Responsive Scrollable Menu

पहाड़ों पर बर्फबारी देखने का प्लान है तो जानना जरूरी:रोहतांग में स्नोफॉल, शिमला-मनाली में जाम के चांस; फॉरेन में थाईलैंड हरियाणवियों की पहली चॉइस

हरियाणा के बहुत से लोग न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए हिल स्टेशन की ओर रुख करते हैं। खासकर स्नोफॉल देखने का चाव रहता है। आप भी ऐसा ही प्लान कर रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लें। शिमला, मनाली, कसौली, धर्मशाला और डलहौजी जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर अभी बर्फबारी नहीं हुई है। स्नो फॉल के लिए रोहतांग दर्रे के अलावा पर्यटकों को कम से कम 14 हजार फीट की ऊंचाई तक जाना पड़ रहा है। न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर होटल, रिसॉर्ट और होम-स्टे पूरी तरह तैयार हैं। शिमला में 60 से 65 प्रतिशत, मनाली में करीब 60 प्रतिशत, कसौली में 85 से 90 प्रतिशत और धर्मशाला व डलहौजी में 55 से 60 प्रतिशत तक होटल बुकिंग हो चुकी है। शिमला-मनाली में जाम में फंसने के चांसेज काफी ज्यादा हैं। मनाली होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे अनूप ठाकुर के मुताबिक फिलहाल होटलों में 70 प्रतिशत तक प्री बुकिंग है। अगले एक-दो दिन में न्यू ईयर नाइट के लिए होटल पूरी तरह पैक होने के आसार दिखाई दे रहे हैं। दूसरी तरफ ट्रैवल एजेंट्स का कहना है कि फॉरेन में थाईलैंड पहली चॉइस पर है। 28-29 को बर्फबारी के आसार मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ों पर जब तक अच्छी बारिश-बर्फबारी नहीं होती तब तक कोहरा लोगों को परेशान करता रहेगा। हिमाचल में नए साल से पहले 28 और 29 दिसंबर को बर्फबारी के आसार जरूर बन रहे हैं। मगर यह बर्फबारी प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले भागों में ही होने का पूर्वानुमान है। ज्यादातर भागों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। सोलन के बद्दी, बिलासपुर, मंडी, ऊना, हमीरपुर और पांवटा साहिब में सुबह के समय विजिबिलिटी 50 मीटर तक रह रही है। बद्दी, भाखड़ा बांध के आसपास और बल्ह घाटी में इससे भी नीचे गिर गई। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 28 दिसंबर तक देर रात से सुबह 10 बजे तक मैदानी इलाकों में घने कोहरे का यलो अलर्ट दे रखा है। इसे देखते हुए वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। बर्फ देखने यहां और ऐसे जाएं... 3 पॉइंट में समझिए हिमाचल के किस शहर में क्या रहेगा खास... यहां समझिए सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण चीजें... शिमला कार्निवल में 450 पुलिस जवान तैनात शिमला में न्यू ईयर के दौरान यातायात को सुचारू बनाने के लिए शहर को पांच सेक्टरों में बांटा गया है। इनमें 450 जवान तैनात किए गए हैं। शिमला में एमसी पार्किंग नियर लिफ्ट, आईएसबीटी टूटीकंडी, मेन बस स्टैंड और हॉलिडे होम होटल के पास वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसी तरह, शहर में अन्य छोटे पार्किंग स्थल भी हैं, जिनकी जानकारी शिमला जिला प्रशासन की वेबसाइट पर मौजूद है। कांगड़ा में 150 जवान तैनात कांगड़ा कार्निवल के लिए 150 से ज्यादा पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। यहां पर पुलिस ग्राउंड, धर्मशाला, मेला ग्राउंड दाड़ी, वॉर मेमोरियल पार्किंग लॉट जवाहर नगर, धर्मशाला स्काई-वे लोअर टर्मिनल, मैक्लोडगंज मल्टी-लेवल कार पार्किंग में वाहन पार्क किए जा सकेंगे। कपल पैकेज दे रहे ट्रैवल कंपनियां... हिल स्टेशन के अलावा सिक्किम, राजस्थान व विदेश डेस्टिनेशन... होटल कारोबारियों की नजर में न्यू ईयर हालात होटल व्यवसायियों में उत्साह कसौली होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र चोपड़ा ने बताया कि इस बार नए साल के मौके पर कसौली के लगभग सभी होटल फुल एक्यूपेसी की ओर हैं। स्पेशल पैकेज, कपल डांस, फन एक्टिविटीज, डांस प्रतियोगिताएं और बच्चों के लिए रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। बर्फ गिरती तो और अच्छा टूरिस्ट पहुंचता शिमला के होटेलियर प्रिंस कुकरेजा ने बताया कि स्नोफॉल होता तो और ज्यादा टूरिस्ट पहाड़ों पर पहुंचता। उन्होंने माना कि बर्फबारी के बगैर भी काफी संख्या में टूरिस्ट शिमला पहुंच रहे हैं। वीकेंड और न्यू ईयर पर और ज्यादा टूरिस्ट पहुंचने की उम्मीद है।

Continue reading on the app

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की धमाकेदार शुरुआत, पहले 2 दिनों में 10,000 यात्रियों ने भरी उड़ान

यात्रियों के साथ-साथ NMIA ने लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में भी कदम रख दिया है. 25 दिसंबर को बेंगलुरु से आई इंडिगो की फ्लाइट (6E460) के साथ घरेलू कार्गो सेवाओं की शुरुआत हुई.

Continue reading on the app

  Sports

आज की पार्टी मेरी तरफ से, सलमान ने बुलाया चले आए धोनी, पनवेल में मनेगा जश्न

MS Dhoni at panvel farmhouse for salman khan 60th birthday celebration: सलमान खान के 60वें जन्मदिन के जश्न में शामिल होने के लिए पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 'भाईजान' के पनवेल फार्महाउस पर पहुंचे. धोनी पत्नी साक्षी और बेटी संग नजर आए. धोनी की झलक मिलते ही फैंस और पैपराजी ने उनकी कार को चारों तरफ से घेर लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. Fri, 26 Dec 2025 23:52:56 +0530

  Videos
See all

US strikes on ISIL : ईसाइयों का क़त्ल, ट्रंप ने लिया बदला? | Trump | NATO | Donald Trump | N18G #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-27T00:00:06+00:00

US warns of more strikes on Islamic State group in Nigeria | BBC News #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-27T00:02:15+00:00

2026 में इस राशि के लोगों को हो सकता है बड़ा नुकसान! #astrology #newyear2026 #shorts #viralnews #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-26T23:45:03+00:00

Sawal Public Ka: Live डिबेट में तिलमिलाए AIMIM प्रवक्ता ने कुछ उतार दिया अपना फ्रस्ट्रेशन ! #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-27T00:00:18+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers