गोवा क्लब मालिक 42 फर्जी कंपनियों से जुड़े:सभी दिल्ली में एक ही पते पर रजिस्टर्ड; लूथरा ब्रदर्स इनके पार्टनर या डायरेक्टर
गोवा नाइट क्लब के मालिक लूथरा ब्रदर्स को लेकर एक नया खुलासा हुआ है। इंडियाटुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा बिर्च क्लब के अलावा अन्य 42 कंपनियों से भी जुड़े हैं। जिनमें से कई कंपनियां सिर्फ कागज पर मौजूद हैं। ये सभी कंपनियां दिल्ली में एक ही पते (2590, ग्राउंड फ्लोर, हडसन लाइन, नार्थ वेस्ट दिल्ली) पर रजिस्टर्ड हैं। कॉर्पोरेट रिकॉर्ड से पता चलता है कि लूथरा भाई इन कंपनियों और लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप (LLPs) में डायरेक्टर या पार्टनर के तौर पर लिस्टेड हैं। ऐसी कंपनियों का इस्तेमाल आमतौर पर बेनामी लेनदेन और मनी लॉन्ड्रिंग के लिए किया जाता है। हालांकि अभी इसकी जांच होना बाकी है। उधर गुरुवार को क्लब मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा को थाईलैंड में हिरासत में ले लिया गया। बिर्च नाइट क्लब में 6 दिसंबर को आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी। घटना के बाद दोनों भाई भारत छोड़कर थाईलैंड फरार हो गए थे। दोनों पर गैर इरादतन हत्या और लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है। लूथरा बद्रर्स ने आग लगने के समय थाईलैंड के टिकट बुक किए थे जांच एजेंसियों के मुताबिक, सौरभ और गौरव लूथरा ने थाईलैंड के लिए फ्लाइट टिकट उस समय बुक किए, जब गोवा में उनके नाइट क्लब में फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने और फंसे हुए लोगों को बचाने की कोशिश कर रही थीं। अधिकारियों ने बताया कि लूथरा भाइयों ने 6-7 दिसंबर की रात 1:17 बजे ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी की वेबसाइट पर लॉग इन किया था। दोनों सुबह 5:30 बजे इंडिगो फ्लाइट 6E 1073 से दिल्ली से फुकेट के लिए रवाना हो गए। इंटरपोल ने मालिकों के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया था गोवा पुलिस ने विदेश मंत्रालय और CBI के जरिए इंटरनेशनल क्रिमिनल पुलिस ऑर्गेनाइजेशन (Interpol) से उनकी गिरफ्तारी की अपील की थी। इसके बाद इंटरपोल ने उनके खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया था। लूथरा ब्रदर्स, उनके बिजनेस पार्टनर, मैनेजर और कुछ कर्मचारी दिल्ली के रहने वाले हैं। इसलिए गोवा पुलिस के साथ अब दिल्ली पुलिस भी अग्निकांड मामले की जांच कर रही है। दिल्ली में भी एक केस दर्ज किया गया है। कोर्ट में लूथरा बद्रर्स की दलील- देश लौटना चाहते हैं लूथरा ब्रदर्स ने बुधवार को दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी, जिस पर कल सुनवाई हुई। आरोपियों के वकील ने कोर्ट में कहा कि दोनों भाई अपने काम के सिलसिले में थाईलैंड गए थे और अब भारत लौटना चाहते हैं। दोनों भाइयों ने अग्रिम जमानत की मांग करते हुए कहा कि भारत पहुंचने पर हमें गिरफ्तार किया जा सकता है। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में बताया कि गोवा की एक अदालत ने उनके खिलाफ पहले ही गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी कर दिया था। लूथरा ब्रदर्स का बिजनेस पार्टनर सहित अब तक 6 गिरफ्तार नाइट क्लब अग्निकांड मामले में पुलिस ने अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें नाइट क्लब के चीफ जनरल मैनेजर राजीव मोदक, जनरल मैनेजर विवेक सिंह, बार मैनेजर राजीव सिंघानिया, गेट मैनेजर रियांशु ठाकुर और कर्मचारी भरत कोहली शामिल हैं। पुलिस ने बुधवार को क्लब के 4 मालिकों में से एक, अजय गुप्ता को दिल्ली से गिरफ्तार किया। वह मूलरूप से जम्मू का निवासी है, लेकिन दिल्ली में रहता है। दिल्ली के साकेत कोर्ट ने गुप्ता को 36 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर भेजा। आरोपी को बुधवार रात दिल्ली से गोवा लाया गया। गोवा नाइट क्लब में आग की 4 तस्वीरें... ---------------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... धधकने लगा था नाइट क्लब, बेली डांसर थिरकती रही:जलने से ज्यादा मौतें दम घुटने से कैसे हुईं, ऐसी जगह फंसे तो क्या करें शनिवार रात गोवा के नाइट क्लब में ब्लास्ट हुआ और आग लग गई। हादसे में 25 लोग मरे और 6 घायल हुए। चौंकाने वाली बात ये है कि ज्यादातर मौतें जलने से नहीं, बल्कि दम घुटने के कारण हुई। आखिर क्लब में इतनी बड़ी आग कैसे लगी, लोग बाहर क्यों नहीं निकल पाए, जलने के बजाय दम घुटने से कैसे होती है मौत और ऐसे में क्या करें; जानेंगे भास्कर एक्सप्लेनर में...
सरकार बोली- ग्लोबल एयर क्वालिटी रैंकिंग ऑफिशियल नहीं:WHO सिर्फ सलाह देता है; राज्यसभा में मंत्री बोले- हम बाहरी रिपोर्ट पर पॉलिसी नहीं बनाते
भारत सरकार ने संसद में बताया कि दुनिया में कई संगठन जो एयर क्वालिटी (हवा की गुणवत्ता) की रैंकिंग देते हैं। यह कोई ऑफिशियल रैंकिंग नहीं होती। WHO की एयर क्वालिटी गाइडलाइंस सिर्फ सलाह है। कोई देश उन नियमों को मानने के लिए बाध्य नहीं है। हर देश को अपनी जरूरत, भौगोलिक स्थिति और परिस्थिति के हिसाब से अपने मानक बनाने होते हैं। ये बातें पर्यावरण राज्यमंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने गुरुवार को राज्यसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी तरह की बाहरी रिपोर्ट (ग्लोबल इंडेक्स) के आधार पर पॉलिसी नहीं बनाती। दरअसल पर्यावरण मंत्रालय से दुनियाभर में भारत की पॉल्यूशन, एयर क्वालिटी और वेदर मैनेजमेंट में गिरती रैंकिंग पर सवाल पूछा गया था। मंत्री बोले- भारत के पास अपनी संस्था, जो खुद काम करती है राज्यमंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा कि WHO की गाइडलाइंस का मकसद देशों को जियोग्राफी, एनवायर्नमेंटल कंडीशन, बैकग्राउंड लेवल और नेशनल हालात को ध्यान में रखते हुए अपने स्टैंडर्ड तय करने में मदद करना है। उन्होंने कहा कि भारत ने पब्लिक हेल्थ और एनवायर्नमेंटल क्वालिटी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पहले ही नेशनल एम्बिएंट एयर क्वालिटी स्टैंडर्ड्स (NAAQS) का गठन किया है। यह संस्था 12 मानकों पर काम करती है। मंत्री ने यह भी साफ किया कि कोई भी ग्लोबल अथॉरिटी ऑफिशियली देशों को रैंक नहीं करती है। हालांकि सरकार नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम (NCAP) के तहत आने वाले 130 शहरों को एयर क्वालिटी सुधारने के अनुसार सर्वे करती है। हर साल 7 सितंबर को नेशनल स्वच्छ वायु दिवस पर बेहतर परफॉर्म करने वाले शहरों को सम्मानित किया जाता है। मंत्री ने कहा- क्लाइमेट इंडेक्स से भारत की पॉलिसी नहीं बनती सरकार ने संसद को यह भी बताया कि भारत ग्लोबल क्लाइमेट रिस्क इंडेक्स में भले ही नौवें स्थान पर है, लेकिन वह घरेलू पॉलिसी बनाने के आधार के तौर पर किसी बाहरी रैंकिंग को मान्यता नहीं देती है। ग्लोबल क्लाइमेट रिस्क इंडेक्स खराब मौसम की घटनाओं से होने वाले इंसानी और आर्थिक नुकसान के आधार पर देशों को रैंक करता है। पर्यावरण राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा कि खराब मौसम से होने वाले आर्थिक नुकसान के अनुमान बहुत अलग-अलग होते हैं। दरअसल ब्राजील के बेलेम में पब्लिश किए गए क्लाइमेट रिस्क इंडेक्स (CRI) 2026 के मुताबिक, पिछले तीन दशकों में क्लाइमेट डिजास्टर से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में भारत दुनिया भर में नौवें नंबर पर था। जहां लगभग 430 एक्सट्रीम वेदर इवेंट्स में 80,000 से ज्यादा लोग मारे गए। मिनिस्ट्री ने कहा कि भारत नेशनल पॉलिसी ऑन डिजास्टर मैनेजमेंट के जरिए ऐसी घटनाओं के असर को देखता है। जिसके बाद इन घटनाओं को रोकने के तरीकों, तैयारी, रिस्पॉन्स, रिलीफ, रिहैबिलिटेशन और रिकंस्ट्रक्शन पर समय-समय पर नियम बनाए जाते हैं।
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others


















