BJP ने केरल में रच दिया इतिहास, वीवी राजेश चुने गए तिरुवनंतपुरम निगम के मेयर
BJP Thiruvananthapuram Mayor: वीवी राजेश तिरुवनंतपुरम निगम के पहले बीजेपी मेयर बने. उन्हें 51 पार्षदों का वोट मिला. सुरेश गोपी और राजीव चंद्रशेखर ने इसे केरल की राजनीति में ऐतिहासिक बदलाव बताया. मेयर चुने जाने के बाद राजेश ने कहा, हमारा लक्ष्य तिरुवनंतपुरम को देश के टॉप तीन शहरों में लाना है. और इसके लिए हमारा काम आज से शुरू होता है.'
पेंशन के लिए ब्यूरोक्रेट ही रहना चाहते थे पीएम मनमोहन सिंह
ऐसे बहुत कम लोग होते हैं जो अपने काम में लगे रहना चाहते हैं. और बड़े ओहदे के पीछे वे खुद नहीं भागते. जबकि ओहदे खुद चल कर उनके पास आते हैं. ऐसे लोगों की जब भी लिस्ट बनेगी पूर्व प्रधान मंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का नाम उसमें सबसे ऊपर के एक दो लोगों में ही रहेगा. वे न तो प्लानिंग कमिशन के डिप्टी चेयरमैन बनने के इच्छुक थे, न ही वे वित्त मंत्री या प्रधानमंत्री बनना चाहते थे. लेकिन वे एक ऐसे पीएम बने जिनके दस्खत वाले नोट देश में चला करते हैं. रिजर्व बैंक गवर्नर के तौर पर नोटों पर उनके दस्तखत होते थे. बहरहाल, भारतीय अर्थव्यवस्था के बारे में जब भी कोई विमर्श होगा, मनमोहन सिंह उसमें जरुर शामिल रहेंगे.




















