Responsive Scrollable Menu

वॉट्सएप अकाउंट हैक करने की नई ट्रिक सामने आई:मस्क को टेस्ला से ₹12 लाख करोड़ का पैकेज मिलेगा; वंदेभारत ट्रेन का मेन्यू बदला

कल की बड़ी खबर साइबर सिक्योरिटी से जुड़ी रही। भारत की साइबर सिक्योरिटी एजेंसी CERT-In ने वॉट्सएप यूजर्स के लिए एक चेतावनी जारी की है। एजेंसी ने बताया कि हैकर्स वॉट्सएप के डिवाइस लिंकिंग फीचर का गलत इस्तेमाल करके अकाउंट हैक कर रहे हैं। दूसरी खबर भी टेक्नोलॉजी के बड़े दिग्गज इलॉन मस्क से जुड़ी रही। दुनिया के सबसे अमीर शख्स मस्क को उनके 2018 के पेमेंट पैकेज के मामले में बड़ी जीत मिली है। डेलावेयर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को निचली अदालत के उस फैसले को पलट दिया, जिसमें मस्क के 56 अरब डॉलर के कंपनसेशन पैकेज को रद्द कर दिया था। वहीं, ट्रेन में सफर के लिए जनरल का प्रिंट रखना जरूरी नहीं है। भारतीय रेलवे ने जनरल यानी अनरिजर्व्ड टिकट को लेकर फैले एक कन्फ्यूजन को दूर कर दिया है। रेलवे ने कहा कि UTS (अनरिजर्वड टिकटिंग सिस्टम) मोबाइल एप से बुक किए गए टिकट का प्रिंटआउट लेना जरूरी नहीं है। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें... 1. मस्क को टेस्ला से मिलेगा ₹12 लाख करोड़ का पेमेंट-पैकेज: डेलावेयर सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत का फैसला पलटा, कंपनी में हिस्सेदारी 18% होगी दुनिया के सबसे अमीर शख्स इलॉन मस्क को उनके 2018 के पेमेंट पैकेज के मामले में बड़ी जीत मिली है। डेलावेयर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को निचली अदालत के उस फैसले को पलट दिया, जिसमें मस्क के 56 अरब डॉलर के कंपनसेशन पैकेज को रद्द कर दिया था। टेस्ला के शेयर्स की कीमत बढ़ने से अब इस पैकेज की कीमत करीब 139 अरब डॉलर (करीब 12 लाख करोड़ रुपए) हो गई है। निचली अदालत ने लगभग दो साल पहले इस डील को 'अकल्पनीय' बताते हुए रोक दिया था। इस फैसले ने मस्क को बड़ी राहत दी है। अब इस फैसले के बाद टेस्ला पर मस्क का कंट्रोल और मजबूत हो जाएगा, जिसे वे अपनी मुख्य चिंता बताते रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 2. वॉट्सएप अकाउंट हैक करने की नई ट्रिक सामने आई: CERT-In ने जारी की चेतावनी, हैकर्स घोस्ट पेयरिंग से पूरा कंट्रोल ले रहे; जानें कैसे बचें भारतीय साइबर सिक्योरिटी एजेंसी CERT-In ने वॉट्सएप यूजर्स के लिए एक चेतावनी जारी की है। एजेंसी ने बताया कि हैकर्स वॉट्सएप के डिवाइस लिंकिंग फीचर का गलत इस्तेमाल करके अकाउंट हैक कर रहे हैं। इस नए कैंपेन को घोस्ट पेयरिंग नाम दिया गया है। जिसमें हैकर्स पासवर्ड या SIM स्वैप की जरूरत के बिना पूरा अकाउंट कंट्रोल कर लेते हैं। वे रीयल टाइम मैसेज पढ़ सकते हैं, फोटो-वीडियो देख सकते हैं और आपके कॉन्टैक्ट्स को मैसेज भी भेज सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 3. बजट-2026 इस बार क्या रविवार को पेश होगा: 1 फरवरी को रविदास जयंती की भी छुट्टी, वित्तमंत्री सीतारमण का लगातार 8वां बजट होगा देश के 80वें बजट की तैयारियां शुरू हो गई हैं, लेकिन इस बार तारीख को लेकर सस्पेंस है। क्योंकि, साल 2026 में 1 फरवरी को रविवार है और उसी दिन गुरु रविदास जयंती भी है। साल 2025 में गुरु रविदास जयंती 12 फरवरी (बुधवार) को पड़ी थी, जो संसद के बजट सत्र के बीच में थी। इस वजह से दोनों सदनों में उस दिन कोई बैठक नहीं हुई थी। इससे पहले 18 फरवरी, 1981 को भी गुरु रविदास जयंती पर सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी। अगर 1 फरवरी को बजट पेश किया जाता है, तो 2017 में बजट की तारीख बदलने के बाद यह पहला मौका होगा, जब रविवार को बजट पेश किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 4. इस हफ्ते चांदी ₹4,887 महंगी हुई: पहली बार 2 लाख का आंकड़ा भी पार किया, इस साल 133% बढ़ी कीमत; हफ्तेभर में सोना ₹931 सस्ता हुआ चांदी की कीमत में लगातार चौथे हफ्ते तेजी रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 12 दिसंबर को एक किलो चांदी की कीमत 1,95,180 रुपए थी, जो एक हफ्ते में 4,887 रुपए बढ़कर 2,00,067 रुपए/kg पर पहुंच गई है। इसी हफ्ते चांदी ने अपनी सबसे ऊंची कीमत का भी आंकड़ा छुआ और 18 दिसंबर को कारोबार के दौरान ₹2,01,250 पर पहुंच गई। हालांकि बाद में थोड़ी गिरावट के बाद ₹2,01,120 पर बंद हुई। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 5. टॉप-10 कंपनियों में 6 की वैल्यू ₹75,258 करोड़ बढ़ी: TCS टॉप गेनर रही; जानें क्या होता है मार्केट कैप और इसके बढ़ने-घटने का मतलब मार्केट वैल्यूएशन के लिहाज से देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 6 की वैल्यू इस हफ्ते के कारोबार में 75,258 करोड़ रुपए बढ़ी है। इस दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) टॉप गेनर रही। कंपनी का मार्केट वैल्यूएशन 22,595 करोड़ रुपए बढ़कर 11.88 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। इस हफ्ते इंफोसिस ने भी अपने वैल्यूएशन में 16,972 करोड़ रुपए जोड़े, अब कंपनी का मार्केट कैप ₹6.81 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। इनके अलावा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ₹15,923 करोड़ और देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस की वैल्यू 12,315 करोड़ रुपए बढ़ी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 6. ट्रेन में जनरल टिकट का प्रिंट रखना जरूरी नहीं:रेलवे ने कहा- मोबाइल पर डिजिटल टिकट दिखाना काफी, वंदे भारत में मिलेगा पारंपरिक व्यंजन ट्रेन में सफर के लिए जनरल का प्रिंट रखना जरूरी नहीं है। भारतीय रेलवे ने जनरल यानी अनरिजर्व्ड टिकट को लेकर फैले एक कन्फ्यूजन को दूर कर दिया है। रेलवे ने कहा कि UTS (अनरिजर्वड टिकटिंग सिस्टम) मोबाइल एप से बुक किए गए टिकट का प्रिंटआउट लेना जरूरी नहीं है। यात्री सफर के दौरान अपने मोबाइल पर एप में 'शो टिकट' (Show Ticket) ऑप्शन का इस्तेमाल करके टिकट चेकिंग स्टाफ (TTE) को दिखा सकते हैं और यह पूरी तरह से वैलिड है। यह सफाई एक वायरल वीडियो के बाद आई है, जिसमें एक TTE एक यात्री से UTS एप से बुक किए गए टिकट का प्रिंटेड कॉपी मांगता दिख रहा था। इस वीडियो के कारण कई यात्रियों में यह भ्रम फैल गया था कि क्या अब उन्हें मोबाइल टिकट का भी प्रिंटआउट लेकर चलना होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए... कल साप्ताहिक छुट्टी के चलते ट्रेडिंग बंद थी, तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए... पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए...

Continue reading on the app

लंबी हाइट के चलते झेला रिजेक्शन, मूवी सुपरहिट होने के बाद खाईं ठोकरें

एक्ट्रेसेज अपने कद-काठी की वजह से न सिर्फ बॉडी शेमिंग का शिकार बनी हैं, बल्कि उन्हें रिजेक्शन का भी सामना करना पड़ा है. मशहूर एक्ट्रेस ने भी लंबी हाइट के कारण रिजेक्शन झेला. दिलचस्प बात यह है कि सुपरहिट फिल्म करने के बाद उन्हें काम मिलना बंद हो गया था. उन्हें डिप्रेशन का सामना करना पड़ा.

Continue reading on the app

  Sports

पाकिस्तान के खुजदार में फिर भूकंप के झटके, 3.3 मापी गई तीव्रता, 8 किलोमीटर थी गहराई

एक बार फिर पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रविवार सुबह पाकिस्तान के बलूचिस्तान के खुजदार जिले में 3.3 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। नेशनल सिस्मिक मॉनिटरिंग सेंटर के मुताबिक भूकंप का केंद्र खुजदार से 70 किलोमीटर पश्चिम में था और इसकी गहराई 8 किलोमीटर दर्ज की गई है। भूकंप के … Sun, 21 Dec 2025 07:54:32 GMT

  Videos
See all

Lapete Me Netaji with Kishore Ajwani LIVE: Parliament | G RAM G | BJP | PM Modi | Rahul Gandhi | BJP #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-21T03:23:03+00:00

Nora Fatehi Car Accident News:अभिनेत्री नोरा फतेही सड़क दुर्घटना का शिकार,जनिए कैसे हुआ हादसा ? #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-21T03:19:51+00:00

Nora Fatehi Accident News:अभिनेत्री नोरा फतेही सड़क दुर्घटना का शिकार,जानिए कैसी है उनकी हालत ? #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-21T03:21:56+00:00

बांग्लादेश में चुन-चुनकर मार रहे कट्टरपंथी | Bangladesh News | Usman Hadi | Muhammad Yunus | N18G #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-21T03:21:26+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers