अशोक पंडित ने अनुपम खेर की मां को दिया कश्मीरी मंगलसूत्र, सुपरमॉडल दुलारी का वीडियो बना देगा दिन
अनुपम खेर ने रविवार सुबह की शुरुआत मां दुलारी के वीडियो के साथ की है. वीडियो में दुलारी को गिफ्ट में कश्मीरी मंगलसूत्र मिला है और उसे पाकर वे बहुत खुश हैं. अनुपम खेर की मां दुलारी के लिए ये कश्मीरी मंगलसूत्र एक्टर के दोस्त अशोक पंडित लाए हैं. अभिनेता अपनी मां से पूछते हैं कि कैसा लगा, तो पहले वो अशोक पंडित का शुक्रिया करती हैं और फिर तारीफ करती हैं कि बहुत प्यारा डिजाइन है. वे किरण खेर के लिए भी नया मंगलसूत्र मंगाने के लिए कहती हैं, लेकिन अनुपम का कहना है कि उनके पास है. वीडियो में अनुपम के कहने पर दुलारी नया मंगलसूत्र पहनकर रैंप वॉक भी करती हैं और उनके चेहरे पर छोटे बच्चे जैसी मुस्कान भी दिखती है. वे वीडियो में मटक-मटक के डांस भी करती हैं. इस अल्ट्रा क्यूट वीडियो पर फैंस दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि माताजी हमेशा ऐसे ही खुश रहें. अनुपम खेर की मां दुलारी का ये वीडियो किसी का भी दिन बना सकता है.
2 हीरो ने पाकिस्तान में मचाई तबाही, 1 ने जीता दिल, चौथी फिल्म ने रचा इतिहास
साल 2001 से लेकर 2025 तक, ऐसी चार बॉलीवुड फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें एक बात कॉमन है- हीरो का पाकिस्तान में घुसपैठ करना. चाहे मकसद परिवार को बचाना हो, किसी मासूम को घर पहुंचाना हो या देश की रक्षा करना. इन चारों ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने साबित कर दिया कि जब बॉलीवुड हीरो पाकिस्तान की जमीन पर कदम रखता है, तो इतिहास बनना तय है. दिलचस्प बात यह है कि साल 2025 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ने सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है.
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News18





















