Kia Seltos 2026 भारत में लॉन्च, जानें डिजाइन, फीचर्स और कीमत की पूरी डिटेल
Kia Seltos 2026: Kia इंडिया ने अपनी पॉपुलर मिड-साइज SUV की दूसरी पीढ़ी, नई Kia Seltos 2026 को लॉन्च कर दिया है, जो भारत से एक और ग्लोबल प्रीमियर है। कंपनी नई Seltos की बुकिंग 11 दिसंबर की आधी रात से शुरू करेगी, जिसके लिए शुरुआती कीमत 25,000 रुपये है।
Indigo crisis : न्यू ईयर ट्रैवल पर इंडिगो संकट का साया, अपना ट्रैवल प्लान बदल रहे हैं लोग
Indigo crisis : इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स के मुताबिक इंडिगो संकट के बाद अब तक 40 फीसदी से ज्यादा कैसिलेशन देखने को मिला है। खासकर उन लोगो की तरफ से जिन्होने नए साल का टूर पैकेज बुक किया था। दिल्ली एनसीआर से 4-5 घंटे की दूरी पर जिम कॉर्बेट,नैनीताल, रणथंभौर, .मुम्बई से लोनावला,अंजता- एलोरा, बंगलुरु से कुर्ग और चेन्नई से पॉडिचेरी जैसे लोकेशन लोगों को पसंद आ रहे हैं


Moneycontrol



















