Responsive Scrollable Menu

मरने से पहले भारत की इन 7 जगहों पर जरूर घूम लें, इन्हें कहा जाता है धरती का स्वर्ग, जानें कैसे जाएं

भारत में घूमने लायक कई सुंदर जगहें हैं, जिन्हें धरती का स्वर्ग कहा जाता है। अगर आप इन जगहों पर घूमने नहीं गए हैं, तो एक बार जाने का प्लान जरूर बनाएं। चलिए बताते हैं ये कौन से प्लेसेस हैं। 

Continue reading on the app

लश्कर कमांडर अब्दुल रउफ बोला- दिल्ली को दुल्हन बनाएंगे:पाकिस्तान ने भारत को सबक सिखाया, 50 साल तक हमला करने की हिम्मत नहीं करेगा

पाकिस्तान में मौजूद लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर हाफिज अब्दुल रउफ ने भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया है। उसने कहा कि हम दिल्ली को दुल्हन बनाएंगे। यह वीडियो नवंबर का है, लेकिन अभी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। रउफ ने कहा, “मक्की साहब कहते थे, हम एक दिन दिल्ली को दुल्हन बनाएंगे और ये होकर रहेगा। गजवा-ए-हिंद होकर रहेगा। हम एक दिन ये निजाम बदल देंगे और इस मुल्क में शरिया की हुकूमत लेकर आएंगे। हम जीती हुई कौम हैं।” रउफ ने दावा किया कि भारतीय वायुसेना पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में घुसने की हिम्मत नहीं करेगी और पाकिस्तान इस्लामी देशों में इकलौती परमाणु शक्ति है। रऊफ ने यह भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत अगले 50 साल तक पाकिस्तान पर हमला करने की हिम्मत नहीं करेगा। वीडियो में रउफ ने जिस मक्की का नाम लिया है, वह मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का साला है। पिछले साल दिसंबर में दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई थी। रऊफ, लश्कर सरगना हाफिज सईद का करीबी सहयोगी है। अब्दुल रऊफ पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगा रखा है। रऊफ बोला- कश्मीर की लड़ाई खत्म नहीं हुई वीडियो में रऊफ ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के कम होने की बातों को खारिज करते हुए कहा कि कश्मीर की लड़ाई खत्म नहीं हुई है। रऊफ ने चेतावनी दी कि जो लोग इसके उलट सोचते हैं, वे गलत हैं। रऊफ ने लश्कर चीफ हाफिज सईद के साले अब्दुल रहमान मक्की का हवाला देते हुए दावा किया कि हमारा मकसद दिल्ली पर हुकूमत करना है। इसके अलावा रऊफ ने भारत की सैन्य ताकत को कमजोर बताते हुए कहा कि उनके राफेल लड़ाकू विमान, एस-400 मिसाइल सिस्टम और ड्रोन कुछ नहीं कर सकते। पाकिस्तानी सेना ने रउफ को आम आदमी बताया था अब्दुल रउफ 1999 से लश्कर-ए-तैयबा का मेंबर है और फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन का प्रमुख है। आंतकियों के जनाजे में अब्दुर रऊफ के मौजूद होने की बात सामने आने के बाद, पाकिस्तानी सेना ने उसे 'आम आदमी' बताकर बचाने की कोशिश की थी। भारत ने 7 मई को पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 9 आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक की थी। इस दौरान रऊफ पाकिस्तानी अफसरों के साथ मारे गए आतंकियों की जनाजे की नमाज पढ़ता हुआ नजर आया था। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता अहमद शरीफ चौधरी ने दावा किया था आतंकियों के जनाजे की नमाज पढ़ाने वाला इंसान एक मौलवी है और पाकिस्तान मार्कजी मुस्लिम लीग (PMML) का मेंबर है। उसकी तीन बेटियां और एक बेटा है। उन्होंने रऊफ का ID नंबर (35202-5400413-9) और जन्म तारीख (25 मार्च 1973) का जिक्र किया था। लेकिन ये डिटेल अमेरिका के स्पेशली डेजिग्नेटेड नेशनल्स एंड ब्लॉक्ड पर्सन्स लिस्ट में मौजूद हाफिज अब्दुर रऊफ की डिटेल से पूरी तरह मेल खाती है। लश्कर आतंकी ने आसिम मुनीर से कहा था- मोदी को सबक सिखाओ इससे पहले भी कई लश्कर आतंकी भारत को धमकी दे चुके हैं। लश्कर आतंकी और पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड सैफुल्लाह कसूरी ने सितंबर में एक वीडियो में भारत और पीएम मोदी को धमकी दी थी। कसूरी ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसीम मुनीर से कहा कि वह पीएम मोदी को 10 मई 2025 की तरह सबक सिखाएं। कसूरी ने पाकिस्तान में हाल ही में आई बाढ़ के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया था। सैफुल्लाह कसूरी भी हाफिज सईद का करीबी है। आतंकी बोला- ईंट का जवाब पत्थर से देंगे कसूरी ने लोगों से समर्थन मांगते हुए कहा , "हम मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं, लेकिन हमारा मनोबल ऊंचा है। हम अपने लोगों के नरम हैं, लेकिन अपने दुश्मनों के लिए उतने ही खतरनाक हैं। हमारे दुश्मनों को यह नहीं सोचना चाहिए कि हम कमजोर हैं, हम पूरी ताकत से जवाब देंगे।" कसूरी ने आगे कहा, "भारत जो भी कदम उठा रहे हैं, उसे उसकी कीमत चुकानी होगी। हर जख्म का बदला लेंगे और ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा। हम हर कीमत पर अपनी धरती, अपनी जमीन की हिफाजत करेगें।" लश्कर डिप्टी बोला था- हिंदुस्तान और हिंदुओं का सफाया होगा कसूरी भारत से हिंदुओं का सफाया करने की धमकी दे चुका है। एक वीडियो में वह कहता है, "हमारे काफिले न रुकेंगे, न थमेंगे और तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक पूरे हिंदुस्तान पर 'ला इलाहा इलल्लाह' (अल्लाह के अलावा कोई दूसरा नहीं) के परचम लहरा नहीं देते।" कसूरी आगे कहता है, "ये वक्त आने वाला है, कोई नाउम्मीदी नहीं। हम जिस मैदान में खड़े हुए हैं, अपने दुश्मन को चारो खाने चित्त किया है। ये हिंदू हमारे सामने क्या है। हिंदुस्तान का हिंदू मिट जाएगा और इस्लाम का राज आने वाला है। " पहलगाम हमले के खिलाफ भारत का ऑपरेशन सिंदूर भारत ने पहलगाम हमले का जबाव देते हुए 6-7 मई की रात 1:05 बजे पाकिस्तान और PoK में एयर स्ट्राइक की। इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया। इसमें 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। हमले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद चीफ मौलाना मसूद अजहर की फैमिली के 10 सदस्य और 4 सहयोगी मारे गए। भारत ने 24 मिसाइलें दागीं। --------------------------- ये खबर भी पढ़ें... रूसी मीडिया ने पाकिस्तानी PM से जुड़ा वीडियो डिलीट किया: 40 मिनट तक इंतजार करते रहे शहबाज, फिर पुतिन की मीटिंग में जबरन घुसे थे पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ के रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन की मीटिंग में जबरन घुसने वाला वीडियो रशिया टुडे (आरटी न्यूज) ने सोशल मीडिया से हटा दिया है। रशिया टुडे का कहना है कि इसका गलत इस्तेमाल हो सकता है। पूरी खबर पढ़ें...

Continue reading on the app

  Sports

26 मार्च से शुरू होगा IPL 2026, ऑक्शन से ठीक पहले फैंस को मिली खुशखबरी

IPL 2026 Dates: आईपीएल 2026 के लिए 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाले मिनी ऑक्शन से ठीक पहले फैंस को बड़ी खुशखबरी मिली है. दरअसल, आईपीएल का आगामी सीजन 26 मार्च से शुरू होने जा रहा है. इसका फाइनल मुकाबला 31 मई को खेला जाएगा. Mon, 15 Dec 2025 23:27:12 +0530

  Videos
See all

MANREGA Name Change | MGNREGA नाम बदलने पर Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav ने BJP पर कसा तंज #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-16T00:13:04+00:00

Sawal Public Ka : 'कब्र खोदने' वाले बयान पर सवाल, TMC प्रवक्ता हुए डिबेट में मौन ! | Hindi Debate #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-16T00:00:48+00:00

Sydney Terror Attack : ईरान-इज़राइल युद्ध शुरू? | Netanyahu | Ali Khamenei | Australia | N18G #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-16T00:00:16+00:00

Bhaiyaji Kahin with Prateek Trivedi LIVE : Vote Chori | Rahul Gandhi | Parliament | Congress | BJP #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-16T00:02:21+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers