Responsive Scrollable Menu

नवी मुंबई एयरपोर्ट शुरू, पहली फ्लाइट को वाटर सैल्यूट; VIDEO:इंडिगो विमान बेंगलुरु से पहुंचा था; अडाणी ने यात्रियों का स्वागत किया, सेल्फी खिंचाईं

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) पर गुरुवार से कॉमर्शियल फ्लाइट ऑपरेशन शुरू हो गया। बेंगलुरु से इंडिगो की पहली फ्लाइट यात्रियों को लेकर नवी मुंबई एयरपोर्ट पहुंची। आगमन पर फ्लाइट को पारंपरिक वाटर कैनन सैल्यूट दिया गया। इंडिगो की दूसरी फ्लाइट ने नवी मुंबई से हैदराबाद के लिए उड़ान भरी। इसके साथ ही एयरपोर्ट का पहला आगमन और प्रस्थान चक्र पूरा हुआ। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसे NMIA की पहली कॉमर्शियल लैंडिंग और टेक-ऑफ बताया। नवी मुंबई एयरपोर्ट पर अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने पहली कॉमर्शियल उड़ान से उतरे सभी यात्रियों का स्वागत किया। अडाणी ने उनके साथ सेल्फी भी खिंचाईं। अडाणी ग्रुप की नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NMIAL) कंपनी एयरपोर्ट का निर्माण और विकास कर रही है। एयरपोर्ट से पहले दिन इंडिगो, एअर इंडिया एक्सप्रेस, अकासा एयर और स्टार एयर की घरेलू उड़ानें संचालित होंगी। ये उड़ानें देश के नौ शहरों को नवी मुंबई से जोड़ेंगी। पहले दिन 15 फ्लाइट एयरपोर्ट से रवाना होंगी। नवी मुंबई एयरपोर्ट की 5 तस्वीरें... PM मोदी ने 8 अक्टूबर को एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल 8 अक्टूबर को नवी मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था। यह एयरपोर्ट पांच चरणों में बनेगा। फिलहाल सिर्फ पहला चरण पूरा हुआ है, जिसपर 19,650 करोड़ रुपए की लागत आई है। शुरुआती चरण में एयरपोर्ट की सालाना क्षमता 2 करोड़ यात्री और 5 लाख मीट्रिक टन कार्गो संभालने की होगी। करीब 1,160 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला यह एयरपोर्ट पूरा होने पर सालाना 9 करोड़ यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा। इसमें कार्गो टर्मिनल और मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी की सुविधा भी होगी। अभी एयरपोर्ट सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक, कुल 12 घंटे संचालित होगा। अधिकारियों के अनुसार, अगले साल फरवरी से संचालन को फेज वाइज 24 घंटे करने की योजना है। NMIAL में अडाणी समूह की 74% हिस्सेदारी परियोजना का विकास और निर्माण का काम नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NMIAL) नाम की कंपनी कर रही है। NMIAL मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) की एक यूनिट है, जिसमें अडाणी समूह की 74% हिस्सेदारी है। महाराष्ट्र सरकार की सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (CIDCO) के पास शेष 26% हिस्सेदारी है। नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भारत के प्रमुख विमानन केंद्रों में शामिल किए जाने की योजना है। इसे मुंबई और पश्चिमी भारत की बढ़ती हवाई यातायात जरूरतों को ध्यान में रखकर विकसित किया जा रहा है। -------------------------------- एविएशन सेक्टर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... 3 नई एयरलाइंस को केंद्र की हरी झंडी: शंख एयर, अलहिंद एयर और फ्लाई एक्सप्रेस को NOC मिला; इंडिगो की मोनोपॉली तोड़ने की तैयारी केंद्र सरकार ने एविएशन सेक्टर में कॉम्पिटिशन बढ़ाने और बड़ी एयरलाइनों पर निर्भरता कम करने के लिए तीन नई एयरलाइंस को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) जारी किया है। इन एयरलाइंस के नाम शंख एयर, अलहिंद एयर और फ्लाई एक्सप्रेस हैं। यह फैसला ऐसे समय लिया गया है, जब हाल ही में इंडिगो के ऑपरेशन से जुड़ी दिक्कतें सामने आई थीं। पूरी खबर पढ़ें...

Continue reading on the app

रायपुर के मैग्नेटो मॉल में धर्म पूछकर तोड़फोड़:मार्केटिंग हेड बोलीं- ID कार्ड देखकर कास्ट पूछा; बजरंग दल के 30-40 कार्यकर्ता लाठी-डंडे लेकर घुसे थे

छत्तीसगढ़ बंद के दौरान रायपुर के मैग्नेटो मॉल में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ हुई। आरोप है कि बजरंग दल के 30-40 कार्यकर्ता लाठी-डंडे लेकर मॉल के अंदर घुसे और लोगों से धर्म और जाति पूछते हुए सामान तोड़ना शुरू कर दिया। इस घटना से मॉल में मौजूद स्टाफ और कर्मचारी दहशत में आ गए। मैग्नेटो मॉल की मार्केटिंग हेड आभा गुप्ता ने बताया कि मॉल पूरी तरह बंद था और उन्होंने बंद का समर्थन भी किया था। इसके बावजूद 50 से 100 लोग जबरदस्ती मॉल में घुस आए। उनके हाथों में लाठी, हॉकी स्टिक थे। वे कर्मचारियों और मौजूद लोगों से पूछ रहे थे 'आप हिंदू हो या क्रिश्चियन?', आपकी जाति क्या है?' यहां तक कि आईडी कार्ड और बैच देखकर सवाल किए जा रहे थे। पुलिस के पहुंचने से पहले लाखों का नुकसान मार्केटिंग हेड के मुताबिक, वो लोग अग्रेसिव थे, डर था कहीं किसी को मार ना दे। यहां मौजूद कई स्टाफ रोने भी लगे थे। पुलिस के पहुंचने से पहले काफी चीजें डैमेज हो गई थीं। सब से कास्ट पूछ रहे थे। लग रहा था कि मार ही देंगे। इस तोड़फोड़ में मॉल को करीब 15 से 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि नुकसान से ज्यादा डर का माहौल बना। ऐसा लग रहा था कि हालात और बिगड़ सकते हैं। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कई चीजें तोड़ी जा चुकी थीं। CCTV में कैद हुई घटना, 40 लोगों पर केस दर्ज मैग्नेटो मॉल के सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि कुछ लोग हाथ में डंडे लेकर मॉल के अंदर घुसते हैं और हंगामा करते हैं। तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने 30 से 40 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 190, 191(2), 324(2) और 331(3) के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और आगे सख्त कार्रवाई की जाएगी। ब्लिंकिट के ऑफिस में घुसकर भी की गुंडागर्दी इससे पहले बंद के दौरान रायपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ब्लिंकिट के ऑफिस में घुसकर कर्मचारियों को लाठी से पीटा था। एक कार्यकर्ता कर्मचारी को मारते हुए CCTV कैमरे में कैद हो गया। अंबुजा मॉल खाली कराया गया मैग्नेटो मॉल में तोड़फोड़ की घटना के बाद विधानसभा रोड स्थित अंबुजा मॉल खाली कराया गया। पुलिस की मौजूदगी में लोगों को बाहर निकाला गया। शाम के समय आने वाले लोगों को वापस लौटा दिया गया। किसी भी तरह की स्थिति से पहले ही मॉल के बाहर डंडे लेकर सिक्योरिटी गार्ड तैनात किए गए थे। ............................... इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ बंद...रायपुर में मैग्नेटो मॉल में तोड़फोड़: बजरंग दल कार्यकर्ता ने ब्लिंकिट-कर्मी को पीटा, कांकेर में महिला का घर तोड़ा, लाठी-डंडे लेकर निकले हिंदू संगठन कांकेर जिले के आमाबेड़ा में हुई हिंसा और कथित धर्म परिवर्तन के विरोध में कई सामाजिक संगठनों ने आज छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है। प्रदेशभर में बंद का असर दिखा। रायपुर, दुर्ग और जगदलपुर में स्कूल, दुकानें और कई कॉमर्शियल प्रतिष्ठान सुबह से बंद हैं। वहीं MCB जिले में बंद बेअसर रहा। पढ़ें पूरी खबर...

Continue reading on the app

  Sports

दीप्ति ने T20I में बनाया वो वर्ल्ड रिकॉर्ड , जो बड़े-बड़े धुरंधर भी नहीं कर पाए

Deepti Sharma World Record: श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने इस फॉर्मेट में 150 विकेट पूरे किए. इस आंकड़े के साथ ही उन्होंने एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया, जो पुरुष या महिला क्रिकेट में दिग्गज क्रिकेटर्स भी हासिल नहीं कर पाए. Fri, 26 Dec 2025 23:18:14 +0530

  Videos
See all

Jaipur Chomu Row:मस्जिद से चले पत्थर, जयपुर मांगे 'बाबा बुलडोजर'! | CM Yogi | Jaipur Police #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-26T18:19:58+00:00

Baba Vanga 2026 Predictions: आने वाला है बुरा समय? बाबा वेंगा ने दे दी बड़ी चेतावनी! War 3 | N18P #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-26T18:15:05+00:00

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या, साधुओं ने उठा ली तलवार! | Yunus #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-26T18:18:09+00:00

Pakistan में बीवी से पिटे मंत्री, 33% लोग मानसिक बीमार! | Shahbaz | Munir | PTI #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-26T18:21:29+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers