झूले पर स्टंट करने चला लड़का, अचानक हुआ हादसा, कुछ पल के लिए खो बैठा होश, कैमरे में कैद हो गया एक्सिडेंट!
मेले जैसी जगहों पर कम उम्र के युवक लोगों के सामने अपनी खास पहचान बनाने के लिए अक्सर कलाबाजियां और स्टंट दिखाने लगते हैं जिससे उन्हें सबकी वाहवाही मिले. एक युवक ने भी ऐसा ही किया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. ये युवक शायद एक झूले का संचालक था जो चलते हुए झूले पर कूदकर चढ़ने की कोशिश करने लगा. मगर वो उसमें सफल नहीं हो पाया और उसके साथ एक ऐसा खतरनाक हादसा हुआ जिसमें उसकी जान जाते-जाते बची. युवक का वीडियो अब वायरल है और कैमरे में ये पूरी घटना कैद हो चुकी है.इंस्टाग्राम अकाउंट @khanali_2728 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक मेले का सीन दिखाया गया है. वीडियो को किसी ने एक झूले पर बैठकर बनाया है. ये नाव के आकार का बड़ा झूला है जो अक्सर मेलों में दिख जाता है. इस झूले पर लोग बैठेते हैं और ये आगे-पीछे हवा में ही चलने लगता है.झूले के ठीक बगल में एक लड़का खड़ा हुआ था जो अचानक चलते हुए झूले पर बैठने लगा. वो जैसे ही उसके ऊपर चढ़ता है, उसका सिर लोहे के रॉड से टकरा जाता है जिसकी वजह से वो कुछ पल के लिए अचेत सा हो जाता है और संतुलन भी खो बैठता है. वो झूले में लुढ़क जाता है. उसी के ठीक बगल में छोटी लड़कियां बैठी नजर आ रही हैं जिन्होंने उसे सहारा दिया और सीट पर बिठाया. मगर लड़के को देखकर ऐसा लग रहा है कि उसे बिल्कुल भी होश नहीं है कि उसके साथ क्या हुआ. हर कोई उसे हैरान होकर देख रहा है. लड़के के सिर से जोरदार टक्कर हुई है. इसके बाद क्या हुआ ये तो पता नहीं, मगर उसे बहुत गहरी चोट आई होगी. इस वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
5 साल की छोटी बच्ची ने मचाया गदर, किया बेहद शानदार डांस, क्यूट वीडियो हुआ वायरल!
Viral Video : महज 5 साल की एक नन्ही बच्ची ने अपने शानदार डांस से लोगों का दिल जीत लिया है. मासूमियत भरे एक्सप्रेशन्स और बेफिक्र अंदाज में जब वह म्यूजिक पर थिरकती नजर आई, तो देखने वालों के चेहरे पर अपने-आप मुस्कान आ गई. उसकी छोटी-छोटी अदाएं और बेहतरीन टाइमिंग यह दिखाती हैं कि टैलेंट उम्र का मोहताज नहीं होता. इस क्यूट से वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और लाखों लोग इसे पसंद कर रहे हैं. यूजर्स कमेंट में बच्ची की एनर्जी और कॉन्फिडेंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं, वहीं कई लोग इसे दिन की सबसे प्यारी क्लिप बता रहे हैं, जो देखते ही दिल खुश कर देती है.आप भी देखें .....
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News18















.jpg)






