न्यूजीलैंड ने दूसरा टेस्ट 9 विकेट से जीता:वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई; डफी ने मैच में 6 विकेट लिए
न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में 9 विकेट से हरा दिया है। कीवी टीम ने इस जीत के साथ 3 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहला टेस्ट ड्रॉ हुआ था। दूसरा टेस्ट महज 3 दिन में खत्म हो गया। शुक्रवार को तीसरे दिन जैकब डबी की शानदार गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी सिर्फ 128 रन पर सिमट गई। इस तरह न्यूजीलैंड को जीत के लिए 56 रन का टारगेट मिला। जिसे टीम ने सिर्फ 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। डफी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सीरीज का आखिरी और तीसरा टेस्ट गुरुवार से बे ओवल में शुरू होगा। वेस्टइंडीज दोनों पारियों में बड़ा स्कोर नहीं कर सकी वेलिंगटन टेस्ट में वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 205 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 278 बनाए। फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए ब्लेयर टिकनर ने बल्लेबाजी नहीं की थी। ऐसे में टीम को 73 रन की बढ़त मिली। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी सिर्फ 128 रन पर सिमट गई और न्यूजीलैंड को 56 रन का टारगेट मिला। डफी ने 5 और माइकल ने 3 विकेट लिए वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन की शुरुआत 32/2 के स्कोर से की। टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 128 रन बना सकी। केवेम हॉज ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। जस्टिन ग्रीव्स 25, ब्रेंडन किंग 22 और जॉन जॉन कैंपबेल 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे। बाकी 7 बैटर्स डबल डिजिट में भी नहीं पहुंच सके। न्यूजीलैंड के गेंदबाज जैकब डफी ने 5 विकेट लिए। माइकल रे ने 3 और जैक फोल्क्स ने 1 विकेट हासिल किया। 56 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी कीवी टीम के लिए डेवोन कॉनवे 28 और केन विलियमसन 16 रन बना कर नाबाद लौटे। कप्तान टॉम लैथम 28 बॉल पर 9 रन बनाए। उन्हें एंडरसन फिलिप ने हॉज के हाथों कैच कराया। पहले दिन वेस्टइंडीज 205 पर सिमटी वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट बुधवार से वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में शुरू हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की पहली पारी 205 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड के लिए तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। हालांकि वेस्टइंडीज की पारी के 67वें ओवर के दौरान वे चोटिल हो गए। इसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर बाहर जाना पड़ा। डेब्यू कर रहे माइकल रे ने 3 विकेट लेकर शानदार शुरुआत की। पूरी खबर... दूसरे दिन न्यूजीलैंड 41 रन से आगे न्यूजीलैंड वेलिंगटन टेस्ट में 41 रन से आगे है। टीम ने पहली पारी में 9 विकेट पर 278 रन बनाए और 73 रन की बढ़त हासिल की। ब्लेयर टिकनर पहले दिन फिल्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। वे बैटिंग करने नहीं उतरे। पूरी खबर...
भारत-दक्षिण अफ्रीका की टीमें आज धर्मशाला पहुंचेगी:रविवार को तीसरा टी-20 मैच; कल प्रैक्टिस सेशन, ऑफलाइन टिकटों की बिक्री शुरू
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 14 दिसंबर को होने वाले तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले के लिए दोनों टीमें आज धर्मशाला पहुंचेंगी। चंडीगढ़ से सभी खिलाड़ी चार्टर प्लेन के माध्यम से गगल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। बीते दिन भारत की हार के बाद ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए सीरीज में बढ़त बनाने के लिहाज से काफी अहम है। उधर, गगल एयरपोर्ट पर आने के बाद दोनों टीमें सीधे होटल जाएंगी, जहां उन्हें आराम का समय दिया जाएगा। इस बीच, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मैच से पहले दोनों टीमों का अभ्यास शेड्यूल जारी कर दिया है। कल (13 दिसंबर को) शाम के समय दोनों टीमें अलग-अलग स्लॉट में अभ्यास करेंगी। आज से ऑफलाइन टिकट की बुकिंग शुरू इस मुकाबले के लिए स्टेडियम में ऑफलाइन टिकटों की बिक्री आज से शुरू होगी। टिकटों पर किसी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी। साथ ही एक वैध पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड पर अधिकतम दो टिकट ही जारी किए जाएंगे। यह व्यवस्था ब्लैक मार्केटिंग रोकने और टिकट वितरण में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए की गई है। ऑफलाइन टिकट 1500 रुपए में मिलेगी। इससे पहले, ऑनलाइन सबसे सस्ती टिकट 1750 रुपए में मिल रही थी। सीरीज में बढ़त के लिए उतरेगी दोनों टीमें इस मैच का रोमांच इसलिए बढ़ गया है, क्योंकि 5 मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। बीते दिन चंडीगढ़ में हुए मुकाबले में भारत 51 रन से हार गया था। ऐसे में धर्मशाला का यह तीसरा मुकाबला सीरीज में बढ़त हासिल करने के लिहाज से दोनों टीमों के लिए अहम हो गया है। HPCA ने तैयारियां पूरी की हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) स्टेडियम में होने वाले इस इस मैच के लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। हिमालय की गोद में बसे विश्व के सबसे खूबसूरत क्रिकेट मैदानों में शुमार धर्मशाला स्टेडियम एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी के लिए सजधज कर तैयार है। धर्मशाला स्टेडियम की PHOTOS...
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others





















