Responsive Scrollable Menu

साउथ की 6 मिस्ट्री थ्रिलर फिल्में, 8.1 है एक की IMDb रेटिंग, ओटीटी लोगों को आ रही हैं पसंद

OTT Mystery Thriller Movies: ओटीटी पर साउथ की 6 मिस्ट्री थ्रिलर फिल्में हैं। ये फिल्में हिंदी के दर्शकों को पसंद आ रही हैं। अगर आपने अभी तक ये फिल्में नहीं देखी हैं तो वीकेंड पर देख डालिए।

Continue reading on the app

एपस्टीन सेक्स स्कैंडल की नई फाइल्स रिलीज हुईं:30 हजार पन्नों के दस्तावेज सामने आए; इनमें ट्रम्प का सैकड़ों बार जिक्र

अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट ने यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन से जुड़े मामले में करीब 30 हजार पन्नों के नए दस्तावेज जारी किए हैं। इन फाइलों में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का सैकड़ों बार जिक्र है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, ट्रम्प का नाम ज्यादातर बार किसी खबर या रिकॉर्ड के तौर पर दर्ज है, लेकिन कुछ दस्तावेज सीधे तौर पर ट्रम्प से जुड़े हैं। इनमें जनवरी 2020 का एक ईमेल भी शामिल है। इस ईमेल में कहा गया है कि ट्रम्प ने 1993 से 1996 के बीच एपस्टीन के निजी विमान से आठ उड़ानें भरी थीं। ईमेल के मुताबिक एक उड़ान में सिर्फ एपस्टीन, ट्रम्प और 20 साल के एक व्यक्ति थे। बाकी उड़ानों में ट्रम्प के साथ उनकी पूर्व पत्नी मार्ला मैपल्स, बेटी टिफनी और बेटे एरिक भी थे। हालांकि, डोनाल्ड ट्रम्प पर एपस्टीन मामले में किसी तरह की आपराधिक भूमिका का आरोप नहीं लगाया गया है। व्हाइट हाउस की ओर से इस पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। जस्टिस डिपार्टमेंट बोला- फाइल्स में झूठे दावे हो सकते हैं जस्टिस डिपार्टमेंट ने चेतावनी दी कि इन फाइल्स में झूठे और सनसनीखेज दावे भी शामिल हो सकते हैं। डिपार्टमेंट ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा, इनमें से कुछ दस्तावेजों में राष्ट्रपति ट्रम्प के खिलाफ झूठे और सनसनीखेज दावे शामिल हैं, जिन्हें 2020 के चुनाव से ठीक पहले एफबीआई को सौंपा गया था। कांग्रेस ने नवंबर में एक कानून पारित कर 19 दिसंबर तक एपस्टीन से जुड़े लगभग सभी जांच रिकॉर्ड सार्वजनिक करने का निर्देश दिया था। इसके बाद सरकार ने फाइलें जारी करनी शुरू कीं। एपस्टीन के पासपोर्ट की तस्वीर भी सामने आई नई फाइल्स में एपस्टीन के एक पुराने अमेरिकी पासपोर्ट की तस्वीर भी सामने आई है। यह फरवरी 1985 में जारी किया गया था और 1995 में इसकी वैधता समाप्त हो गई थी। एपस्टीन के साइन वाली हस्ताक्षर के नीचे उसकी सूट और टाई पहने हुए एक ब्लैक एंड व्हाइट पासपोर्ट फोटो है। 19 दिसंबर को तीन लाख दस्तावेज जारी हुए थे जस्टिस डिपार्टमेंट ने जेफ्री एपस्टीन से जुड़ी जांच के तहत शुक्रवार रात ढाई बजे (भारतीय समय के मुताबिक) तीन लाख दस्तावेज जारी किए थे। हालांकि अभी भी पूरे दस्तावेज जारी होने में समय लग सकता है। इनमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, पॉप सिंगर माइकल जैक्सन जैसे दिग्गजों की तस्वीरें सामने आईं, हालांकि रिकॉर्ड्स में डोनाल्ड ट्रम्प का नाम लगभग नहीं के बराबर पाया गया। जबकि फरवरी में जारी एपस्टीन के निजी जेट के फ्लाइट लॉग्स में ट्रम्प का नाम सामने आ चुका है। कई पीड़ितों के इंटरव्यू और एपस्टीन की सजा की कॉपी जारी नहीं हुई नए दस्तावेजों में एप्सटीन के न्यूयॉर्क और यूएस वर्जिन आइलैंड्स वाले घरों की तस्वीरें और कुछ मशहूर लोगों की फोटो थीं। लेकिन सबसे जरूरी कागज, जैसे पीड़ितों के FBI इंटरव्यू और वह फैसला जिसमें एप्सटीन को बड़ी सजा नहीं दी गई थी, जारी नहीं किए गए। इससे सवाल उठ रहे हैं कि पहले जांच ठीक से क्यों नहीं हुई और उसे हल्की सजा क्यों मिली। डेमोक्रेट नेताओं ने ट्रम्प से जुड़ी फोटो हटने पर कहा कि सरकार कुछ छिपा रही है और पूरी सच्चाई सामने लाने की मांग की। ब्रिटेन के पूर्व प्रिंस एंड्रयू जैसे अन्य बड़े नामों का भी इन दस्तावेजों में बहुत कम जिक्र है। विपक्षी सांसदों ने अमेरिकी जनता के लिए पूरी पारदर्शिता की मांग करते हुए जस्टिस डिपार्टमेंट पर कवर-अप के आरोप लगाए। एपस्टीन के जिगरी दोस्त थे ट्रम्प ट्रम्प और एपस्टीन की मुलाकात एक पार्टी में ही हुई थी। 2002 में ट्रम्प ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा था- मैं जेफ को 15 साल से जानता हूं, कमाल का आदमी है। हम दोनों को कम उम्र की खूबसूरत लड़कियां पसंद हैं। यह बयान बाद में ट्रम्प के लिए मुसीबत बन गया। 1992 में ट्रम्प ने फ्लोरिडा स्थित अपने मार-ए-लागो रिसोर्ट में एपस्टीन और चीयरलीडर्स के साथ एक पार्टी की। 2019 में NBC ने इसका एक फुटेज जारी किया था। इसमें ट्रम्प, एपस्टीन को एक महिला की ओर इशारा करते दिखते हैं और झुककर कहते हैं- देखो वह बहुत हॉट है। हालांकि, एक प्रॉपटी विवाद के बाद ट्रम्प और एपस्टीन के बीच बातचीत का कोई पब्लिक रिकॉर्ड नहीं है। ट्रम्प ने बाद में 2019 में कहा था कि उनके और एपस्टीन के बीच मनमुटाव हो गया था और उन्होंने 15 सालों से एक-दूसरे से बात नहीं की थी। ट्रम्प ने कहा था कि वो अब एप्सटीन को अपना दोस्त नहीं मानते। ---------------- एपस्टीन सेक्स स्कैंडल से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... ट्रम्प बोले-एपस्टीन सेक्स फाइल्स से बेगुनाहों की इमेज खराब होगी:मेरी भी कुछ फोटोज, एक वक्त कई लोग एपस्टीन से मिलते थे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि एपस्टीन सेक्स फाइल्स के सार्वजनिक होने से कई बेगुनाहों की इमेज खराब हो सकती है। कई ऐसे लोग थे जिनका जेफ्री एप्सटीन के अपराधों से कोई लेना-देना नहीं था, वे बस कभी उससे मिले भर थे। पूरी खबर यहां पढ़ें...

Continue reading on the app

  Sports

लोकायुक्त का बड़ा एक्शन, रिश्वत लेते महिला पुलिसकर्मी गिरफ्तार, SP ने किया सस्पेंड 

देवास में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। 23 दिसंबर मंगलवार को महिला थाने में तैनात प्रधान आरक्षक शाहीन खान को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। यह कदम शिकायतकर्ता विशाल परमार की शिकायत के आधार पर उठाया गया है। लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक विशाल परमार ने 19 दिसंबर को … Tue, 23 Dec 2025 23:29:29 GMT

  Videos
See all

Gulmarg में हई ताज़ा बर्फबारी, सैलानियों की बढ़ी ख़ुशी #shortsvideo #aajtak #gulmarg #hindinews #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-23T20:51:45+00:00

1978 में बनी दुकानों पर बुलडोजर एक्शन | #bulldozeraction #sushantsinha #newskipathshala #shortsfeed #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-23T20:48:52+00:00

Congress नेता Pawan Khera ने कहा- ये ग्रीन अरावली नहीं ये क्लीन अरावली है #shortsvideo #aajtak #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-23T21:13:22+00:00

मैदानी इलाकों में शीतलहर का बढ़ा कहर #shortsvideo #hindinews #winter #latestnews #aajtak #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-23T20:57:36+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers