घरेलू क्रिकेट के मैदानों पर एक बार फिर बड़े नामों की वापसी हो रही है और इसी बीच दर्शकों की उत्सुकता भी चरम पर है, लेकिन इस बार फैंस को थोड़ी निराशा झेलनी पड़ सकती हैं। विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में विराट कोहली और रोहित शर्मा अपनी-अपनी टीमों के लिए खेलते नजर आएंगे।
बता दें कि विराट कोहली दिल्ली की ओर से मैदान में उतरेंगे, जहां उनका पहला मुकाबला आंध्र प्रदेश से 24 दिसंबर को होना है। यह मैच पहले एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाना था, लेकिन आखिरी समय में इसे बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में शिफ्ट कर दिया गया। मौजूद जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार ने सुरक्षा कारणों से इसे बिना दर्शकों के कराने का फैसला लिया।
गौरतलब है कि रोहित शर्मा मुंबई टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए पहले सिक्किम और फिर उत्तराखंड के खिलाफ खेलेंगे। मुंबई के ये दोनों मुकाबले जयपुर में आयोजित किए जा रहे हैं, जहां स्थानीय क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
हालांकि, सबसे अहम बात यह है कि इन हाई-प्रोफाइल मुकाबलों का सीधा प्रसारण नहीं होगा। बता दें कि जियोस्टार इस सीजन का आधिकारिक ब्रॉडकास्टर है, इसके बावजूद दिल्ली बनाम आंध्र और मुंबई बनाम सिक्किम के मैच न तो टीवी पर दिखाए जाएंगे और न ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम होंगे।
ऐसे में फैंस को स्कोर अपडेट और मैच से जुड़ी जानकारी के लिए वैकल्पिक स्रोतों पर निर्भर रहना पड़ेगा हैं, जबकि विराट और रोहित की घरेलू क्रिकेट में यह वापसी चयनकर्ताओं की नजर में काफी अहम मानी जा रही।
Continue reading on the app
भारतीय टीम ने जिस तरह से लगातार दो मैचों में श्रीलंका को मात दी है, उसने मेहमान टीम के साथ-साथ दर्शकों को भी चौंका दिया। विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टी20 में भी कहानी लगभग वही रही, जहां पहले भारतीय स्पिनरों ने शिकंजा कसा और फिर टॉप ऑर्डर ने लक्ष्य को बेहद आसान बना दिया ।
बता दें कि इस मुकाबले में भारत की ओर से वैष्णवी शर्मा और एन श्री चरणी ने दो-दो विकेट झटके, जबकि दीप्ति शर्मा की गैरमौजूदगी में स्नेह राणा ने शानदार नियंत्रण दिखाते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाज़ी की रफ्तार थाम दी। मौजूद जानकारी के अनुसार, दीप्ति बुखार के कारण यह मैच नहीं खेल सकीं, लेकिन टीम को उनकी कमी बिल्कुल महसूस नहीं हुई।
गौरतलब है कि श्रीलंका की पारी की शुरुआत आक्रामक रही और कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने पावरप्ले में तेजी से रन बटोरे, लेकिन उनके आउट होते ही भारतीय स्पिन आक्रमण ने बीच के ओवरों में मेहमान टीम की कमर तोड़ दी। एक समय अच्छी शुरुआत के बावजूद श्रीलंका की टीम रन बनाने के लिए जूझती नज़र आई और अंत में 129 रन तक ही सिमट गई। लगातार दूसरे मैच में रन आउट की गलतियों ने भी उनकी मुश्किलें बढ़ा दी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को स्मृति मंधाना के जल्दी आउट होने से कोई फर्क नहीं पड़ा। शेफाली वर्मा ने इसके बाद आक्रामक रुख अपनाया और सिर्फ 34 गेंदों में नाबाद 69 रन बनाकर मैच को एकतरफा बना दिया हैं। उन्होंने स्पिनरों के खिलाफ खुलकर शॉट खेले और रनरेट को 11 के करीब बनाए रखा। जेमिमा रोड्रिग्स ने भी उनका अच्छा साथ निभाया, जिससे भारत ने 49 गेंद शेष रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया।
इस जीत के साथ भारत ने विशाखापट्टनम चरण में 2-0 की बढ़त बना ली है और अब सीरीज के अगले तीन मुकाबले तिरुवनंतपुरम में खेले जाएंगे, जहां श्रीलंका की टीम वापसी की उम्मीद के साथ उतरेगी, जबकि भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरी हुई दिखाई दे रही।
Continue reading on the app