Air India की Mumbai जा रही उड़ान इंजन में खराबी के कारण Delhi लौटी
मुंबई जा रहा एयर इंडिया का बोइंग 777 विमान सोमवार सुबह एक इंजन में खराबी के कारण राष्ट्रीय राजधानी लौट आया। सूत्रों ने बताया कि लगभग 335 लोगों को ले जा रहा विमान दिल्ली लौटने से पहले करीब एक घंटे तक हवा में रहा। विमान को आपात स्थिति में उतारा गया।
एअर इंडिया ने एक बयान में कहा, ‘‘22 दिसंबर को दिल्ली से मुंबई जाने वाली उड़ान एआई887 के चालक दल ने मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने के तुरंत बाद दिल्ली लौटने का फैसला किया।’’
एयरलाइन ने बताया कि विमान दिल्ली में सुरक्षित रूप से उतर गया है और यात्री एवं चालक दल के सदस्य विमान से उतर चुके हैं। एयरलाइन ने इस अप्रत्याशित स्थिति के कारण हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक सूत्र ने बताया कि विमान ने उड़ान भरने के बाद ‘फ्लैप’ के दौरान दाहिने इंजन में तेल का दबाव कम होने के कारण हवा में ही वापस लौटने का फैसला किया। ‘फ्लैप’ पंखों की क्षमता बढ़ाने वाला हिस्सा होता है, जिससे विमान कम रफ्तार पर भी संतुलित और सुरक्षित रहता है।
सूत्र के अनुसार, ‘इंजन ऑयल’ का दबाव शून्य पर आ गया और मामले की जांच जारी है। सूत्र ने यह भी बताया कि पिछले रिकॉर्ड की समीक्षा से तेल की खपत में किसी प्रकार की असामान्यता का संकेत नहीं मिलता है।
एयरलाइन के अनुसार, विमान की आवश्यक जांच की जा रही है और यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। उड़ान पर नजर रखने वाली वेबसाइट ‘फ्लाइडरडार24 डॉट कॉम’ पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, उड़ान एआई887 का संचालन बोइंग 777-300 ईआर विमान द्वारा किया जा रहा था और यह सुबह लगभग साढ़े छह बजे उड़ान भरने के बाद लगभग एक घंटे तक हवा में रही।
नगर परिषद चुनावों में MVA की करारी हार, प्रकाश अंबेडकर की वीबीए के साथ गठबंधन करेगी कांग्रेस!
महाराष्ट्र में नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनावों में करारी हार के बाद, कांग्रेस बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनावों के लिए प्रकाश अंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) के साथ गठबंधन की तलाश में है और पिछले 10 दिनों में दोनों पक्षों के बीच चार बैठकें हो चुकी हैं। रविवार को यूबी वेंकटेश के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने अंबेडकर से मुलाकात की और गठबंधन की संभावना पर चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल में सचिन सावंत और असलम शेख भी शामिल थे। कांग्रेस ने इसके लिए अमीन पटेल, मधु चव्हाण और सचिन सावंत सहित तीन सदस्यीय समिति का गठन भी किया है। सूत्रों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच अब तक सकारात्मक बातचीत हुई है और जल्द ही गठबंधन की घोषणा हो सकती है। मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ ने रविवार की बैठक के बारे में कहा, "इस बातचीत ने आने वाले दिनों में रचनात्मक संवाद और लोकतांत्रिक भागीदारी के महत्व को रेखांकित किया।
इसे भी पढ़ें: BMC Election | Maharashtra में सियासी उलटफेर के संकेत! साथ आ सकते हैं उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे, कांग्रेस में 'एकला चलो' के सुर तेज
बीएमसी चुनाव और नगर निगम चुनावों में एमवीए की करारी हार
बीएमसी समेत 29 नगर निगमों के लिए महत्वपूर्ण चुनाव 15 जनवरी को होंगे। मतगणना 16 जनवरी को होगी। यह दो चरणों में हुए नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों के बाद हो रहा है, जिनके नतीजे रविवार को घोषित किए गए। इन चुनावों में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन ने शानदार जीत हासिल की, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) शामिल हैं। महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) के अनुसार, भाजपा ने नगर अध्यक्षों के 117 पद जीते, शिवसेना ने 53 और एनसीपी ने 37 पद जीते। कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना-यूबीटी और शरद पवार की एनसीपी-एसपी ने क्रमशः 28, 9 और 7 पद जीते।
इसे भी पढ़ें: सीट बंटवारे को लेकर फंस गया महायुति में बड़ा पेंच, शिंदे ने 2017 वाले फॉर्मूले को लागू करने की कर दी डिमांड
कांग्रेस, शिवसेना-यूबीटी और एनसीपी-एसपी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के सदस्य हैं, लेकिन बीएमसी चुनावों के लिए ये सहयोगी गठबंधन बनाने में विफल रहे हैं। शिवसेना-यूबीटी राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के साथ गठबंधन करने की कोशिश कर रही है, लेकिन कांग्रेस इसका विरोध कर रही है। इसलिए, कांग्रेस बीएमसी चुनावों के लिए एक वैकल्पिक गठबंधन की तलाश कर रही है।
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi






















