सिंदूर नहीं, 2025 में सेना ने और कहां-कहां लहराए सफलता के परचम
सेना ने हथियारों की खरीद में बड़ा ध्यान स्वदेशी चीजों पर दिया है। पिछले दो सालों को टेक एब्जॉर्प्शन के वर्ष कहा गया, यानी नई तकनीक को तेजी से अपनाने का समय। सेना के इस्तेमाल होने वाले 91% गोला-बारूद भारत में बन रहे हैं।
मोदी बोले- 2025 में भारत रिफॉर्म एक्सप्रेस पर सवार हुआ:सुधारों से विकास की रफ्तार तेज हुई, दुनिया हमें उम्मीद और भरोसे से देख रही
पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि साल 2025 को ऐसे साल के रूप में याद किया जाएगा जब भारत ने बीते 11 सालों में किए गए सुधारों को आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि देश में किए गए नए और आधुनिक सुधारों से विकास की रफ्तार तेज हुई है और इससे भारत की आगे बढ़ने की ताकत और मजबूत हुई है। सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर की गई पोस्ट में पीएम ने कहा कि भारतीयों की नई सोच और मेहनत से आज दुनिया भारत की ओर ध्यान दे रही है। अब पूरी दुनिया भारत को उम्मीद और भरोसे के साथ देख रही है। साथ ही देश में तेजी से हो रहे विकास की तारीफ कर रही है। उन्होंने कहा- दुनिया में भारत अब रिफॉर्म एक्सप्रेस पर सवार हो चुका है। इस रिफॉर्म एक्सप्रेस की सबसे बड़ी ताकत देश के युवा, भारत की बड़ी आबादी और लोगों का मजबूत हौसला है। मोदी ने सरकार द्वारा किए गए कुछ बड़े सुधारों का जिक्र भी किया। इनमें जीएसटी, बीमा में 100% एफडीआई, श्रम कानूनों में सुधार और ग्रामीण रोजगार योजना शामिल हैं। उन्होंने कहा कि 5 और 18% जीएसटी स्लैब से आम लोगों और छोटे कारोबार पर बोझ घटा है। आर्थिक सुधारों से लंबे समय तक तरक्की होगी मोदी ने कहा कि पिछले 11 सालों में सरकार ने संस्थाओं को आधुनिक बनाया, सिस्टम को सरल किया और ऐसा विकास मॉडल तैयार किया जिसमें सभी का साथ और भला हो। इससे देश की लंबे समय तक की तरक्की की मजबूत नींव रखी गई है। उन्होंने कहा कि सुधारों का लक्ष्य विवाद कम करना और नियमों का पालन आसान बनाना है। इन बदलावों से लोगों का भरोसा बढ़ा है, मांग में तेजी आई है और त्योहारों के समय बाजार में अच्छी बिक्री हुई है। ये सुधार भारत को पारदर्शी और तकनीक पर आधारित टैक्स सिस्टम की ओर ले जा रहे हैं, जिससे कारोबार करना आसान हुआ है। इनकम टैक्स में ऐतिहासिक छूट MSME को बढ़ावा बीमा सेक्टर में बड़ा सुधार उन्होंने कहा कि ये सुधार देश को नियमों के बोझ वाली अर्थव्यवस्था से भरोसे पर चलने वाली अर्थव्यवस्था की ओर ले जाएंगे, जहां नागरिक सबसे महत्वपूर्ण होंगे। इन सुधारों का मकसद एक समृद्ध, आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाना है। सरकार आने वाले समय में भी सुधारों का सिलसिला जारी रखेगी। ----------------------------- ये खबर भी पढ़ें... सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट को लेकर केंद्र की चेतावनी, कहा- कंपनियां ऐसे कंटेंट पर रोक लगाएं, नहीं तो केस होगा केंद्र सरकार ने 30 दिसंबर को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को अश्लील कंटेंट को लेकर चेतावनी जारी की। इसमें कहा गया है कि कंपनियां अश्लील, भद्दे, पोर्नोग्राफिक, बच्चों से जुड़े यौन शोषण वाले और गैर-कानूनी कंटेंट पर तुरंत रोक लगाएं। यदि कंपनियां ऐक्शन नहीं लेंगी तो उन पर केस चलेगा। पूरी खबर पढ़ें...
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
Hindustan

















