लोकसभा में आज नियम 193 के तहत प्रदूषण पर चर्चा होगी. चर्चा की शुरुआत कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी करेंगी. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव शाम 5 बजे चर्चा का जवाब देंगे और सरकार का पक्ष सदन के सामने रखेंगे.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने लखनऊ में भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी के फैसले पर सवाल उठाया है. कोहरे और वायु प्रदूषण के बीच यह मैच रद्द कर दिया गया था. थरूर ने कहा है कि बेहतर वायु गुणवत्ता को देखते हुए यह मैच तिरुवनंतपुरम में आयोजित किया जाना चाहिए था.
India vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान के बीच ही अंडर 19 एशिया कप का फाइनल खेला जाएगा ऐसा तय तो नहीं, मगर उसके आसार बन रहे हैं. बस उसके लिए इन दोनों टीमों को जीत का दामन थामे रखना होगा. Thu, 18 Dec 2025 11:30:38 +0530