कबीर सिंह के गाने बेखयाली पर विवाद:अमाल मलिक के दावे पर भड़के सचेत-परंपरा, बोले- ये हमारा गाना, आपको शर्म आनी चाहिए, माफी मांगे
म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक अपने एक दावे को लेकर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। अमाल ने अपने एक इंटरव्यू में 'कबीर सिंह' के सुपरहिट गाना बेखयाली को लेकर दावा किया था कि ये गाना उन्होंने बनाया था, जिसे चुरा लिया गया। अब इस गाने के बनाने वाली म्यूजिक कंपोजर जोड़ी सचेत और परंपरा ने पूरी कंट्रोवर्सी पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने अमाल मलिक को फटकार लगाते हुए माफी की मांग की है। साथ ही, कोर्ट में जाने की भी बात कही है। सचेत और परंपरा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो जारी किया है। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा- ‘चेतावनी...यह वीडियो 10 सेकंड का भी हो सकता था और सभी अफवाहों को झूठा साबित कर सकता था, लेकिन हमारे मेंटल पीस के लिए कुछ लोगों को बेनकाब करना बहुत जरूरी था। अमाल मलिक तुम्हें शर्म आनी चाहिए।’ 7 मिनट 17 सेकंड के इस वीडियो में परंपरा कहती हैं- 'ये वीडियो मिस्टर अमाल मलिक से जुड़ा हुआ है। कभी लगा नहीं था कि हमें ये सारी चीजें साबित करनी पड़ेगी। यहां बात बेखयाली के बारे में हो रही है। कुछ टाइम पहले मिस्टर अमाल मलिक ने क्लेम किया कि इस गाने को उन्होंने बनाया है। या फिर वो ये क्लेम कर रहे हैं कि डायरेक्टर ने आकर उनको बोला कि तुम्हारा गाना तो कॉपी हो गया। ये पूरी तरह से झूठ है। हमारे पास अमाल मलिक की पूरी चैट है। हमारे पास कबीर सिंह की पूरी टीम के साथ चैट है। क्योंकि जब हमने जब ये गाना क्रिएट किया था, तब पूरी कबीर सिंह टीम वहां मौजूद थी। ये पूरी तरह से सचेत-परंपरा का बनाया हुआ गाना है।' वीडियो में सचेत आगे कहते हैं- 'एक और चीज जो वो दावा करते हैं कि जो फेवरेट हो जाते हैं किसी लेबल के साथ मिलकर। हम कभी भी टी-सीरीज पार्ट नहीं थे। कबीर सिंह के वक्त हम उनसे जुड़े। वो 2015 से टी-सीरीज का हिस्सा हैं। हम दोनों आउटसाइडर्स हैं। हमें कोई क्यों फेवर करेगा? या हम छोटे टाउन से आए हैं, उनका गाना हमें कोई क्यों सुनाएगा और हम ऐसे गाना बनाएंगे। अमाल मलिक आप सच में सीरियस हैं?' फिर दोनों ने अमाल से वाट्सएप पर हुई बातचीत को दिखाते हुए कहा- 'अगर मान लेते हैं कि हमने आपका गाना चुराया तो आप हमें बधाई क्यों दे रहे थे? हमारे पास आपका नंबर भी नहीं था। आपने मुझे कॉल और टेक्स्ट किया था और पूछा कि आपका गाना कब आ रहा है। आपने हमसे कहा कि तुम दोनों कमाल लगा रहे हो इस गाने में। साथ ही आपने हमसे टैग और लिंक शेयर करने के लिए मांगा। अब आप दावा कर रहे हैं कि हमने आपका गाना चुराया है। सॉरी की हमें इतना नीचे गिरना पड़ा रहा है और सारी चीजों को ऐसे बताना पड़ा रहा है।' अपने वीडियो में दोनों अमाल से कहते हैं कि अगर आपके पास सबूत है तो साबित कीजिए कि ये आपका गाना है। सचेत कहते हैं- 'हम आपसे रिक्वेस्ट करते हैं कि आप सबूत और जवाब के साथ सामने आए। हमें आपका सॉरी भी चाहिए। हमें बदनाम करने के लिए आप सोशल मीडिया में गए हैं। हम कोर्ट में जाएंगे और आपके ये सारी बातें बता रहे हैं। आई एम सॉरी अमाल की आप ये कर रहे हैं। हम आपसे पब्लिक में माफी चाहते हैं।' बता दें कि संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म कबीर सिंह 2019 में रिलीज हुई थी। संदीप की फिल्म और गाने दोनों को ही ऑडियंस ने खूब प्यार दिया। इस फिल्म के लिए सचेत-परंपरा ने दो गाने बनाए थे। वहीं, फिल्म में अमाल मलिक का भी एक था।
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने क्यों ठुकरा दिया वीर सावरकर पुरस्कार ? बोले - ‘बिना पूछे कैसे दे दिया, मुझे तो....'
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने क्यों ठुकरा दिया वीर सावरकर पुरस्कार ? बोले - ‘बिना पूछे कैसे दे दिया, मुझे तो....'
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
Samacharnama


















