अंडर-19 एशिया कप में आज IND vs PAK:पाकिस्तान से पिछले 3 मैच हारी भारत की जूनियर टीम; जीतने वाली टीम टेबल टॉपर बनेगी
भारत और पाकिस्तान के बीच आज को अंडर-19 क्रिकेट एशिया कप में ग्रुप स्टेज का मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच जूनियर लेवल पर पिछले तीनों मैच पाकिस्तान ने ही जीते। यहां तक कि एमर्जिंग एशिया कप में अंडर-23 टीमों के बीच पिछला मैच भी पाकिस्तान के नाम ही रहा। टीम इंडिया के पास दुबई में इस रिकॉर्ड को सुधारने का मौका है। टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में भारत का पहला मैच UAE से था, इसमें 14 साल के ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने 14 छक्के लगाकर 171 रन बना दिए थे। दूसरी ओर पाकिस्तान के समीर मिन्हास ने मलेशिया के खिलाफ टीम के पहले मैच में 177 और अहमद हुसैन ने 132 रन बना दिए। भारत ने UAE को हराकर शुरुआत की ACC का अंडर-19 एशिया कप 12 दिसंबर से शुरू हुआ। ग्रुप-ए में भारत ने अपने पहले मैच में UAE और पाकिस्तान ने मलेशिया को हराकर विजयी शुरुआत की। टीम इंडिया ने शुक्रवार को UAE के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट खोकर 433 रन बनाए। वैभव सूर्यवंशी ने शतक लगाया। वहीं आरोन जॉर्ज और विहान मल्होत्रा ने 69-69 रन की पारियां खेलीं। यूथ वनडे में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाने के बाद टीम इंडिया ने UAE को महज 199 रन ही बनाने दिए। टीम ने 234 रन के बड़े अंतर से मुकाबला जीता। जीतने वाली टीम टेबल टॉपर बनेगी भारत और पाकिस्तान के बीच आज का मैच जीतने वाली टीम ग्रुप-ए के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी। फिलहाल दोनों टीमों के 2-2 पॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर रन रेट के कारण पाकिस्तान टॉप पर हैं। ग्रुप-बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल हैं। हर ग्रुप से 2-2 टॉप टीमों को सेमीफाइनल में एंट्री मिलेगी। यह मुकाबले 19 दिसंबर को होंगे। सेमीफाइनल जीतने वाली दोनों टीमों के बीच 21 दिसंबर को दुबई में ही फाइनल खेला जाएगा। 2024 में बांग्लादेश ने भारत को फाइनल हराकर खिताब जीता था। बांग्लादेश ने 2023 में भी टाइटल जीता था। भारत को आखिरी खिताबी जीत 2021 में मिली थी। पाकिस्तान ने मलेशिया को 297 रन से हराया शुक्रवार को ही दूसरा मैच पाकिस्तान और मलेशिया के बीच खेला गया। पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 345 रन बना दिए। टीम से समीर मिन्हास और अहमद हुसैन ने शतक लगाए। बल्लेबाजी के बाद पाकिस्तान ने गेंदबाजी में भी अपनी ताकत दिखाई और मलेशिया को महज 48 रन पर समेट दिया। टीम से अली रजा और मोहम्मद सैय्याम ने 3-3 विकेट लिए। भारत को 5 साल पहले मिली थी आखिरी जीत अंडर-19 वनडे में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी जीत फरवरी 2020 में मिली थी। तब वर्ल्ड कप में इंडिया अंडर-19 ने 10 विकेट से मुकाबला जीता था। इसके बाद 2021, 2023 और 2024 में दोनों टीमों के बीच 3 वनडे खेले गए, तीनों में पाकिस्तान को ही जीत मिली। तीनों मुकाबले एशिया कप में ही खेले गए थे। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 भारत: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडु (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन सिंह और हेनिल पटेल। पाकिस्तान: उस्मान खान, समीर मिन्हास, अली हसन बलोच, अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (कप्तान), हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसान, निकाब शफीक, दानियाल अली खान, मोहम्मद सैय्याम और अली रजा। ------------------------------ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... वैभव सूर्यवंशी ने एक मैच में 14 सिक्स लगाए वैभव सूर्यवंशी ने UAE के खिलाफ 14 सिक्स लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने शुक्रवार को दुबई में खेले गए U-19 एशिया कप मैच में 95 गेंदों पर 171 रन बना दिए। इस पारी में वैभव ने 14 छक्के और 9 चौके के सहारे 180 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की। पढ़ें पूरी खबर...
लियोनल मेसी आज मुंबई में सचिन तेंदुलकर से मिलेंगे:हैदराबाद में राहुल गांधी से मिले, कोलकाता में अपनी मूर्ति का उद्घाटन भी किया
अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉल लियोनल मेसी भारत में 3 दिन के 'GOAT इंडिया' टूर कर रहे हैं। शनिवार को दौरे के पहले दिन वे कोलकाता और हैदराबाद में फैंस से मिले। वहीं आज मुंबई में दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और फुटबॉलर सुनील छेत्री से मुलाकात करेंगे। इस दौरान कई बड़े सेलिब्रिटीज मेसी से मिलने के लिए वानखेड़े स्टेडियम पहुंच सकते हैं। शनिवार देर रात करीब 2.30 बजे मेसी कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे। सुबह 11 बजे उन्होंने अपने 70 फीट ऊंचे स्टैच्यू का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस दौरान बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान भी मौजूद रहे। सॉल्ट लेक स्टेडियम में वे करीब 1 घंटा रुकने वाले थे, लेकिन 22 मिनट बाद ही वहां से निकल गए। इससे गुस्साए फैंस ने स्टेडियम में कुर्सियां फेंककर तोड़फोड़ शुरू कर दी। जिससे भगदड़ जैसे हालात भी बन गए। मेसी दोपहर 2 बजे कोलकाता से निकले और शाम करीब 5 बजे हैदराबाद पहुंचे। वे रात 8 बजे उप्पल स्टेडियम पहुंचे। यहां साथी खिलाड़ी रोड्रिगो डी पॉल और लुईस सुआरेज के साथ मिलकर उन्होंने दर्शकों की ओर फुटबॉल फेंकी। इस दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी मेसी से मिले। कोलकाता इवेंट के 10 फोटोज ... पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने माफी मांगी इस पर पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी को माफी मांगनी पड़ी। ADG लॉ एंड ऑर्डर जावेद शमीम ने कहा कि मुख्य आयोजक सताद्रू दत्ता को गिरफ्तार कर लिया है। आयोजकों ने वादा किया है कि वे टिकट का पैसा वापस कर देंगे। भारतीय फुटबॉल महासंघ ने कहा है कि यह उनका इवेंट नहीं है। हैदराबाद में बच्चों के साथ फुटबॉल खेला लेजर शो में मेसी का चेहरा बनाया 15 दिसंबर को पीएम मोदी से मिलेंगे मेसी यूनाइटेड नेशंस के चाइल्ड ऑर्गेनाइजेशन UNICEF के ब्रांड एम्बेसडर हैं, इसके तहत वे भारत में 'GOAT इंडिया' टूर कर रहे हैं। मेसी को 4 शहरों का दौरा करना है। इनमें हैदराबाद, मुंबई और नई दिल्ली भी शामिल हैं। 15 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के साथ ही उनका दौरा खत्म होगा। आनंद बोस ने इवेंट की डिटेल रिपोर्ट मांगी इससे पहले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने इस इवेंट की तैयारियों को लेकर राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी। यह कदम उन्होंने तब उठाया, जब फैंस ने लोकभवन में दी गई शिकायत में कहा कि टिकट बहुत महंगे हैं, इसके चलते वे अपने पसंदीदा खिलाड़ी को देख भी नहीं पाएंगे। राज्यपाल को लोक भवन में कई फोन कॉल और ई-मेल मिले थे। फैंस ने बताया कि टिकटों की कीमत उनकी पहुंच से बाहर है। इन्हीं शिकायतों के बाद राज्यपाल ने इस मामले में रिपोर्ट तलब की। मेसी के भारत दौरे का पूरा शेड्यूल...
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 






















