ICC विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ बनीं शेफाली वर्मा:लड़कों की एकेडमी में ट्रेनिंग ली, वर्ल्ड कप से बाहर हुईं तो पिता से छिपाया, जानें प्रोफाइल
भारतीय क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर शेफाली वर्मा को ICC विमेंस प्लेयर ऑप द मंथ चुना गया है। यह अवॉर्ड जीतने वाली वो दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर है। 2 नवंबर को मुंबई में खेले गए विमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को जीत दिलाने में शेफाली का अहम योगदान था। 21 साल की शेफाली ने फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 78 गेंदों में 87 रन और 2 विकेट लिए थे। वो प्लेयर ऑफ द मैच भी बनी थीं। बाल कटवाकर भाई की जगह खेलने चली गई शेफाली हरियाणा के रोहतक में जन्मी शेफाली वर्मा जब 9 साल की थी तो वो अपने पापा के कंधे पर बैठकर सचिन तेंदुलकर का आखिरी रणजी मैच देखने के लिए गई थी। इस मैच के बाद शेफाली के मन में क्रिकेटर बनने की इच्छा हुई और अपने पापा को बताया। रोहतक के किसी भी इलाके में उस समय लड़कियों की किक्रेट एकेडमी नही होने से शेफाली को लड़कों की एकेडमी में भेज दिया गया था। यहां पर वो अपने भाई साहिल और दूसरे लड़कों के साथ प्रैक्टिस करने लग गईं। एक बार उनके भाई साहिल का अंडर-12 का टूर्नामेंट था और वो बीमार पड़ गया था। शेफाली ने अपने पिता से कहा- ‘क्यों न मैं अपने भाई की जगह मैच खेलने चली जाऊं, बाल तो वैसे भी छोटे ही हैं’। इस पर पिता ने शेफाली को भेज दिया और इस टूर्नामेंट में शेफाली मैन ऑफ द सीरीज रही थीं। 15 साल की उम्र में डेब्यू कर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा शेफाली वर्मा ने 2019 में 15 साल की उम्र में अपना पहला T20 मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। ऐसा करने वाली वो सबसे कम उम्र की भारतीय क्रिकेटर बन गई थीं। शेफाली ने सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया था। इस मैच में शेफाली ने 46 रन बनाए थे। नवंबर 2019 में T20 सीरीज में शेफाली ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 49 गेंद पर 73 रन बनाए थे। शेफाली सबसे कम उम्र में हाफ सेंचुरी लगाने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर बन गई थी। तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए खेलीं शेफाली T20 इंटरनेशनल मैच में शेफाली वर्मा ने 90 मैच और 89 पारियों में कुल 2221 रन बनाए है। जिसमें शेफाली का सबसे ज्यादा स्कोर 81 हैं। टेस्ट मैच में शेफाली वर्मा ने 5 मैच, 10 पारी में 567 रन बनाए जिसका हाइऐस्ट स्कोर 205 हैं। वहीं वन-डे इंटरनेशनल में शेफाली का स्कोर 87 हैं जिसमें 31 मैच और 31 पारी में 741 रन बनाए है। टीम से बाहर हुईं तो पापा को नहीं बताया शेफाली वर्मा विमेंस वर्ल्ड कप 2025 की टीम से बाहर हो गई थीं। इस बारे में शेफाली ने अपने पापा को नहीं बताया था क्योंकि उन्हें दो दिन पहले ही हार्ट- अटैक आया था। इसके बाद से शेफाली सूरत में सीनियर विमेंस T20 के लिए तैयारी कर रही थीं। वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए ओपनर प्रतिका रावल चोटिल हो गई थी और टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इसके बाद टीम में शेफाली वर्मा को बुलाया गया। अपनी कप्तानी में वर्ल्ड कप जीतना चाहती है शेफाली शेफाली वर्मा ने हाल ही में मीडिया में दिए एक इंटरव्यू में बताया, ‘मैं चाहती हूं कि अपनी कैप्टेंसी में वर्ल्ड कप जीतूं और यही मेरा सपना है।’ शेफाली विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा हैं। फिलहाल बांग्लादेश के खिलाफ विशाखापट्टनम में 21 दिसंबर से शुरू हो रही T20 सीरीज में खेलेंगी। स्टोरी - ममता कुमारी -------------------------------------- ये खबरें भी पढ़ें... धुरंधर में हिन्दुस्तानी जासूस बने गौरव गेरा: मां से एक्टिंग सीखी, शॉपकीपर-छुटकी के रोल से फेमस हुए; B.Com ग्रेजुएट हैं, जानें प्रोफाइल हाल ही में रिलीज हुई धुरंधर फिल्म ने करीब 300 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म के किरदारों में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त और गौरव गेरा के रोल की खूब तारीफ की जा रही है। पूरी खबर पढ़ें...
संसद में शीतकालीन सत्र का आज 13वां दिन:'VB-जी राम जी' बिल पर हंगामे के आसार, प्रियंका बोलीं- सरकार को नाम बदलने की सनक
संसद के शीतकालीन सत्र का बुधवार को 13वां दिन है। सरकार का फोकस दोनों सदनों में लंबित विधेयकों पर चर्चा और उन्हें पारित करने की प्रक्रिया तेज करने पर रहेगा। सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा। लोकसभा में मंगलवार को लोकसभा में द रिपीलिंग एंड अमेंडमेंट बिल 2025 और 'सबका बीमा सबकी रक्षा' (बीमा कानूनों में संशोधन) बिल 2025’ पास हुए। वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'विकसित भारत-गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) (VB-जी राम जी) बिल, 2025’ पेश किया। इसके बाद सदन में हंगामा हुआ। आज भी बिल के विरोध में हंगामे की संभावना है। मंगलवार को कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा था कि बिना चर्चा और सलाह के बिल पास न किया जाए, इसे वापस लेकर नया विधेयक लाया जाए। हर योजना का नाम बदलने की सनक समझ नहीं आती है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, महात्मा गांधी का नाम बदलना सही नहीं है। महात्मा गांधी का नाम राज्य का विजन पॉलिटिकल नहीं सामाजिक विकास का था। उनका नाम ही हटाना गलत है। राम का नाम बदनाम ना करो। संसद में पिछले 12 दिनों की कार्यवाही... 1 दिसंबर- वित्त मंत्री ने 3 बिल पेश किए, मणिपुर GST बिल पास संसद के शीतकालीन सत्र में पहले दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में तीन बिल पेश किए, जिसमें से मणिपुर गुड्स एंड सर्विस टैक्स बिल (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2025 बिल पास हुआ। इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025 और स्वास्थ्य सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा सेस विधेयक, 2025 भी लोकसभा में पेश किए थे। पूरी खबर पढ़ें... 2 दिसंबर- सरकार ने SIR पर बहस के लिए अड़े विपक्ष को मनाया चुनाव सुधार यानी SIR पर लोकसभा में 9 दिसंबर को चर्चा होगी। संसद में दो दिन से फौरन चर्चा पर अड़ा विपक्ष बहस के लिए मान गया है। मंगलवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता के. सुरेश ने बताया- 9 दिसंबर को इलेक्टोरल रिफॉर्म्स यानी चुनावी सुधारों पर 10 घंटे बहस होगी। साथ ही उन्होंने कहा- एक दिन पहले 8 दिसंबर को वंदे मातरम् पर चर्चा होगी। इसके लिए भी 10 घंटे का समय तय किया गया है। पूरी खबर पढ़ें... 3 दिसंबर- PM मोदी बंगाल के भाजपा सांसदों से मिले, कहा- विधानसभा चुनाव जीतना है संसद के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह 11 बजे दोनों सदनों की कार्यवाही से पहले संसद परिसर में पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसदों से मुलाकात की। उन्होंने सांसदों से कहा कि राज्य के मौजूदा हालात को लेकर जनता से बातचीत की जरूरत है। PM ने कहा- जमीनी स्तर पर जो कुछ हो रहा है, उसका कड़ा विरोध करना चाहिए। पूरी खबर पढ़ें... 4 दिसंबर- राहुल बोले थे- विदेशी मेहमानों से मिलने नहीं देती सरकार कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद सत्र के चौथे दिन आरोप लगाया कि सरकार, विदेश से आने वाले शीर्ष नेताओं (दिग्निटरीज) से मिलने नहीं देती। उनसे कहती है कि वे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष (LoP) से न मिलें। इसका कारण सरकार की असुरक्षा है। पूरी खबर पढ़ें... 5 दिसंबर- DMK सांसद ने हाईकोर्ट जज को 'RSS जज' कहा संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में 5 दिसंबर को तमिलनाडु से DMK सांसद टीआर बालू और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के बीच तीखी बहस हुई। DMK सांसद ने एक मुद्दे पर बोलते हुए एक हाईकोर्ट के जज को 'RSS जज' कह दिया। किरेन रिजिजू ने इस पर तुरंत आपत्ति जताई। पूरी खबर पढ़ें... 8 दिसंबर- लोकसभा में वंदेमातरम के 150 साल पूरे होने पर चर्चा संसद के शीतकालीन सत्र के छठे दिन सोमवार को लोकसभा में वंदेमातरम के 150 साल पूरे होने पर चर्चा की गई। इसकी शुरूआत प्रधानमंत्री मोदी ने की। इस दौरान उन्होंने वंदे भारत के 4 खंड हटाने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुस्लिम लीग के डर से कांग्रेस ने वंदे भारत का अपमान किया। पूरी खबर पढ़ें... 9 दिसंबर- लोकसभा में SIR पर, राज्यसभा में वंदे मातरम् पर चर्चा मंगलवार को लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा हुई। इस दौरान कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी ने हिस्सा लिया और आरोप लगाया कि भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर वोट चोरी कर रहे हैं। इधर राज्यसभा में वंदे मातरम् पर चर्चा हुई। शाह ने आरोप लगाया कि गांधी परिवार ने हमेशा से वंदे मातरम का अपमान किया है। पूरी खबर पढ़ें.... 10 दिसंबर- राहुल का शाह को डिबेट का चैलेंज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को लोकसभा में चुनाव सुधार पर चर्चा का जवाब दिया। अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि चुनाव सुधार पर चर्चा से बीजेपी के लोग भागते नहीं है। इस पर सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अपनी सीट से खड़े हुए और शाह से कहा कि मैं SIR पर अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस पर डिबेट के लिए आपको चैलेंज करता हूं। इस दौरान दोनों के बीच तीखी बहस भी हुई। पूरी खबर पढ़ें... 11 दिसंबर- अनुराग ठाकुर बोले- TMC सांसद सदन में ई-सिगरेट पी रहे, सौगत रॉय ने कहा- हम पी सकते हैं संसद में गुरुवार को लोकसभा सदन में ई-सिगरेट पीने का विवाद चर्चा में रहा। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने स्पीकर ओम बिरला को शिकायत करते हुए कहा- TMC सांसद सदन में ई-सिगरेट पी रहे हैं। इस पर स्पीकर ने कहा कि एक्शन लिया जाएगा। पूरी खबर पढ़ें... 12 दिसंबर- राहुल ने सरकार से प्रदूषण रोकने के लिए प्लान बनाने को कहा कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को लोकसभा में वायु प्रदूषण का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, 'हमारे देश के ज्यादातर बड़े शहर जहरीली हवा की चपेट में हैं। लाखों बच्चे फेफड़ों की बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। लोग कैंसर से पीड़ित हो रहे हैं।' इसके जवाब में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि हम चर्चा को तैयार हैं। पूरी खबर पढ़ें... 15 दिसंबर- 'मोदी तेरी कब्र खुदेगी' नारे को लेकर संसद में हंगामा संसद के शीतकालीन सत्र के 11वां दिन दोनों सदनों में भाजपा सांसदों ने कांग्रेस की रैली में PM मोदी के खिलाफ नारेबाजी का मुद्दा उठाया। राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा- पीएम के खिलाफ ऐसी बातें करना, उनकी मौत की कामना करना शर्मनाक है। पूरी खबर पढ़ें... 16 दिसंबर- लोकसभा में 'VB-जी राम जी' बिल पेश, थरूर ने कहा- राम का नाम बदनाम न करो लोकसभा में 12वें दिन केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'विकसित भारत-गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) (VB-जी राम जी) बिल, 2025’ पेश किया। इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि हम इस बिल का विरोध करते हैं। पूरी खबर पढ़ें...
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 






















