Responsive Scrollable Menu

हमेशा याद...कट्टर सियासी दुश्मन के निधन पर पसीजा शेख हसीना का दिल, जानें क्या कहा?

बांग्लादेश की निर्वासित पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मंगलवार को बांग्लादेश राष्ट्रवादी पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके निधन को देश के राजनीतिक जीवन के लिए एक बड़ी क्षति बताया। बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री और सबसे प्रभावशाली राजनीतिक हस्तियों में से एक, 80 वर्षीय खालिदा जिया का आज सुबह लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। बीएनपी ने सोशल मीडिया पर उनके निधन की घोषणा करते हुए बताया कि फज्र की नमाज के कुछ ही समय बाद, सुबह करीब 6 बजे उनका निधन हुआ। अवामी लीग ने अपने एक्स अकाउंट पर हसीना का शोक संदेश साझा किया। बयान में कहा गया "मैं बीएनपी अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं।

इसे भी पढ़ें: चलो तुरंत वापस निकलो...बांग्लादेश के 8 गैस टैंकर भारत में रोके गए

जिया के बड़े बेटे और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कार्यवाहक अध्यक्ष तारीक रहमान ने कहा कि मेरी मां अब हमारे बीच नहीं रहीं। जिया बीएनपी की अध्यक्ष थीं। जिया के निजी चिकित्सक डॉ. एजेडएम जाहिद हुसैन ने बताया कि ढाका के ‘एवरकेयर’ अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार तड़के उन्होंने अंतिम सांस ली।जिया तीन बार प्रधानमंत्री और बीएनपी की अध्यक्ष भी रह चुकी थीं। 
बीएनपी अधिकारियों ने बताया कि जिया के जनाजे की नमाज बुधवार को संसद परिसर के सामने ढाका मानिक मियां एवेन्यू में होने की उम्मीद है। जिया के परिवार के सदस्य अस्पताल में मौजूद थे, जिनमें उनके बड़े बेटे तारीक रहमान, उनकी पत्नी जुबैदा रहमान और उनकी बेटी जैमा शामिल हैं। बीएनपी के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर भी अस्पताल में थे।जिया को 23 नवंबर को नियमित जांच के लिए एवरकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां चिकित्सकों ने उनके सीने में संक्रमण का निदान किया और उन्हें निगरानी में रखने का फैसला किया।

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश: खालिदा जिया ने सैन्य तानाशाही के खिलाफ जन आंदोलन छेड़ा था, तानाशाह इरशाद का हुआ था पतन

सूत्रों ने बताया कि 27 नवंबर को उनकी हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल के कोरोनरी केयर यूनिट (सीसीयू) में स्थानांतरित कर दिया गया। जिया के इलाज की देखरेख कर रहे चिकित्सा बोर्ड के सदस्य प्रोफेसर हुसैन ने मंगलवार तड़के उनकी हालत को बेहद नाजुक बताया था। जिया कई जटिल और दीर्घकालिक स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रस्त थीं, जिनमें यकृत व गुर्दे की समस्याएं, हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, गठिया और संक्रमण संबंधी समस्याएं शामिल थीं। उनकी हालत बिगड़ने पर रहमान, परिवार के अन्य सदस्यों के साथ देर रात दो बजे के बाद अस्पताल पहुंचे। जिया का चार दशकों से अधिक का राजनीतिक सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा, जिसमें एक प्रमुख पार्टी का नेतृत्व करने और देश पर शासन करने से लेकर भ्रष्टाचार के आरोपों में दोषी ठहराए जाने तथा बाद में राष्ट्रपति द्वारा क्षमादान दिए जाने तक शामिल है।

Continue reading on the app

Arbaaz Khan से तलाक पर मिली थी खूब आलोचना, पर खुद के फैसले पर कायम! Malaika Arora ने बताई जिंदगी की कड़वी सच्चाई

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने एक नए इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ की कुछ बातें शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने बताया कि तलाक के दौरान उन्हें न सिर्फ पब्लिक बल्कि अपने दोस्तों और परिवार से भी जजमेंट और विरोध का सामना करना पड़ा। मलाइका की शादी एक्टर अरबाज खान से 1998 से 2017 तक हुई थी।

मलाइका अरोड़ा अपने तलाक और शादी पर

इंडिया टुडे के साथ हाल ही में बातचीत में, मलाइका ने अपनी शादी खत्म करने के फैसले पर मिले रिएक्शन के बारे में बात की। उन्होंने कहा, “मुझे बहुत जजमेंट और विरोध का सामना करना पड़ा, न सिर्फ पब्लिक से, बल्कि मेरे दोस्तों और परिवार से भी। उस समय मेरे सभी फैसलों पर सवाल उठाए गए। फिर भी, मैं बहुत खुश हूं कि मैं अपने फैसलों पर टिकी रही। मुझे कोई पछतावा नहीं है। मुझे नहीं पता था कि मेरे लिए आगे क्या होने वाला है। मुझे नहीं पता था कि आगे क्या होगा। लेकिन मुझे उस समय पता था कि मुझे अपनी ज़िंदगी में यह कदम उठाना है। मुझे लगा कि मेरे लिए खुश रहना ज़रूरी है। कोई यह नहीं समझता; वे कहते हैं, 'तुम अपनी खुशी को पहले कैसे रख सकती हो?' लेकिन मैं अकेले रहने में ठीक थी।
 

इसे भी पढ़ें: Dhurandhar ने बॉलीवुड पर साउथ सिनेमा के हमले को नाकाम किया, दूसरा पार्ट डरा देगा, Ram Gopal Varma का दावा


एक्ट्रेस और एंटरप्रेन्योर, जो 2016 में अरबाज खान से अलग हो गईं और एक साल बाद उनका तलाक फाइनल हो गया, उन्होंने इंडिया टुडे की प्रीति चौधरी के साथ एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में अपनी यात्रा पर बात की।

मलाइका ने पुरुषों और महिलाओं पर लागू होने वाले दोहरे मापदंडों के बारे में भी बात की, जब वे पारंपरिक उम्मीदों से हटकर कुछ करते हैं। उनके अनुसार, महिलाओं को उन फैसलों के लिए बहुत ज़्यादा कठोरता से जज किया जाता है, जो अक्सर पुरुषों के लिए नॉर्मल माने जाते हैं।
 

इसे भी पढ़ें: Nandini CM Dies By Suicide | 26 साल की एक्ट्रेस नंदिनी सीएम ने क्यों गंवाई जान? बेंगलुरु में मिली लाश, सुसाइड नोट में बताई दर्दनाक कहानी


उन्होंने आगे कहा दुर्भाग्य से, वे सवाल कभी नहीं पूछे जाते। वे भौंहें कभी नहीं उठाई जातीं। किसी न किसी लेवल पर, यह बस मान लिया जाता है कि हम एक पितृसत्तात्मक समाज में रहते हैं, और चीजें ऐसी ही हैं। जब पुरुषों की बात आती है तो कुछ खास मामलों में कभी कोई जजमेंट नहीं होता। दुर्भाग्य से, महिलाओं को रोज़ इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। और अगर कोई महिला टिपिकल रास्ते से हटकर चलती है, तो वह अब आइडियल महिला नहीं रहती। तुरंत बातें कही जाती हैं, और उंगलियां उठाई जाती हैं। लेकिन अगर आप उससे हटकर एक ज़िंदगी बनाते हैं, एक मिसाल कायम करते हैं, तो आप कुछ सही कर रहे हैं।

हालांकि तलाक अब उतना टैबू नहीं रहा जितना पहले था, मलाइका ने कहा कि लगातार सवालों का इमोशनल बोझ—खासकर अपनों से—पहले से ही मुश्किल दौर को और भी मुश्किल बना सकता है।

दिलचस्प बात यह है कि अपने अनुभव के बावजूद, मलाइका ने कहा कि वह अभी भी शादी को एक संस्था के रूप में मानती हैं, भले ही उन्हें इसे फिर से करने की ज़रूरत महसूस न हो। “मैं शादी में विश्वास करती हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि यह मेरे लिए है। अगर ऐसा होता है, तो बहुत अच्छा। लेकिन मैं इसे ढूंढ नहीं रही हूं। मैं बहुत संतुष्ट हूं। मेरी शादी हुई थी। फिर मैं उससे आगे बढ़ी। मैं रिलेशनशिप में रही हूं। लेकिन मैं निराश नहीं हूं। मैं अभी भी अपनी ज़िंदगी से प्यार करती हूं। मुझे प्यार का आइडिया पसंद है। मुझे प्यार किया जाना और प्यार बांटना पसंद है। मुझे ऐसी स्थिति में रहना पसंद है जहां मैं कुछ खूबसूरत चीज़ को संवार सकूं। इसलिए, मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं। लेकिन साथ ही, मैं इसे ढूंढ नहीं रही हूं। अगर ऐसा होता है, अगर यह मेरे दरवाज़े पर दस्तक देता है, तो मैं करूंगी।

पीछे मुड़कर देखें तो, मलाइका ने माना कि 25 साल की उम्र में शादी करना एक ऐसा फैसला है जिसे वह आज अलग तरह से लेतीं। युवा महिलाओं को सलाह देते हुए, उन्होंने सेटल होने से पहले आज़ादी के महत्व पर ज़ोर दिया। उन्होंने आगे कहा “कृपया इतनी कम उम्र में शादी करने की गलती न करें। हां, (शादीशुदा ज़िंदगी के दौरान) खूबसूरत चीजें हुई हैं, सबसे अच्छी बात यह है कि मेरा बच्चा जल्दी हुआ। लेकिन थोड़ा ज़िंदगी जियो और अनुभव करो। फिर सेटल होने का फैसला लो। असल में सेटल होने से पहले आर्थिक और भावनात्मक रूप से आज़ाद बनो।

मलाइका पहले एक्टर अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों 2024 में अलग हो गए, हालांकि दोनों में से किसी ने भी ब्रेक-अप की पुष्टि करते हुए कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया। उन्होंने 2018 में डेटिंग शुरू की थी और शुरुआत में अपने रिश्ते को लोगों की नज़रों से दूर रखा था। हालांकि, समय के साथ, उन्होंने अपने रोमांस की कुछ झलकियाँ दिखाईं, अक्सर इंस्टाग्राम पर छुट्टियों की तस्वीरें और जन्मदिन की शुभकामनाएँ शेयर करते थे।
 
 
News Source- - India Today news 

Continue reading on the app

  Sports

कहीं ‘Happy New Year’ का मैसेज खाली ना कर दे आपका बैंक अकाउंट! साइबर ठग बना सकते हैं निशाना, जानिए कैसे बचा जा सकता है?

इस समय सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप्स पर हैप्पी न्यू ईयर स्कैम को लेकर अलर्ट जारी किया जा रहा है। दरअसल दावा किया जा रहा है कि हैप्पी न्यू ईयर की बधाई के मैसेज के बीच साइबर ठग लोगों को अपना निशाना बना सकते हैं। आमतौर पर लोग एक-दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर की बधाइयां … Tue, 30 Dec 2025 23:56:14 GMT

  Videos
See all

LIVE: ‘Hindus May Decline?’ TISS Report on Mumbai Demography | Yunus | Bangladeshi Hindus #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-31T00:13:57+00:00

Kumar Vishwas ने Hina Rabbani Khar को लेकर क्या कहा? #viralshorts #trending #timesnownavbharat #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-31T00:13:01+00:00

घर लौटते वक्त वापी में दो छात्रों की दर्दनाक मौत | #viralvideo #viralnews #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-31T00:15:00+00:00

Desh Nahi Jhukne Denge with Amish Devgan LIVE | West Bengal Intruders | Amit Shah | Mamata Banerjee #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-31T00:19:05+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers