Responsive Scrollable Menu

भागना पड़ जाएगा... हादी मर्डर में भाई ने युनूस का कौन सा राज खोला, बांग्लादेश में बवाल शुरू!

उस्मान हादी की हत्या के बाद बांग्लादेश में खुलेआम भारत विरोधी सेंटीमेंट्स को भड़काया जा रहा है। ढाका, चटगांव, राजशाही और मेमन सिंह जैसे तमाम शहरों में खुलेआम भारत के खिलाफ जंग की कसमें खाई जा रही है। उसी बांग्लादेश के कट्टरपंथियों के परखच्चे उड़ाने वाला नया खुलासा अब सामने आया है। दरअसल यह कट्टरपंथी भारत का नाम भी अब मुंह से निकालने से पहले हादी के भाई उमर के बयान ने  यूनुस के पैरों तले जमीन खिसका दी है। यूनुस का नकाब पूरी तरह से अब उतर चुका है। हादी के भाई उमर ने साफ शब्दों में कह दिया है कि हादी की मौत के पीछे भारत का नाम एक षड्यंत्र का हिस्सा है। पूरा कराया किया यूनुस का है। 

इसे भी पढ़ें: भारत के खिलाफ चक्रव्यूह रचने की साजिश में Pakistan-Bangladesh, सीक्रेट डिफेंस डील की चर्चा तेज़

बांग्लादेश में इकबाल मंच के प्रवक्ता और छात्र नेता उस्मान हादी की हत्या को लेकर बवाल अब भी जारी है। सवाल अब बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस पर उठ चुका है। उस्मान हादी के भाई शरीफ उमर हादी ने मोहम्मद यूनुस को ही हत्या का आरोपी बताते हुए कहा कि सरकार के लोगों ने आगामी राष्ट्रीय चुनाव को पटरी से उतारने के लिए हत्या की साजिश रची थी। उस्मान हादी के भाई शरीफ उमर हादी ने कहा कि  यूनुस ने उस्मान हादी को मार डाला है और अब आप इसे एक मुद्दे के रूप में इस्तेमाल करके चुनाव को विफल करने की कोशिश कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Bangladesh-India Relation | 'यूनुस भारत के साथ संबंध सुधारने के लिए काम कर रहे हैं', तनावपूर्ण संबंधों के बीच बांग्लादेश के वित्त सलाहकार

उमर ने बताया कि उनके भाई चाहते थे कि राष्ट्रीय चुनाव फरवरी तक हो जाए और अपने भाई की इच्छा का सम्मान करते हुए उन्होंने अधिकारियों से चुनाव के माहौल को खराब ना करने का आग्रह भी किया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हत्यारों पर जल्द से जल्द मुकदमा नहीं चलाया और उन्हें नहीं पकड़ा गया तो माहौल और भी ज्यादा खराब होगा। सरकार हमारे सामने कोई ठोस पेश सबूत नहीं कर रही है और पूरी तरह से नाकाम रही है। अगर उस्मान हादी को न्याय नहीं मिला तो एक दिन बांग्लादेश से यूनुस को भागना पड़ेगा।  

इसे भी पढ़ें: 1971 याद है ना? बांग्लादेश में घुसकर रूस ने याद कराया इतिहास, ये धमकी अमेरिका को भी कर देगी बेचैन

हादी की हत्या और बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन

32 वर्षीय युवा नेता हादी को 12 दिसंबर को ढाका के बिजोयनगर इलाके में प्रचार के दौरान अज्ञात हमलावरों ने सिर में गोली मार दी थी। गुरुवार को सिंगापुर के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया। उनकी मृत्यु के बाद बांग्लादेश के कई हिस्सों में अशांति और तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं। हादी को शनिवार को ढाका विश्वविद्यालय की मस्जिद के पास, राष्ट्रीय कवि काजी नजरुल इस्लाम की कब्र के बगल में दफनाया गया। उनका अंतिम संस्कार कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। यूनुस सरकार ने हादी की याद में एक दिन का शोक घोषित किया।

Continue reading on the app

ICC Men T20I Rankings: तिलक वर्मा तीसरे स्थान पर पहुंचे, वरुण चक्रवर्ती का दबदबा बरकरार

भारत के उभरते हुए बल्लेबाज तिलक वर्मा ने घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी पुरुष टी20 सीरीज में तीसरे स्थान पर छलांग लगाई है। आईसीसी के अनुसार, हाल ही में समाप्त हुई भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज में प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की पुरुष टी20 प्लेयर रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। इस सीरीज में भारत ने 3-1 से जीत हासिल की।
 

इसे भी पढ़ें: ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा का कमाल, टी20I गेंदबाजों की रैंकिंग में हासिल किया पहला स्थान


अहमदाबाद में खेले गए निर्णायक मैच में रनों की बारिश हुई, जिसमें मेजबान टीम ने पहली पारी में 231 रन बनाए। भारत के शीर्ष स्कोरर तिलक वर्मा ने 42 गेंदों में 73 रन बनाए, जिससे उन्हें श्रीलंका के पथुम निस्संका को पीछे छोड़कर 805 रेटिंग अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल करने में मदद मिली, जबकि देवाल्ड ब्रेविस की तेज 31 रनों की पारी ने उन्हें 10वें स्थान पर पहुंचा दिया। तिलक ने चार पारियों में 62.33 के औसत, 131.69 के स्ट्राइक रेट और दो अर्धशतकों के साथ 187 रन बनाकर श्रृंखला में शीर्ष रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में अपना सफर समाप्त किया। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 73 रन था।
 

इसे भी पढ़ें: T20 World Cup Team: रोल की उलझन में बाहर हुए शुभमन गिल, सैमसन की ओपनिंग में वापसी


जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी (चार ओवर में 2/17) की बदौलत भारत लक्ष्य का बचाव करने में सफल रहा। बुमराह मैच के एकमात्र ऐसे गेंदबाज थे जिनकी इकॉनमी एक रन प्रति गेंद से कम रही। इस प्रदर्शन के चलते गेंदबाजी रैंकिंग में वरुण चक्रवर्ती 10 पायदान ऊपर चढ़कर महेश थीक्शाना (622) के साथ संयुक्त रूप से 18वें स्थान पर पहुंच गए। वरुण चक्रवर्ती के चार विकेटों ने रैंकिंग में उनका शीर्ष स्थान और मजबूत कर दिया है। उनकी 804 की रेटिंग दूसरे स्थान पर मौजूद जैकब डफी (699) से काफी आगे है। वरुण ने सीरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीता। उन्होंने 11.20 की औसत से 10 विकेट लिए, जिनमें एक चार विकेट का कारनामा भी शामिल है।

Continue reading on the app

  Sports

Year Ender 2025: भारत के लिए साल 2025 में किसने जड़े सबसे ज्यादा शतक? टीम से बाहर किया गया खिलाड़ी टॉप पर

Most Hundred For India In 2025: साल 2025 में टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक जड़ने के मामले में 26 साल का एक बल्लेबाज सबसे आगे रहा. इस खिलाड़ी ने कैलेंडर ईयर में रोहित शर्मा और विराट कोहली से दोगुना से भी ज्यादा शतक लगाए. Wed, 24 Dec 2025 23:10:03 +0530

  Videos
See all

Blue Bird Satellite | 'बाहुबली' की कामयाबी... क्या बोले PM मोदी? #pmmodi #bluebird #satellite #isro #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-24T20:39:41+00:00

What is Blue Bird Satellite ? क्या है 'ब्लू बर्ड ब्लॉक-2' मिशन ? सुशांत सिन्हा से समझिए #bluebird #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-24T20:35:03+00:00

मोदी के नए भारत का नया जलवा ! News Ki Pathshala | Sushant Sinha #bluebird #satellite #isro #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-24T20:26:33+00:00

Blue Bird Satellite | भारत से सबसे भारी सैटेलाइट लॉन्च #bluebird #satellite #isro #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-24T20:22:49+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers