Responsive Scrollable Menu

अजवाइन पानी का ये घोल, सर्दियों का सबसे हिट फॉर्मूला, दूर रहेंगी बीमारियां

Ajwain Pani ke Fayde : ठंड में शरीर को गर्म रखना, पाचन और मौसमी बीमारियों से बचना आसान नहीं होता हैं. ऐसे में रसोई में मौजूद कई घरेलू मसाले प्राकृतिक औषधि का काम करते हैं. इन्हीं में अजवाइन सबसे प्रभावी मानी जाती है. जब अजवाइन को गर्म पानी के साथ पिया जाता है, तो ये शरीर को अंदर से मजबूत बनाकर कई रोग दूर करती है.

Continue reading on the app

गोवा क्लब आग मामला- मालिकों का पासपोर्ट रद्द होगा:घटना वाले दिन फायरकर्मी आग बुझा रहे थे, आरोपी थाईलैंड की टिकट बुक करा रहे थे

गोवा नाइटक्लब आग मामले में विदेश मंत्रालय क्लब के मालिकों सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा के पासपोर्ट रद्द करेगी। गोवा सरकार की तरफ से विदेश मंत्रालय को लेटर भेजा गया है। उधर जांच एजेंसियों को हादसे से जुड़े नए सबूत मिले हैं। 6 दिसंबर की रात क्लब में आग लगने के बाद जब फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने का काम कर रही थी। तब लूथरा ब्रदर्स थाईलैंड की टिकट बुक करा रहे थे। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि लूथरा भाइयों ने 7 दिसंबर को सुबह 1:17 बजे ट्रैवल प्लेटफॉर्म पर लॉग इन किया था। दोनों ने सुबह 5:30 बजे दिल्ली से फुकेट के लिए इंडिगो फ्लाइट 6E 1073 में उड़ान भरी। मामला कोर्ट में, आरोपियों की दलील अब लौटना चाहते हैं उधर गोवा पुलिस के अलावा दिल्ली पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है। दरअसल क्लब से जुड़े मालिक, पार्टनर, मैनेजर और कुछ कर्मचारी दिल्ली के रहने वाले थे। एक केस दिल्ली में भी दर्ज किया गया है दिल्ली पुलिस ने रोहिणी कोर्ट को बताया है कि आरोपी भाई गौरव और सौरभ लूथरा गोवा क्लब हादसे के तुरंत बाद देश छोड़कर चले गए थे और गोवा की एक अदालत ने उनके खिलाफ पहले ही गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी कर दिया था। हालांकि, आरोपियों ने अपने वकील के माध्यम से कोर्ट को बताया कि भारत पहुंचने पर उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। उन्होंने तर्क दिया कि वे काम से संबंधित कारणों से थाईलैंड गए थे और अब लौटना चाहते हैं। क्लब के 4 मालिकों में से एक हिरासत में गोवा के बिर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब में 6 दिसंबर को आग लगने से 25 लोगों की मौत मामले में क्लब के 4 मालिकों में से एक को हिरासत में लिया गया है। आरोपी का नाम अजय गुप्ता है। वह दिल्ली का रहने वाला है। गोवा पुलिस ने बुधवार को उसे दिल्ली से ही हिरासत में लिया। गोवा पुलिस ने दिल्ली क्राइम ब्रांच ऑफिस में आरोपी से पूछताछ की। इसके बाद उसे साकेत कोर्ट में पेश किया गया।कोर्ट ने आरोपी को गोवा पुलिस की 36 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर सौंपा है। इस दौरान उसे उसे दवाएं लेने की अनुमति दी गई है। क्राइम ब्रांच ऑफिस में जाने के दौरान, आरोपी ने मास्क, टोपी और हुडी जैकेट से अपना चेहरा छिपा रखा था। आरोपी अजय ने मीडिया के सवालों पर कहा- मैं सिर्फ एक बिजनेस पार्टनर हूं। मुझे इससे ज्यादा कुछ नहीं पता। पुलिस ने दिल्ली के अस्पताल से अजय गुप्ता को पकड़ा गोवा पुलिस के मुताबिक, अजय गुप्ता की बिर्च बाय क्लब में बड़ी फाइनेंशियल साझेदारी है। उसने लूथरा ब्रदर्स के क्लब में काफी पैसा निवेश किया था। पुलिस ने गुप्ता के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया था। पुलिस टीम जब गुप्ता के दिल्ली स्थित घर पर पहुंची तो वह घर पर नहीं मिला। इसके बाद उसके खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया। बाद में उसकी लोकेशन दिल्ली के लाजपत नगर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ ब्रेन एंड स्पाइन अस्पताल में मिली। सूत्रों के अनुसार, गुप्ता हरियाणा नंबर प्लेट वाली इनोवा कार में ड्राइवर के साथ अस्पताल गया था। उसने रीढ़ की हड्डी से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं का हवाला देते हुए खुद को अस्पताल में भर्ती कराया था। मेडिकल जांच के बाद, उसे हिरासत में लिया गया। गुप्ता से गोवा में क्लब के मैनेजमेंट, ऑपरेशन संबंधी जिम्मेदारियों और फायर सेफ्टी नियमों के अनुपालन के बारे में पूछताछ होगी। क्लब के चीफ जनरल मैनेजर सहित अबतक 5 गिरफ्तार पुलिस ने अबतक 5 लोगों को नाइट क्लब अग्निकांड मामले में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में नाइट क्लब के चीफ जनरल मैनेजर राजीव मोदक, जनरल मैनेजर विवेक सिंह, बार मैनेजर राजीव सिंघानिया, गेट मैनेजर रियांशु ठाकुर और कर्मचारी भरत कोहली शामिल हैं। दूसरे क्लब पर बुलडोजर चलाया गया वहीं मंगलवार को कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने चेन के दूसरे क्लब पर बुलडोजर कार्रवाई की। गोवा के CM प्रमोद सावंत ने वागाटोर में सौरभ और गौरव लूथरा की रोमियो लेन बीच शैक को गिराने का आदेश दिया था। गोवा टूरिज्म के डिप्टी डायरेक्टर ने कहा कि हम बीच की तरफ से अतिक्रमण हटा देंगे। उन्होंने बताया कि गिराया जाने वाला कुल एरिया 198 स्क्वैयर मीटर है। सरकार ने चार सदस्यीय मजिस्ट्रियल जांच समिति बनाई गोवा सरकार ने सोमवार को इस हादसे की जांच के लिए चार सदस्यीय मजिस्ट्रियल जांच समिति बनाई है। गोवा सरकार ने नाइट क्लब, रेस्टोरेंट, बार और इवेंट वेन्यू के लिए नई एडवाइजरी जारी की है। इधर, जमीन के असली मालिक प्रदीप घाडी अमोनकर ने न्यूज एजेंसी PTI से कहा कि क्लब नमक के खेतों पर अवैध रूप से बनाया गया था। यह मामला 20 साल से कोर्ट में चल रहा है। ---------------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... धधकने लगा था नाइट क्लब, बेली डांसर थिरकती रही:जलने से ज्यादा मौतें दम घुटने से कैसे हुईं, ऐसी जगह फंसे तो क्या करें शनिवार रात गोवा के नाइट क्लब में ब्लास्ट हुआ और आग लग गई। हादसे में 25 लोग मरे और 6 घायल हुए। चौंकाने वाली बात ये है कि ज्यादातर मौतें जलने से नहीं, बल्कि दम घुटने के कारण हुई। आखिर क्लब में इतनी बड़ी आग कैसे लगी, लोग बाहर क्यों नहीं निकल पाए, जलने के बजाय दम घुटने से कैसे होती है मौत और ऐसे में क्या करें; जानेंगे भास्कर एक्सप्लेनर में...

Continue reading on the app

  Sports

‘रोहित भाई को बुरा लग गया क्या?’ यशस्वी जायसवाल ने ‘हिटमैन’ की डांट पर किया मजेदार खुलासा

यशस्वी जायसवाल ने ढाई साल पहले रोहित शर्मा की कप्तानी में ही टीम इंडिया में डेब्यू किया था. इसके बाद से ही दोनों ने काफी वक्त तक लगातार ओपनिंग भी की, जिसके चलते उनकी जोड़ी भी जम गई और दोनों के बीच बड़े-छोटे भाई वाला रिश्ता भी बन गया. Thu, 11 Dec 2025 00:21:00 +0530

  Videos
See all

Winter Session | Vande Mataram पर चर्चा के बीच Priyanka Chaturvedi का Rajya Sabha में तगड़ा भाषण #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-10T23:34:50+00:00

Sawal Public Ka Live : Vande Mataram पर AIMIM को ऐतराज Anand Rangnathan ने गजब धोया ! #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-11T00:02:09+00:00

Parliament Winter Session | भाषण के बीच विपक्ष के हंगामे पर जब बुरी तरह भड़क गए Amit Shah ! #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-11T00:11:58+00:00

Winter Session | Vande Mataram पर चर्चा के बीच Ramdas Athawale ने अपनी कविताओं से फिर सबको हंसाया #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-10T23:47:51+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers