कित-कित वाले सांसद का नया वीडियो, गडकरी के साथ कल्याण बनर्जी का नया ड्रामा
Kalyan Banerjee Viral Video: टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का संसद परिसर से एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में बनर्जी घुसपैठियों के मुद्दे पर गडकरी से मजाकिया सवाल करते हैं. इस पर दोनों हंसते नजर आते हैं. यह वीडियो ऐसे समय में आया है जब विपक्ष SIR के जरिए वैध मतदाताओं के नाम हटाने का आरोप सरकार पर लगा रहा है.
वनतारा में लियोनेल मेसी: हाथियों संग खेला फुटबॉल, शेर से मिलाई आंखें और टाइगर संग मस्ती, देखें VIDEO
फुटबॉल के जादूगर लियोनेल मेसी ने अनंत अंबानी के ड्रीम प्रोजेक्ट 'वनतारा' में कदम रखा तो नजारा देखने लायक था. उनके साथ इंटर मियामी के साथी लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल भी थे. जामनगर में उनका भव्य स्वागत हुआ. लोक संगीत, फूलों की बारिश और पारंपरिक आरती के साथ मेसी का वेलकम किया गया. मेसी ने मंदिर में महाआरती भी की. इसके बाद उन्होंने वनतारा के विशाल जंगल का दौरा किया, जहां देश-दुनिया से रेस्क्यू किए गए जानवर रहते हैं. मेसी के नाम पर शेर का नाम, हाथी 'मणिलाल' से खास मुलाकात मेसी ने यहां हाथियों और शेरों के साथ वक्त बिताया. सबसे खास पल वह था जब मेसी हाथी के बच्चे 'मणिलाल' से मिले. जानवर भी मेसी को देखकर काफी उत्सुक नजर आए. इस मौके पर अनंत और राधिका अंबानी ने मेसी को एक अनोखा सम्मान दिया. उन्होंने एक शेर के बच्चे (Lion Cub) का नाम मेसी के सम्मान में 'लियोनेल' रखा. मेसी ने दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी और ग्रीन एनर्जी कॉम्प्लेक्स भी देखा और वहां के कामकाज को देखकर हैरान रह गए. देखें वीडियो
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News18























