टीम इंडिया ने इस टी20 सीरीज के शुरुआती तीनों मैच जीतकर पहले ही ट्रॉफी पर अपना नाम लिखवा लिया था. इनमें से 2 मुकाबलों में इस स्टार खिलाड़ी ने अपने बल्ले से टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
यशस्वी जायसवाल कुछ ही दिन पहले एक मैच के दौरान बीमार पड़ गए थे. मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले के दौरान उनके पेट में परेशानी उभरी थी, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाना पड़ा था.
स्मृति मंधाना के लिए सीरीज के शुरुआती तीनों मैच अच्छे नहीं रहे थे और वो एक बार भी बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी थीं. मगर चौथे मैच में उन्होंने न सिर्फ 50 का आंकड़ा पार किया, बल्कि शतक के करीब भी पहुंच गई थीं. Sun, 28 Dec 2025 20:37:43 +0530