आज कई राशियों के लिए आर्थिक उन्नति और व्यापार में तरक्की के योग बन रहे हैं, जिससे विशेष सफलताएं मिलेंगी। हालांकि, कुछ जातकों को गलतफहमी, स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं और घरेलू विवादों का सामना करना पड़ सकता है, ऐसे में धैर्य और विवेक से काम लेना ज़रूरी होगा।
मेष
एक बार में एक ही काम हाथ में लें। सांसारिक सुख सुविधाएं बढ़ेगी। परिचय क्षेत्र बढ़ेगा, सरकारी सामाजिक कार्य पूरे होंगे। देश विदेश से सम्पर्क बढ़ेंगे।
वृष
किसी और की गलती की सजा आपको मिलेगी। शोध छात्रों को विशेष लाभ/यश मिलेगा। नए निवेश के साथ व्यवसाय का विस्तार। उत्साह का संचार होगा, वायदा पूरा करेंगे।
मिथुन
कुसंगति का बुरा परिणाम मिलेगा। भाग्य साथ दे रहा है, प्रयास करें। किसी खास स्वजन का स्वास्थ्य, चिंताजनक। स्वास्थ्य में सुधार होगा, तनाव से मुक्ति।
कर्क
नए निवेश के साथ व्यवसाय का विस्तार। लाभ ही लाभ के योग, अच्छे समाचार भी। असयंमित वाणी और व्यवहार से दिन बिगड़ेगा। व्यावसायिक यात्रा और महत्वपूर्ण बैठक में योगदान।
सिंह
डूबा हुआ धन प्राप्त होगा। स्वजनों से मिलने के अवसर मिलेंगे। अधिकारी वर्ग आपकी प्रशंसा करेगा। घर परिवार में आनंददायक वातावरण रहेगा।
कन्या
अप्रिय समाचार पीडि़त कर सकता है। आडम्बर और दिखावे में रूचि ज्यादा होगी। अशुभ समाचार के कारण कष्ट और चिंता। संचार माध्यमों से सुखद और समाचार।
तुला
काम की अधिकता से थकावट। घरेलू उपयोग के उपकरणों की खरीददारी। धर्म-कर्म में रूचि बढ़ेगी, चिंताएं दूर होगी। व्यवसाय में लाभ, नौकरी में उन्नति।
वृश्चिक
अटके हुए काम बनेंगे। आज आप असंभव को भी संभव करेंगे। उत्साह का संचार होगा, वायदा पूरा करेंगे। त्वचा रोग दुबारा उभर सकते हैं।
धनु
चुनौतियों भरा दिन है, सावधान रहें। आपसी सहमति से घरेलू समस्याएं सुलझेगी। घर का वातावरण अच्छा रहेगा। मिट्टी में हाथ डालने पर भी सोना ही मिलेगा।
मकर
आर्थिक मामलों में सावधान रहें। सफलताओं से भरा दिन है। बाहरी हस्तक्षेप से घर का वातारण बिगड़ेगा। अपने काम पर खास ध्यान दें, उपेक्षा न करें।
कुंभ
अभीष्ट नई वस्तुओं भी खरीदी करेंगे। धार्मिक कार्यों में व्यस्तता बनी रहेगी। स्व विवेक से लिए गए निर्णय ही लाभप्रद होंगे। संबंधियों से मनमुटाव खत्म होगा।
मीन
नई संभावनाएं दिखाई देगी, आगे बढ़ें। दिन भर सुखानुभूति और आनंद उत्सव। अपनी क्षमताओं का पूरा लाभ उठाएं। कुछ गलतफहमियां पनपेगी-भाइयों में।
Continue reading on the app
वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी के 14वें दौर में कुल 49 बोलियां मिली हैं, जो निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी और ऊर्जा सुरक्षा में प्रगति को दिखाता है।
इस कदम से कोयला उत्पादन बढ़ सकता है, घरेलू आपूर्ति मजबूत हो सकती है, और संभावित रूप से आयात पर निर्भरता कम हो सकती है।
बोली के इस दौर में बिक्री के लिए पेश किए गए 41 ब्लॉक में से 24 कोयला ब्लॉक के लिए बोलियां मिलीं।
कोयला मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘इस दौर के तहत, 41 कोयला ब्लॉक में से 24 कोयला ब्लॉक के लिए 49 बोलियां मिली हैं।’’
नीलामी प्रक्रिया में कुल 11 कंपनियों ने हिस्सा लिया, जिसमें पांच नई कंपनियां शामिल हैं जो वाणिज्यिक कोयला खनन व्यवस्था के तहत पहली बार बोली लगा रही हैं।
वाणिज्यिक कोयला ब्लॉक नीलामी में नई कंपनियों का प्रवेश नीतिगत ढांचे में बढ़ते भरोसे और भारत के कोयला क्षेत्र में बढ़ते अवसरों का संकेत देता है।
कोयला उद्योग लगातार आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा दे रहा है, क्योंकि देश दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
अब एक तकनीकी समिति बोलियों का मूल्यांकन करेगी, और एमएसटीसी पोर्टल पर इलेक्ट्रॉनिक नीलामी के लिए तकनीकी रूप से पात्र बोली लगाने वालों के नाम छांटेगी।
Continue reading on the app