लड़की ने दूल्हे के साथ खिंचवाई तस्वीर, फिर चूमने लगी हाथ... गुस्साई दुल्हन ने बाल पकड़कर दी ऐसी पटखनी, सन्न रह गए सभी; VIDEO VIRAL
Viral Video : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दुल्हन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसने दूल्हे के साथ फोटो खिंचाने आई लड़की की जमकर धुनाई कर दी।
हुमायूं कबीर का बेटा मारपीट के आरोप में गिरफ्तार:विधायक बोले- TMC के इशारे पर सब हो रहा; PSO ने मारपीट के आरोप लगाए हैं
टीएमसी से निकाले गए विधायक नेता हुमायूं कबीर के बेटे को मुर्शिदाबाद पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है। गोलाम नबी आजाद (रॉबिन) पर पिता हुमायूं कबीर के निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) कांस्टेबल जुम्मा खान से मारपीट का आरोप है। रविवार को जुम्मा खान मुर्शिबादाबद के शक्तिनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि घर जाने के लिए छुट्टी मांगने पर गोलाम नबी ने उनके साथ मारपीट की। घटना हुमायूं कबीर कार्यालय में ग्राउंड फ्लोर पर हुई। घटना के वक्त कई सारे लोग मौजूद थे। वहीं, बेटे की गिरफ्तारी पर हुमायूं कबीर ने कहा कि TMC के इशारे पर हमें निशाना बना रही है। उन्होंने दावा किया कि घटना के बाद शाक्तिपुर इलाके में उनके घर को पुलिस ने घेर लिया। एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि के घर को इस तरह के घटिया बहाने से घेरना गलत है। कबीर ने कहा कि घटना के वक्त वे घर से बाहर थे। बेटे ने घर के पुलिसकर्मी के आने पर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद पुलिस ने नाराज होकर बेटे पर झूठे आरोप लगाए। अवैध तरीके से हिरासत में लिया। मेरे बेटे को तत्काल छोड़ा जाए। नहीं तो 1 जनवरी को मुर्शिदाबाद एसपी ऑफिस का घेराब किया जाएगा। TMC बोली- मामले से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता अरूप चक्रवर्ती ने कहा गोलाम नबी आजाद ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी पर हाथ उठाकर गलत किया है। पुलिस ने कानून के मुताबिक कार्रवाई की है और इस मामले से TMC का कोई संबंध नहीं है। 22 दिसंबर: कबीर ने जनता उन्नयन पार्टी बनाई TMC से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने अपनी अलग राजनीतिक पार्टी का ऐलान किया था। इसका नाम जनता उन्नयन पार्टी रखा है। पार्टी के चुनाव चिन्ह के लिए हुमायूं कबीर ने कहा कि उनकी पहली पसंद 'टेबल' है। दूसरी पसंद जोड़े गुलाब (ट्विन रोजेज) है। हुमायूं ने कहा था कि 2026 में होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में सभी 294 सीटों पर पार्टी के उम्मीवार उतारेंगे। हुमायूं ने कहा था कि उनकी पार्टी सिर्फ आम लोगों के विकास की बात करेगी। उसी आधार पर जनता उन्नयन पार्टी नाम रखा गया है। उन्नयन का मतलब विकास है। हुमायूं ने कहा था कि 2026 के विधानसभा चुनाव मैं किंगमेकर बनूंगा। मेरे समर्थन के बिना कोई भी पार्टी सरकार नहीं बना सकती। हुमायूं ने दावा किया कि 2026 में न तो TMC और न ही भाजपा अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा छू पाएगी। पूरी खबर पढ़ें... मस्जिद शिलान्यास से चर्चा में आए हुमायूं कबीर हुमायूं कबीर ने 6 दिसंबर को बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बाबरी मस्जिद के मॉडल पर एक मस्जिद की नींव रखी। इसी दिन उत्तर प्रदेश के अयोध्या में मस्जिद के विध्वंस की 33वीं बरसी थी। मस्जिद को लेकर विवाद के चलते TMC ने 28 नवंबर को हुमायूं को पार्टी से सस्पेंड कर दिया था। बाबरी मस्जिद शैली की मस्जिद के लिए अबतक करीब 3 करोड़ रुपए चंदा मिल चुका है। हुमायूं के अनुसार, मस्जिद निर्माण स्थल पर 12 दान पेटियां रखी गई थीं। 11 पेटियों से 57 लाख गिने जा चुके हैं। एक पेटी की गिनती बाकी है। QR कोड पेमेंट से 2.47 करोड़ चंदा मिला है। मुर्शिदाबाद बाबरी मस्जिद को लेकर विवाद की टाइमलाइन... 28 नवंबर: मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में कई जगहों पर बाबरी मस्जिद के शिलान्यास के पोस्टर नजर आए। लिखा था- 6 दिसंबर को बेलडांगा में बाबरी मस्जिद का शिलान्यास समारोह होगा। पोस्टर पर हुमायूं कबीर को आयोजनकर्ता बताया गया था। इसके बाद विवाद बढ़ गया था। बीजेपी ने इसका विरोध किया, वहीं कांग्रेस नेताओं ने इसका समर्थन किया। 3 दिसंबर: TMC ने मामले से खुद को अलग किया। बयान में कहा कि- कबीर की इस घोषणा से पार्टी का कोई संबंध नहीं है। एक और पार्टी नेता ने कहा- हुमायूं कबीर ने यह विवाद इसलिए खड़ा किया है ताकि उन्हें रेठनगर सीट से विधानसभा चुनाव में टिकट मिल सके। हुमायूं वर्तमान में मुर्शिदाबाद की भरतपुर सीट से विधायक हैं। 4 दिसंबर: मामला बढ़ता देखा TMC ने विधायक हुमायूं कबीर को सस्पेंड कर दिया। कोलकाता मेयर फिरहाद हकीम ने कहा- पार्टी सांप्रदायिक राजनीति में विश्वास नहीं करती। पार्टी एक्शन पर हुमायूं ने कहा- मैं अपने बाबरी मस्जिद वाले बयान पर कायम हूं। 22 दिसंबर को अपनी नई पार्टी की भी घोषणा करूंगा। विधानसभा चुनाव में 135 सीटों पर उम्मीदवार उतारूंगा। मैं उन दोनों (TMC और भाजपा) के खिलाफ चुनाव लड़ूंगा। ....................................... बाबरी जैसी मस्जिद के लिए 11 पेटी चंदा मिला: नोट गिनने की मशीन मंगाई, ₹93 लाख ऑनलाइन मिले पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में TMC से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने 6 दिसंबर को बाबरी जैसी मस्जिद की नींव रखी। इस मस्जिद के लिए जुटाए चंदे का एक वीडियो सामने आया। हुमायूं कबीर ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कुछ लोग नोट गिनते नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि शिलान्यास समारोह में 11 पेटी चंदा इकट्ठा हुआ, जिसे गिनने के लिए 30 लोग और नोट गिनने की मशीन लगानी पड़ी। पूरी खबर पढ़ें...
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
Republic Bharat




















